अपराधियों में डर, आमजन में विश्वास सरकार की सबसे बडी प्राथमिकता - राज्य मंत्री हीरालाल नागर bjp kota



 अपराधियों में डर, आमजन में विश्वास सरकार की सबसे बडी प्राथमिकता

-राज्य मंत्री हीरालाल नागर

कोटा 3 जनवरी। राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री हीरालाल नागर ने कहा है कि हमारी सरकार भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस पर चलेगी। प्रदेश को अपराध और भ्रष्टाचार मुक्त करना है, अपराधियों में डर और आमजन में विश्वास पैदा करना सरकार की सबसे बडी प्राथमिकता रहेगी। वित्तीय प्रबंधन को सुदृढ़ कर राजस्थान को परम वैभव पर पहुंचाएंगे।श्री हीरालाल नागर मंत्री पद की शपथ लेने के बाद पहली बार दो दिवसीय दौरे पर बुधवार को कोटा पहुंचे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि 100 दिन की कार्ययोजना को प्रभावी तरीके से पूरा कर लक्ष्य प्राप्त करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सुनियोजित विकास, युवा और किसानों के संबलन, सिंचाई सुविधाओं के लिए कार्य किया जाएगा।जिले की सीमा में प्रवेश करते ही उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। उनके समर्थक हर्षोल्लास के साथ गाजे-बाजे के बीच उन्हें उनके निवास तक लेकर गए। इस दौरान सर्किट हाउस पहुंचने पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया तथा समर्थकों द्वारा उनका स्वागत किया गया। माहेश्वरी रिसोर्ट, कुन्हाडी, नयापुरा चौराहा, सर्किट हाउस से लेकर निज निवास तक राज्य मंत्री का जगह-जगह स्वागत किया गया। इस दौरान कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा, हरिकृष्ण बिरला, कृष्ण कुमार सोनी, अरविंद सिसोदिया एवं बडी संख्या में गणमान्य जन उपस्थित रहे।  

---00---

अवैध कारोबार पर लगाम व कब्जों पर चल रहा है बुलडोजर: मंत्री हीरालाल नागर

कोटा पहुंचे राज्यमंत्री हीरालाल नागर का कहना है कि बीजेपी सरकार ने अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करना शुरू कर दिया है. अवैध कारोबार पर लगाम लगाना और उनके कब्जों पर बुलडोजर चलाना जारी रहेगा.

'एक भी पेपर लीक न हो ऐसी व्यवस्था करेंगे':मंत्री हीरालाल नागर बोले- अपराधियों का रिकॉर्ड रखेंगे, अवैध कारोबार करेंगे खत्म

राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार ) हीरालाल नागर ने कहा कि कांग्रेस शासन में राजस्थान महिला अपराध में नंबर वन था। किसानों और युवाओं के साथ धोखा हुआ था। अब हम सब मिलकर किसानों को भी उन्नत करेंगे। हमारी सरकार जीरो टॉलरेंस पर चलेगी। एक भी पेपर लीक न हो, ऐसी व्यवस्था करेंगे। 

-----------

Jal Jeevan Mission सहित कांग्रेस शासन में हुए सभी भ्रष्टाचार की होगी जांच, बोले - मंत्री हीरालाल नागर

राजस्थान के कोटा सर्किट हाउस में आयोजित पत्रकार वार्ता में पत्रकारों से बात करते हुए राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार हीरालाल नागर ने कांग्रेस शासन में हुए सभी भ्रष्टाचार की जांच करवाने की बात कही है. 

Kota News: राजस्थान सरकार में मंत्री बनाये जाने के बाद आज पहली बार राज्य मंत्री हीरालाल नागर कोटा पहुंचे. जहां उनका जगह-जगह स्वागत हुआ. वहीं सर्किट हाउस पहुंचने पर हीरालाल नागर का भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर पुष्प मालाओं से स्वागत किया.

सर्किट हाउस में आयोजित पत्रकार वार्ता में पत्रकारों से बात करते हुए राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार हीरालाल नागर ने कांग्रेस शासन में हुए सभी भ्रष्टाचार की जांच करवाने की बात कही है. मंत्री हीरालाल नागर ने कहा कि जल जीवन मिशन योजना 27000 करोड़ रुपए की कार्ययोजना है.जिसमें से कांग्रेस शासन ने केवल 5000 करोड रुपए ही खर्च किए हैं और पूरी योजना भ्रष्टाचार के भेंट चढ़ गई. ऐसे में अब वह इस मामले की और कांग्रेस शासन में हुए अन्य भ्रष्टाचार के मामलों की भी जांच करवाएंगे. साथ ही पेपर लीक मामले पर बात करते हुए मंत्री हीरालाल नगर ने कहा कि उनकी सरकार की कोशिश होगी कि एक भी पेपर लीक न हो और किसी भी तरीके की कोई गड़बड़ी यदि पाई जाती है तो दोषी अधिकारी सजा भुगतने के लिए तैयार रहें.

