संदेश

जनवरी, 2012 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जय हो भ्रस्टाचार की : नियम तोड़कर ओएसडी को दिए आठ प्लॉट

चित्र
  जय हो भ्रस्टाचार की : भास्कर न्यूज.कोटा http://digitalimages.bhaskar.com पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया के तत्कालीन ओएसडी को रीको ने जमकर ऑब्लाइज किया। सरकारी सेवा में रहते हुए न केवल ओएसडी ने खुद के नाम रियायती दर पर आठ भूखंड आवंटित करवाए बल्कि पार्टनर्स के नाम भी जमीन आवंटित करवा ली। ये सभी भूखंड आवंटित तो अलग-अलग समय में हुए लेकिन रीको ने इतनी मेहरबानी दिखाई कि सारे भूखंड एक ही लाइन में आवंटित किए। इस प्रक्रिया से तत्कालीन ओएसडी राजेंद्र सिंह ने एक ही जगह खुद के नाम करीब 16 हजार वर्गमीटर जमीन इकट्ठी कर ली। सूचना के अधिकार के तहत मिली जानकारी में यह खुलासा हुआ है। पीडब्ल्यूडी में एईएन राजेंद्र सिंह को पूर्व मंत्री ने ओएसडी बनाया था। सिंह ने अपने रसूखात का उपयोग करते हुए कोटा में नंाता के समीप पर्यावरण औद्योगिक क्षेत्र में रीको से आठ भूखंड खुद के नाम आवंटित करवाए। नियम है कि सरकारी सेवा में रहते हुए कोई खुद के नाम से व्यावसायिक गतिविधियां शुरू नहीं कर सकता जबकि सिंह ने वर्ष 2006 से 2010 के बीच कुल आठ भूखंड रियायती दर पर खरीदे। इसमें से ४ भूखंड उन्होंने मौजूदा सरकार के कार्य...

गांधी और गोडसे

चित्र
- अरविन्द सिसोदिया  महात्मा गांधी की हत्या को कभी भी सही नही ठहराया जा सकता , मगर गोडसे को भी कभी गद्दार नहीं कहा जा सकता , क्यों की वह भी सच्चा राष्ट्भाक्त था ...देश के विभाजन से पूरा हिन्दू समाज और राष्ट्रभक्त समुदाय स्तब्ध था दुखी था . जिन्ना की विजय और बयान जले पर नमक झिडकते थे , गांधी जी ने अनशन  कर पाकिस्तान को करोड़ों रूपये दिलवाए , वे शीघ्र ही पाकिस्तान यात्रा पर जाने वाले थे, उनकी सहायक पाकिस्तान में कार्यक्रम यात्रा मार्ग आदी पूरा कर चुकीं थी , देश को दर था की वे पाकिस्तान यात्रा के दौरान कही कश्मीर ही पाकिस्तान को न दे आयें ..!!!! नाथूराम गोडसे एक पत्रकार थे , अख़बार के संपादक थे , कोइ गैर जिम्मेवार व्यक्ती नहीं थे ... उन परिथितियों में  जो भी हुआ राष्ट्रहित के लिए ही किया गया इसमें संदेह नहीं है ... महात्मा गांधी की पुण्यतिथी पर यह बातें सामने आनी चाहियें थीं ....नाथूराम गोडसे के उन बयानों और बहसों को भी सामने आना चाहिए जिन्हें बैन किया हुआ है ...और यूँ तो आज देश गांधी जी कई जिदों के कारण कई कष्टों को भोग रहा है मगर उनके महान योगदान को भी नमन किया ही जा...

Shree Ram Setu : 9,00,000 years old

चित्र
Jai Shree Ram Setu (48 kms long, 3 kms wide & 22 feets deep) ======================================== The exact date of Lord Ram's birth according to Valmiki Ramayan & Mordern Science. Lord Rama incarnated in Tretayuga which lasted for 4,32,000 x 3 years. Later came Dwapyuga which was 4,32,000 x 2 years Kaliyuga is 4,32,000 years & we already passed 5100 after lord Krishna Disappeared. Total of Dwapar is 8,64,000 + kaliyuga 5100 + 25,000 treta years when lord Rama took SwadhamGaman" means going to own Dham i.e. eternal place Vaikuntha.So approximately Lord Rama left 8,94,100 years back according to Valmiki Ramayan & about the Ram Setu project which was stopped in the year 2008 after the court got evidence about this setu which is Authentic. NASA first claimed it is 17,00,500 years old only because they had their greedy eyes on many usefull things found on the bridge (antibiotic, alge for space travellers, Munga stones etc) so claimed the wrong dates ...

