सोनिया जी की कृपा से : मायके वाले क्वात्रोची का मुक़दमा बंद ..!!

- अरविन्द सिसोदिया कांग्रेस ने जिस बेसर्मी से बोफोर्स घोटाला के मुख्य अभियुक्त ओतावियो क्वात्रोकी (Ottavio Quattrocchi) को बचाया उसने आज तक की सभी नैतिकताओं को तिलांजलि दे दी है ..! यदि अपराधी सोनिया गांधी के देश का नहीं होता तो क्या बच पाता..? उसे बचानें में कांग्रेस की सर्कार आते ही , सबूतों के ढेर पर बैठी सीबीआई ने पलटनें में देरी भी नहीं लगी..! रीड विहीन इसा तंत्र ने अपने आपको सत्ता का गुलाम अप्रोख्स से घोस्ट कर दिया प्रतीत होता है ..! इसा लिए अदालत के इस फैसले के विरुद्ध बड़ी अदालत में अपील की जानीं चाहिए ..! फोटो लिंक http://www.rambhai.com/tag/ottavio+ quattrocchi ----- नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने ४ मार्च २०११ को सीबीआई को बोफोर्स घोटाला मामले में इटली के कारोबारी ओत्तावियो क्वात्रोची का केस बंद करने की मंजूरी दे दी है। सीबीआई ने क्वात्रोची के खिलाफ मामला वापस लेने की याचिका दायर की थी, जिस पर कोर्ट ने केस बंद करने का फैसला सुनाया है।क्वात्रोची दो दशक से ज्यादा पुराने इस मामले ...