मंत्री हीरालाल नगर ने राजस्थान सरकार की प्राथमिकताओं के बारे में बात करते हुए कहा कि उनकी सरकार ने 100 दिन की प्राथमिकताएं तय की है,जिन पर सरकार ने काम शुरू कर दिया है. चाहे अपराधियों को पकड़ने की बात हो चाहे महिला सुरक्षा संबंधी बात हो सभी क्षेत्र में 100 दिन की योजनाओं पर काम शुरू किया जा रहा है.


वहीं महिला अपराधों पर बोलते हुए मंत्री हीरालाल ने कहा कि अब अगर कोई महिला अपराध करता है तो उसका पूरा रिकॉर्ड रखा जाएगा, उसके अवैध कारोबार है तो उसे खत्म करेंगे और उनके अवैध कब्जों को खत्म करते हुए अपराध पर लगाम लगाने का काम करेंगे. गौरतलब है कि हीरालाल नागर सांगोद से एमएलए हैं और राजस्थान सरकार के मंत्रिमंडल में उन्हें राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार की जिम्मेदारी दी गई है जिसके बाद वे पहली बार आज कोटा पहुंचे.

-------

मंत्री बोले, कांग्रेस शासन के हर भ्रष्टाचार की जांच करवाएंगे

कोटा 3 Jan 2024 

राज्यमंत्री बनने के बाद पहली बार कोटा आए नागर, सरकार की प्राथमिकताएं बताई

मंत्री बोले, कांग्रेस शासन के हर भ्रष्टाचार की जांच करवाएंगे

कोटा. राज्यमंत्री स्वतंत्र (प्रभार) हीरालाल नागर ने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस शासन में जिन कामों में अनियमितताएं और भ्रष्टाचार हुआ है, उनकी जांच करवाएंगे और दोषी लोगों पर कार्रवाई करेंगे। राज्य सरकार की भ्रष्टाचार पर जीरो टोलरेंस की नीति है। किसी भी काम में भ्रष्टाचार सहन नहीं किया जाएगा।

मंत्री बनने के बाद बुधवार को पहली बार कोटा पहुंचे नागर ने सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता में राज्य सरकार की प्राथमिकताओं का जिक्र करते हुए कहा कि प्रदेश को अपराध मुक्त बनाने की दिशा में सरकार ने काम शुरू कर दिया है। अपराधियों पर कार्रवाई के अलावा उनके अवैध कारोबार को भी खत्म किया जाएगा। प्रदेश में फिर से अपाधियों में डर और आमजन में विश्वास कायम करने का काम करेंगे। नागर ने कहा कि हाड़ौती में लम्बित सिंचाई परियोजनाओं को समयबद्धता से पूरा करने पर फोकस किया जाएगा। परवन सिंचाई परियोजना से हाड़ौती में दो लाख हैक्टेयर भूमि सिंचित होगी। इसके काम में तेजी लाएंगे। ईआरसीपी को भी गति देने का काम शुरू हो गया है।

वित्तीय प्रबंधन करना बड़ी चुनौतीउन्हाेंने कहा कि कांग्रेस सरकार में वित्तीय कुप्रबंधन रहा और प्रदेश का खजाना खाली कर दिया। सरकार बेहतर वित्तीय प्रबंधन करने में जुटी है। विकास के सवाल पर कहा कि कोटा व प्रदेश के सुनियोजित विकास की दिशा में काम करेंगे। प्रदेश का इन्फ्रास्ट्रक्चर मजबूत किया जाएगा।

मोदी शासन में किसानों की आमदनी बढ़ी

नागर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहा है। मोदी शासन में किसानों की आमदनी बढ़ी है। केन्द्र सरकार किसानों को यूरिया पर सब्सिडी प्रदान कर रही है। हाड़ौती के किसानों के लिए भारत माला परियोजना मील का पत्थर साबित होगी।

कोटा में नए एयरपोर्ट की राज्य स्तर की समस्त औपचारिकताएं जल्द पूरी करेंगे

कार्यक्रम में नागर ने कहा कि कोटा के नए एयरपोर्ट के लिए राज्य सरकार के स्तर की समस्त औचारिकताएं जल्द पूरी करेंगे। हाड़ौती के विकास के लिए जल्द नए सिरे से कार्य योजना बनाएंगे। सर्किट हाउस में जिलाध्यक्ष कृष्णकुमार सोनी के नेतृत्व में स्वागत किया। शहर महामंत्री महामंत्री जगदीश जिंदल, मुकेश विजय, चंद्रशेखर नरवाल, अरिवंद सिसाेदिया आदि मौजूद थे। 

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

पहले दिन से सुपरफ़ास्ट दौड़ रही है भजनलाल शर्मा सरकार - अरविन्द सिसोदिया cm rajasthan bhajanlal sharma

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

युवाओं को रोजगार से जोडने की भाजपा की ऐतिहासिक पहल - राकेश जैन BJP Kota City

जन गण मन : राजस्थान का जिक्र तक नहीं

ईश्वर तो समदर्शी, भेद हमारे अपने - अरविन्द सिसोदिया ishwar

खींची राजवंश : गागरोण दुर्ग

महापुरुषों के शौर्य को पाठ्यक्रम में पर्याप्त स्थान दिया जाये Mahapurushon ko sthan