गीता राष्‍ट्रीय धर्मशास्‍त्र घोषित हो : इलाहाबाद उच्च न्यायालय

चित्र
गीता राष्‍ट्रीय धर्मशास्‍त्र घोषित हो - हाईकोर्ट 11 सितंबर 2007 वार्ता | http://hindi.in.com/latest-news इलाहाबाद। इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने अपने फैसले में कहा है कि भारतीय संविधान के अनुच्छेद 51 ए (बी) व (एफ) के तहत राष्ट्रीय ध्वज, राष्ट्रगान, राष्ट्रीय पक्षी और राष्ट्रपुष्प की तरह भगवद्गीता को भी राष्ट्रीय धर्म शास्त्र घोषित किया जाए। न्यायालय ने कहा है कि चूंकि देश की आजादी के आन्दोलन की प्रेरणा स्रोत रही गीता भारतीय जीवन पद्धति का आईना है, इसलिए देश के हर नागरिक का कर्तव्य है कि वह इसके आदर्शों पर अमल करके इस राष्ट्रीय धरोहर की रक्षा करे। न्यायालय ने कहा कि गीता के उपदेश मन के आंतरिक और बाह्य सत्य को उजागर करते हैं और यह किसी खास सम्प्रदाय की नहीं, बल्कि यह सभी सम्प्रदायों की गाइडिंग फोर्स है। यह आदेश न्यायमूर्ति एस. एन. श्रीवास्तव ने वाराणसी के श्यामल राजन मुखर्जी की याचिका पर हाल में दिया है। न्यायालय ने भगवत गीता के श्लोकों और इसके बारे में विद्वानों के विचारों का उद्धरण देते हुए कहा है कि धर्म भगवद्गीता की आत्मा है, जिसे भक्ति योग, कर्मयोग व ज्ञान योग के जरिए प्राप्त किय...

गीता भारतीय दर्शन : मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय

चित्र
गीता धार्मिक पुस्तक नहीं – उच्च न्यायालय January 28, 2012 जबलपुर। मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने कहा है कि गीता कोई धार्मिक पुस्तक नहीं बल्कि भारतीय दर्शन पर आधारित ग्रंथ है। कोर्ट ने कहा कि इसलिए स्कूलों में इसको पढ़ाए जाने पर रोक नहीं लगाई जा सकती।  मध्य प्रदेश के स्कूली पाठ्यक्रम में गीता-सार को शामिल किए जाने के विरोध में दायर जनहित याचिका को जस्टिस अजित सिंह और जस्टिस संजय यादव की बेंच खारिज कर दिया। बेंच ने कहा कि ‘गीता’ में दर्शन है न कि धार्मिक सीख। कैथलिक बिशप काउंसिल के प्रवक्ता आनंद मुत्तंगल ने याचिका में कहा था कि यह फैसला अनुच्छेद 28 (1) का उल्लंघन है। हाई कोर्ट ने कहा कि धार्मिक पुस्तक की जगह स्कूलों में सभी धर्मों का सारांश पढ़ाया जाना चाहिए। कोर्ट ने कहा कि अनुच्छेद 28 (1) नैतिक शिक्षा, सांप्रदायिक सिद्धांतों और सामाजिक एकता बनाए रखने वाले किसी प्रशिक्षण पर पाबंदी नहीं लगाता, जो नागरिकता व राज्य के विकास का जरूरी हिस्सा हैं। हाईकोर्ट ने अरुणा रॉय विरूद्ध केन्द्र सरकार के मामले में सुप्रीम कोर्ट के एक आदेश का भी उल्लेख किया। उसमें कहा गया है कि ‘ संविधान के अनुच्छेद 28 ...

