कांग्रेस फेवर वाले टूलकिट से अत्याधिक सावधान रहनें कि जरूरत - अरविन्द सिसोदिया

कांग्रेस फेवर वाले टूलकिट से अत्याधिक सावधान रहनें कि जरूरत - अरविन्द सिसोदिया tool kit 

हिन्दू विरोधी अमेरिकन पूंजीपति जॉर्ज सोरस जो हिंदुत्व को बर्बाद करने कि कसमें खाता रहता है , ईसाई धर्माधिकारी पोप की एशिया को ईसाई महादीप बनाने की घोषणा, कांग्रेस नेतृत्व का अहिंदू होना और चीन की सत्तारुड़ कम्युनिष्ट पार्टी से भारत की कांग्रेस का रहस्यमयी समझौता आदि मिल कर भारत को गंभीर खतरा उत्पन्न करते हैँ। इस पर लगातार इस्लामिक आतंकवाद का आक्रमण भी भारत पर होता ही रहा है। यह सब मज़बूत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कारण विफल भले ही होते आरहे हैँ, मगर इन्होंने अपने षड्यंत्र लगातार जारी रखे हुए हैँ। ये वे ताकतें हैँ जो भारत के विरुद्ध चुप बैठनेवाली नहीं हैँ। इसलिए भारत की सभी सुरक्षा एजेंसीज को अत्यधिक जागरूक रहना ही होगा। वे क्या क्या कर सकते हैँ इस पर अपनी सोच व सावधानी रखनी ही होगी।

पूरा देश राम उत्सव मना रहा है, रंग में भंग की कोशिश होगी। षड्यंत्र होंगे। यह टूलकिट लगातार भारत के हिन्दुओं को आगे कर उनकी ओट से ही मोदी सरकार पर हमले करवाता है। मीडिया कवरेज से लेकर इस तरह के दुश:कृत्य को हाई बूस्ट करने तक की व्यवस्था रहती है। संसद में लोकसभा सदन में प्रवेश कर स्प्रे नौटंकी इसी का हिस्सा थी।

सरकारी एजेंसीयों को स्वतः सतर्क और टूलकिट क्या - क्या कर सकता है, इसके लिए दिमाग़ लगाना चाहिए, टूलकिट वालों से दो कदम आगे होना, इन एजेंसीयों का कर्तव्य है। राष्ट्हित सर्वोपरी के मायने में पैनी दृष्टि होनी ही चाहिए। दुश्मन के दिमाग़ में क्या चल रहा है, यह हमारे दिमाग़ में भी होना चाहिए।

अमेरिका से खालिस्तानी आतंकवादी पन्नू तो मात्र मुखौटा है, इस मुखोटे की ओट से टूलकिट एंड कंपनी कोई बड़ा दुस्कृत्य अंजाम देनें की फिराक में प्रतीत हो रहा है। भारत के विरुद्ध षड्यंत्र के मुख्यकेंद्र कनाडा के प्रधानमंत्री और अमेरिका का धनपति बने हुए हैँ। चीन पाकिस्तान चुप बैठें यह भी असंभव है।
याद रखिये गुजरात के गोधरा को जिसे कांग्रेस के कार्यकर्ताओं नें अंजाम दिया था, कांग्रेस निहित स्वार्थो और वोट बैंक के लिए किसी भी स्तर तक गिर सकती है।
कभी इस दृष्टिकोण से जाँच क्यों नहीं होती कि राजीव गांधी की हत्या के पीछे कांग्रेस बचानें वाली ताकतें थीं। मेरे मन में तो शंका है... सबूत नहीं..।

कांग्रेस जिस तरह से चिंता मुक्त है और अपने साथी गठबंधन को तब्बजो नहीं दे रही है। उससे भी शंकायें उत्पन्न होती हैँ।यही प्रतीत होता है कि उसे टूलकिट एंड कंपनी से बड़े सहयोग का विश्वास है।

सबूत कुछ नहीं हैँ, देश में घटित धटनायें यह आशंकायें व्यक्त करती हैँ।

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

‘फ्रीडम टु पब्लिश’ : सत्य पथ के बलिदानी महाशय राजपाल

‘‘भूरेटिया नी मानू रे’’: अंग्रेजों तुम्हारी नहीं मानूंगा - गोविन्द गुरू

कांग्रेस के पास एक भी बड़ा काम गिनाने को नहीं है - अरविन्द सिसोदिया

माँ बाण माता : सिसोदिया वंश की कुलदेवी

“Truth is one — whether witnessed in a laboratory or realized in the depths of meditation.” – Arvind Sisodia

सत्य एक ही है,वह चाहे प्रयोगशाला में देखा जाए या ध्यान में अनुभव किया जाए - अरविन्द सिसोदिया Truth is one

कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान

हम विजय की ओर बढ़ते जा रहे....