बेंच खाया बी एस एन एल, सत्ता चलाने के लिए .!






भारत संचार निगम लिमिटेड घाटे में .....

कर्मचारियों को बोनस नहीं

- अरविन्द सीसोदिया

भारत संचार निगम लिमिटेड एक कमाऊ उपक्रम था, नवरत्न कंपनियों में आता था ! मगर गत ५-६ वर्षों से देश के लिए महत्वपूर्ण यह मंत्रालय और यह सार्वजानिक उपक्रम तमिलनाडू के डीएमके के खाते में है...! इस निगम को घाटे में देने और प्राईवेट कंपनियों को फायदा पहुचने का कारोवार बड़ी बेशर्मी से चल रहा है..! डीएमके का मतलव तमालनाडू के मुख्यमंत्री करुणानिधि है.., ए. राजा भले ही दिखावटी सचार मंत्रीं हों , असल में इस निगम की लूटपाट मुख्यमंत्री करुणानिधि कर रहे हैं और यह सब यू पी ए की केंद्र सरकार को समर्थन देने के बदले हो रहा है | प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की सहमती से हो रहा है..! सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में इस निगम से जुड़े टू- जी स्पेक्ट्रम आबंटन के घोटाले की सुनवाई करते हुए कहा केंद्र सरकार को सीएजी की रिपोर्ट में १.४ लाख करोड़ रूपये के संभावित नुकसान के अनुमान का जवाब देना चाहिए ..! इस मामले की अगली सुनवाई १५ नवम्बर २०१० को है ..! यह गड़बड़ इसलिए प्रमाणित है कि २ जी स्पेक्ट्रम आवंटन में सफल दो कंपनियों यूनिटेक वायरलेश सर्विसेज और स्वान टेलीकाम ने लायसेंस मिलाने के कुछ ही दिनों में छः गुने दामों में अपने लायसेंस बेंच दिए थे ...!!! जब कि इस तरह की दो दर्जन नई मोवाईल कंपनियों को लायसेंस दिए गए थे ....!! ये लायसेंस बाजार दर से बहुत कम दाम में दिए गए...! सामान्य बोली प्रक्रिया भी नहीं अपनाई गई...! केन्द्रीय फोधी मंत्रालय की राय थी की बोली प्रक्रिया को मंत्री मंडलीय समिति की बैठक में रखा जाये जिसे भी नजर अंदाज कर दिया गया ..! ये बातें प्रधानमंत्री को पता नहीं हों येशा हो नहीं सकता !

बात सिर्फ इस महान घोटाले तक सीमीत हो ऐशा नहीं है..., लगातार इस निगम को हानी में पहुचाते हुए ..., प्राईवेट कंम्पनियों को केसे फायदा हो .., यह षड्यंत्र राज्यों और दूरसंचार जिलों में तक चल रहा है.., बेखौफ चल रहा है...!! भारत संचार निगम की और से २००० की जनसंख्या को २००८ तक कवर करना था..! मगर जान बूझ कर इसे अभी तक कवर नहीं किया !! जब तक प्राईवेट कंपनियां पेर नहीं जमा लेती तब तक.., भारत संचार निगम आगे नहीं सरकता..., इस निगम के कर्मचारीयों ने निगन हित में कई बार ज्ञापन , प्रदर्शन किये मगर कान पर जून तक नहीं रेंगती !! इस निगम के कर्मचारियों को दीपावली पर बोनस मिलता था ..., इस साल घाटे में कंपनी बता कर बोनस भी नही दिया..!! प्रधानमंत्री और संचार मंत्री दोषी हैं.., भुगतना पड रहा है.., कर्मचारी को..!! असली दीवाली तो मंत्री जी की मन रही है और कट रहा है कर्मचारी...!! देश के साथ ये बदनीयत साजिशें कब बंद होंगी ...!! माल जनता का और उड़ायें कुछ बेईमान....!!


2 NOV, 2010, 01.33PM IST,PTI
Sack IT minister Raja, demands BJP 
CHENNAI: The BJP's state unit today demanded the sacking of Union IT and Telecom Minister A Raja for his alleged role in the 2G spectrum allocation scam, saying he had been clearly indicted by many agencies. 'Raja, in the first place, should not have been inducted in the Central cabinet at all, but it was done under certain complusions. He has been clearly indicted (by agencies such as Comptroller and Auditor General of India),' BJP's state unit president, Pon.Radhakrishnan said here today.
Any other minister whose name could have cropped up in a scam of such proportions would have faced severe action, he told reporters here. 'Raja has to be sacked and he must face legal action,' he demanded.
He described the Congress-led UPA government at the Centre as 'being run like an agency,' and Prime Minister Manmohan Singh as 'powerless' (in connection with the Raja episode).
       To a question on next year's Assembly elections and whether his party would forge an alliance, Radhakrishnan said the primary objective was to throw the ruling DMK out of power, for which all parties must unite. He however did not speak of any alliance.
     He said his party would undertake a 'Thamarai Yatirai' (Lotus Yatra) across Tamil Nadu, starting November 19, which would tour all districts and highlight various issues, including farmers' problems. On the kidnap and murder of two children by their former car driver at Coimbatore recently, he said it was a ''big shame' to Tamil Nadu. Special laws must be enacted to punish culrpits in designated fast track courts, he said.

टिप्पणियाँ

  1. माल जनता का और उड़ायें कुछ बेईमान....!!
    कुछ ही क्यों उड़ायें, सब को मिलना चाहिये... बीएसएनएल के कर्मचारियों के काम का ढर्रा अभी भी वैसा ही है. सुधारेंगे नहीं तो दिक्कत होगी...वर्ड वेरीफिकेशन हटायें..

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

इन्हे भी पढे़....

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

Veer Bal Diwas वीर बाल दिवस और बलिदानी सप्ताह

जन गण मन : राजस्थान का जिक्र तक नहीं

अटलजी का सपना साकार करते मोदीजी, भजनलालजी और मोहन यादव जी

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

खींची राजवंश : गागरोण दुर्ग

इंडी गठबन्धन तीन टुकड़ों में बंटेगा - अरविन्द सिसोदिया

स्वामी विवेकानंद और राष्ट्रवाद Swami Vivekananda and Nationalism