वसंत पंचमी : विद्या की देवी सरस्वती की पूजा

चित्र
**** " वसंत पंचमी एक भारतीय त्योहार : विद्या की देवी सरस्वती की पूजा की जाती है " **** -हेमा निरजेश वर्मा वसंत पंचमी एक भारतीय त्योहार है, इस दिन विद्या की देवी सरस्वती की पूजा की जाती है। यह पूजा पूर्वी भारत में बड़े उल्लास से मनायी जाती है। इस दिन स्त्रियाँ पीले वस्त्र धारण करती हैं। प्राचीन भारत में पूरे साल को जिन छह मौसमों में बाँटा जाता था उनमें वसंत लोगों का सबसे मनचाहा मौसम था।जब फूलों पर बहार आ जाती, खेतों मे सरसों का सोना चमकने लगता, जौ और गेहूँ की बालियाँ खिलने लगतीं, आमों के पेड़ों पर बौर आ जाता और हर तरफ़ रंग-बिरंगी तितलियाँ मँडराने लगतीं। वसंत ऋतु का स्वागत करने के लिए माघ महीने के पाँचवे दिन एक बड़ा जश्न मनाया जाता था जिसमें विष्णु और कामदेव की पूजा होती, यह वसंत पंचमी का त्यौहार कहलाता था। शास्त्रों में बसंत पंचमी को ऋषि पंचमी से उल्लेखित किया गया है, तो पुराणों-शास्त्रों तथा अनेक काव्यग्रंथों में भी अलग-अलग ढंग से इसका चित्रण मिलता है। बसन्त पंचमी कथा सृष्टि के प्रारंभिक काल में भगवान विष्णु की आज्ञा से ब्रह्मा ने जीवों, खासतौर पर मनुष्य योनि की रचना की। अप...

हिंदुओं के कानून ही बदलती है सरकारः सुप्रीम कोर्ट

चित्र
http://navbharattimes.indiatimes.com   हिंदुओं के कानून ही बदलती है सरकारः सुप्रीम कोर्ट 10 Feb 2011 नई दिल्ली ।। सुप्रीम कोर्ट ने अल्पसंख्यक समुदायों के पर्सनल लॉज में बदलाव न करने को लेकर सरकार की खिंचाई करते हुए कहा है कि सरकार सिर्फ हिंदुओं से जुड़े कानूनों में ही बदलाव करती है। इससे सरकार की धर्मनिरपेक्षता पर भी सवाल उठते हैं।  अदालत ने मंगलवार को कहा कि पर्सनल लॉज में सुधार की सरकार की कोशिशें हिंदू समुदाय से आगे नहीं बढ़तीं। अदालत ने कहा कि हिंदू समुदाय परंपरागत कानूनों में सरकार की तरफ से होने वाली इन कोशिशों को लेकर सहिष्णु रहा है। लेकिन, इस मामले में धर्मनिरपेक्ष नजरिए की कमी दिखती है। ऐसा सुधार दूसरे धार्मिक समुदायों से जुड़े कानूनों में नहीं किया जा रहा। जस्टिस दलवीर भंडारी और जस्टिस एक.के. गांगुली ने राष्ट्रीय महिला आयोग की एक याचिका पर सुनवाई के दौरान ये बातें कहीं। याचिका में कहा गया था कि विवाह की उम्र को लेकर अलग-अलग कानूनों से काफी उलझन है। इसलिए याचिका में शादी की न्यूनतम उम्र पर एक समान कानून की जरूरत बताई गई थी।  -------------- Friday, Februar...

जब ज़ीरो दिया मेरे भारत ने, दुनिया को तब गिनती आयी

चित्र
-------------- गाना / Title: जब ज़ीरो दिया ... है प्रीत जहाँ की रीत सदा - jab ziiro diyaa ... hai priit jahaa.N kii riit sadaa चित्रपट / Film: Poorab Aur Paschim संगीतकार / Music Director:  कल्याणजी - आनंदजी-(Kalyanji-Anandji) गीतकार / Lyricist:  इन्दीवर-(Indeevar) गायक / Singer(s):  Mahendra Kapoor -----------  जब ज़ीरो दिया मेरे भारत ने भारत ने मेरे भारत ने दुनिया को तब गिनती आयी तारों की भाषा भारत ने दुनिया को पहले सिखलायी देता ना दशमलव भारत तो यूँ चाँद पे जाना मुश्किल था धरती और चाँद की दूरी का अंदाज़ लगाना मुश्किल था सभ्यता जहाँ पहले आयी पहले जनमी है जहाँ पे कला अपना भारत जो भारत है जिसके पीछे संसार चला संसार चला और आगे बढ़ा ज्यूँ आगे बढ़ा, बढ़ता ही गया भगवान करे ये और बढ़े बढ़ता ही रहे और फूले\-फले मदनपुरी: चुप क्यों हो गये? और सुनाओ है प्रीत जहाँ की रीत सदा मैं गीत वहाँ के गाता हूँ भारत का रहने वाला हूँ भारत की बात सुनाता हूँ काले\-गोरे का भेद नहीं हर दिल से हमारा नाता है कुछ और न आता हो हमको हमें प्यार निभाना आता है जिसे...

मेरे देश की धरती,सोना उगले उगले हीरे मोती ......

चित्र
गाना / Title: मेरे देश की धरती, सोना उगले उगले हीरे मोती - mere desh kii dharatii, sonaa ugale ugale hiire motii चित्रपट / Film: Upkaarसंगीतकार / Music Director:  कल्याणजी - आनंदजी-(Kalyanji-Anandji) गीतकार / Lyricist:  इन्दीवर-(Indeevar) गायक / Singer(s):  Mahendra Kapoor  ,   chorus ---- मेरे देश की धरती सोना उगले, उगले हीरे मोती मेरे देश की धरती ... बैलों के गले में जब घुंघरू जीवन का राग सुनाते हैं ग़म कोस दूर हो जाता है खुशियों के कंवल मुस्काते हैं सुनके रहट की आवाज़ें यूँ लगे कहीं शहनाई बजे आते ही मस्त बहारों के दुल्हन की तरह हर खेत सजे, मेरे देश ... जब चलते हैं इस धरती पे हल ममता अंगड़ाइयाँ लेती है क्यूँ ना पूजे इस माटी को जो जीवन का सुख देती है इस धरती पे जिसने जनम लिया, उसने ही पाया प्यार तेरा यहाँ अपना पराया कोई नहीं है सब पे है माँ उपकार तेरा, मेरे देश ... ये बाग़ है गौतम नानक का खिलते हैं चमन के फूल यहाँ गांधी, सुभाष, टैगोर, तिलक, ऐसे हैं अमन के फूल यहाँ रंग हरा हरी सिंह नलवे से रंग लाल है लाल बहादुर से रंग बना बसंती भगत सिंह र...

वह ख़ून कहो किस मतलब का, जिसमें उबाल का नाम नहीं - विमल सोनी

चित्र
विमल सोनी वह ख़ून कहो किस मतलब का, जिसमें उबाल का नाम नहीं वह ख़ून कहो किस मतलब का, आ सके देश के काम नहीं वह ख़ून कहो किस मतलब का, जिसमें जीवन न रवानी है जो परवश में होकर बहता है, वह ख़ून नहीं है पानी है उस दिन लोगों ने सही सही, खूँ की कीमत पहचानी थी जिस दिन सुभाष ने बर्मा में, मांगी उनसे कुर्बानी थी बोले स्वतंत्रता की खातिर, बलिदान तुमहे करना होगा बहुत जी चुके हो जग में, लेकिन आगे मरना होगा आजादी के चरणों में जो, जयमाल चढाई जाएगी वह सुनो तुम्हारे शीशों के, फूलों से गूंथी जाएगी आज़ादी का संग्राम कहीं, पैसे पर खेला जाता है? ये शीश कटाने का सौदा, नंगे सर झेला जाता है आज़ादी का इतिहास कहीं, काली स्याही लिख पाती है? इसको पाने को वीरों ने, खून की नदी बहाई जाती है यह कहते कहते वक्ता की, आंखों में खून उतर आया मुख रक्त वर्ण हो दमक उठा, चमकी उनकी रक्तिम काया आजानु बाहु ऊंचा करके, वे बोले रक्त मुझे देना इसके बदले में भारत की, आज़ादी तुम मुझसे लेना हो गई सभा में उथल पुथल, सीने में दिल न समाते थे स्वर इंकलाब के नारों के, कोसों तक झाए जाते थे हम देंगे देंगे ख़ून, स्वर बस यही...

राष्ट्रवाद के लिए; राष्ट्रपति का निर्वाचन जनता करे

चित्र
राष्ट्रवाद के लिए; राष्ट्रपति का निर्वाचन जनता करे अरविन्द सीसौदिया हमारी स्वतंत्रता के लिये राष्ट्रपति पद का कितना महत्व है, यह समझने के लिए हमें 25 जून 1975 की रात्रि 11 बजकर 45 मिनिट पर, तत्कालीन राष्ट्रपति फखरूद्दीन अली अहमद द्वारा तत्कालीन प्रधानमंत्री श्रीमति इन्दिरा गांधी के कहने पर, लगाये गये आपातकाल को समझना होगा। जिसमें राष्ट्रपति ने संविधान के अनुच्छेद 352 के अन्तर्गत आंतरिक आपातकाल लगा दिया था। जेलों में डाले गये निर्दोषों को न्यायालय मुक्त न कर पाये, इसलिये कि ‘मीसा’ कानून को न्यायालय के क्षैत्राधिकार से बाहर कर दिया गया था। लोगों की जबरिया नसबंदी कर दी गई थी, जबरिया मकान तोड़ दिये गये थे। कोई भी अखबार सरकार के खिलाफ लिख नहीं सकता था, विपक्ष नाम की कोई चीज नहीं रहने दी गई थी। व्यक्तिगत स्वतंत्रता समाप्त हो गई थी। सोचने समझने वाली बात यह है कि ऐसा क्यों हुआ! राष्ट्रपति ने बिना जनता की परवाह किये आपातकाल क्यों लगा दिया! इसके दो कारण थे, पहला कारण तो राष्ट्रपति जनता के द्वारा चुना नहीं जाता जो वह जनता के प्रति जवाबदेह होता........, क्योंकि उसको चुनने वाला निर्वाचक मण्...

हम लाये हैं तूफ़ान से कश्ती निकाल के

चित्र
- अरविन्द सिसोदिया  देश ने जो आजादी पाई है, वह बहुत बड़ी कीमत शहादतों के रूप में अदा करके पाई है ..विभाजन के दर्द के बीच पाई है ...अब इसे फिरसे गुलाम बनाने की कोशिशें हो रहीं हैं ...हमें  अपनी आजादी हर हाल में बचा कर रखनी है..इसके लिए चाहे जितनी बड़ी कुर्बानी ही क्यों न देनी पड़े... ---- गाना / Title: हम लाये हैं तूफ़ान से कश्ती निकाल के -  ham laaye hai.n tuufaan se kashtii nikaal ke चित्रपट / Film: Jaagriti/संगीतकार / Music Director:  हेमंत-(Hemant) गीतकार / Lyricist:  प्रदीप-(Pradeep) / गायक / Singer(s):  Rafi  ---- पासे सभी उलट गए दुश्मन की चाल के  अक्षर सभी पलट गए भारत के भाल के  मंज़िल पे आया मुल्क हर बला को टाल के  सदियों के बाद फिर उड़े बादल गुलाल के  -- हम लाए हैं तूफ़ान से कश्ती निकाल के  इस देश को रखना मेरे बच्चों सम्भाल के  तुम ही भविष्य हो मेरे भारत विशाल के  इस देश को रखना मेरे बच्चों सम्भाल के  --- १) देखो कहीं बरबाद ना होए ये बगीचा  इसको हृदय के खून से बापू ने है सीं...

दो तस्वीरें है हिंदुस्तान की.: ये देश है वीर जवानों का : Top 5 Corruption Scams in India.

चित्र
दो तस्वीरें है हिंदुस्तान की...... ------ गाना / Title: ये देश है वीर जवानों का - ye desh hai viir javaano.n kaa चित्रपट / Film: Naya Daur संगीतकार / Music Director:  ओ. पी. नय्यर-(O P Nayyar)  गीतकार / Lyricist:  साहिर-(Sahir)  गायक / Singer(s):  Rafi  ---------- ये देश है वीर जवानों का, अलबेलों का मस्तानों का ओ ... ओ ... अति वीरों की ये देश है वीर जवानों का  अलबेलों का मस्तानों का इस देश का यारों ... होय!!  इस देश का यारों क्या कहना  ये देश है दुनिया का गहना -- ओ... ओ... यहाँ चौड़ी छाती वीरों की यहाँ भोली शक्लें हीरों की यहाँ गाते हैं राँझे ... होय!! यहाँ गाते हैं राँझे मस्ती में मस्ती में झूमें बस्ती में -- ओ... ओ... पेड़ों में बहारें झूलों की राहों में कतारें फूलों की यहाँ हँसता है सावन ... होय!! यहाँ हँसता है सावन बालों में खिलती हैं कलियाँ गालों में -- ओ... ओ... कहीं दंगल शोख जवानों के कहीं कर्तब तीर कमानों के यहाँ नित नित मेले ... होय!! यहाँ नित नित मेले सजते हैं नित ढोल और ताशे बजते हैं -- ओ......

गाय का दूध पिएं, हृदय रोग भगाएं

चित्र
गाय के दूध को हरे शस्त्रों के सबसे उत्तम बताया है , यह अब साइंस भी साबित कर रही है , गाय के दुश में जहाँ वसा कम होती है वहीं वह मानव शरीर  को नुक्सान भी वहीं पहुचता .... ------------ http://zeenews.india.com गाय का दूध पिएं, हृदय रोग भगाएं Tuesday, January 24, 2012, पालमपुर: सेहत के लिहाज से गाय का दूध फायदेमंद तो है ही, अब एक वैज्ञानिक ने दावा किया है कि हिमाचल प्रदेश में पली-बढ़ी गाय के दूध में पाया जाने वाला प्रोटीन हृदय की बीमारी, मधुमेह से लड़ने में कारगर और मानसिक विकास में सहायक होता है। चौधरी सरवन कुमार हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय में पशुचिकित्सा सूक्ष्मजैविकी विभाग के शोधार्थियों ने बताया, ‘पहाड़ी’ गाय की नस्ल की दूध में ए-2 बीटा प्रोटीन ज्यादा मात्रा में पाया जाता है और यह सेहत के लिए काफी अच्छा है।’ उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा 43 पहाड़ी गायों पर किए जा रहे अध्ययन में यह बात सामने आई है। लगभग 97 फीसदी मामलों में यह पाया गया कि इन गायों के दूध में ए-2 बीटा प्रोटीन मिलता है जो हृदय की बीमारी, मधुमेह और मानसिक रोग के खिलाफ सुरक्षा देने में महत्वपूर्ण भूमि...

देश गुलाम क्यों बनता है ? : २६ जनवरी गणतंत्र दिवस : अंग्रेज लोर्ड मैकाले के सपने

चित्र
- अरविन्द सिसोदिया                २६ जनवरी गणतंत्र दिवस को मानाने जा रहे हैं , यह दिवस संविधान सभा द्वारा बनाये लोकतान्त्रिक ढांचे और प्रशासन व्यवस्था को लागू करने के दिवस के रूप में मनाया जाता है , हमारा संविधान इसी दिन से लागू हुआ था । आज हमारे सामने इस व्यवस्था की विफलता और कमजोरियां  इस तरह से है कि इअतली में जन्मी सोनिया गांधी का विदेशी होते हुए भी लोकसभा में प्रवेश हो गया और अंगेजी अभी तक भातीय भाषाओँ को अंगूठा दिखाते हुए भाषा के सिहासन पर बैठी हुई है ...!! जो अपमान  देश की संस्कृति का गुलामी के कालखंड में नहीं हुआ वह अब स्वतंत्रता के दौरान हो रहा है । लगता है हम अंग्रेज  लोर्ड मैकाले के सपने पूरे करने में जुटे हुए हैं .....देश गुलाम क्यों बनता है ? क्यों कि हम देश हित कि नही सोचते ....!! ------------------------------------- - राहुल वत्स की facebook  से  "हर भारतीय के लिए चुनौती " *** सन् 1836 में लार्ड मैकाले अपने पिता को लिखे एक पत्र में कहता है: "अगर हम इसी प्रकार अंग्रेजी नीतिया चलाते रहे और...

ज्ञान का दीप जगाओ जग में,

चित्र
_ अरविन्द सिसोदिया ज्ञान का दीप जगाओ जग में,यही प्रकाश तुम्हारा है। किरणों की तरह फैलाओ, चिडियों की तरह चहको, जीवन के पल-क्षण क्षीण हैं,इन्हे महान बनाओ ...., नारायण तो आते होंगें, नर में नारायण को जगाओ...!!

गणेश आरती : जय गणेश जय गणेश जय गणेश देवा

चित्र
गणेश आरती जय गणेश जय गणेश जय गणेश देवा। माता जाकी पार्वती पिता महादेवा॥१ एकदन्त दयावन्त चार भुजाधारी। मस्तक पर सिन्दूर सोहे मूसे की सवारी॥२ अन्धन को आंख देत कोढ़िन को काया। बांझन को पुत्र देत निर्धन को माया॥३ पान चढ़ै फूल चढ़ै और चढ़ै मेवा। लडुअन का भोग लागे सन्त करें सेवा॥४ दीनन की लाज राखो शम्भु-सुत वारी। कामना को पूरी करो जग बलिहारी॥५

बांके बिहारीजी की आरती

चित्र
श्री बांके बिहारीजी की आरती ~~~ श्री बांके बिहारी तेरी आरती गाऊं,कुंज बिहारी तेरी आरती गाऊं॥ श्री बांके बिहारी …… श्याम सुंदर तेरी आरती गाऊं। श्री बांके बिहारी …… मोर मुकुट प्रभु शीश पे सोहे, प्यारी बंशी मेरो मन मोह, देखि छबि बलिहारी जाऊं॥ श्री बांके बिहारी …… चरणों से निकली गंगा प्यारी, जिसने सारी दुनिया तारी, मैं उन चरणों के दर्शन पाऊं॥ श्री बांके बिहारी …… दास अनाथ के नाथ आप हो,दुख सुख जीवन प्यारे साथ हो,हरि चरणों में शीश नवाऊं॥ श्री बांके बिहारी …… श्री हरि दास के प्यार तुम हो,मेरे मोहन जीवन धन हो,देखि युगल छवि बलि-बलि जाऊं॥ श्री बांके बिहारी …… आरती गाऊं प्यारे तुमको रिझाऊं,हे गिरधर तेरी आरती गाऊं॥ श्री बांके बिहारी …… ***

Double Citizenship...? : Is it allowable under Indian constitution....? : Cardinal Alencherry

चित्र
- अरविन्द सिसोदिया             केरल के मूल निवासी 66 वर्षीय आर्चबिशप जॉर्ज एलेंचेरी को गत सप्ताह “वेटिकन” के राष्ट्र प्रमुख और ईसाईयों के पोप ने कार्डिनल की पदवी प्रदान की। वेटिकन में की गई घोषणा के अनुसार सोलहवें पोप बेनेडिक्ट ने 22 नए कार्डिनलों की नियुक्ति की है। रोम (इटली) में 18 फ़रवरी को होने वाले एक कार्यक्रम में एलेंचेरी को कार्डिनल के रूप में आधिकारिक शपथ दिलाई जाएगी।          जॉर्ज एलेंचेरी, कार्डिनल नियुक्त होने वाले ग्यारहवें भारतीय हैं। वर्तमान में भारत में पहले से ही दो और कार्डिनल कार्यरत हैं, जिनका नाम है रांची के आर्चबिशप टेलीस्पोर टोप्पो एवं मुम्बई के आर्चबिशप ओसवाल्ड ग्रेसियस। हालांकि भारत के ईसाईयों के लिये यह एक गौरव का क्षण हो सकता है, परन्तु इस नियुक्ति (और इससे पहले भी) ने कुछ तकनीकी सवाल भी खड़े होते रहे हैं।             जैसा कि सभी जानते हैं, “वेटिकन” अपने आप में एक स्वतन्त्र राष्ट्र है, जिसके राष्ट्र प्रमुख पोप होते हैं। इस दृष्टि से पोप सिर्फ़ एक धर्मगुरु न...