समाज को राष्ट्रहित हेतु निरंतर जाग्रत रखना देशवासियों का प्रथम कर्तव्य है - पंकज गोयल BTSM Kota

 


भारत तिब्बत सहयोग मंच के प्रचार विभाग की राष्ट्रीय वेबिनार सम्पन्न

समाज को राष्ट्रहित हेतु निरंतर जाग्रत रखना देशवासियों का प्रथम कर्तव्य है - पंकज गोयल

राष्ट्रीय हित चिंतन के विषयों पर अधिकतम मुखर रहना चाहिए- जगदंबा सिंह

कोटा / नई दिल्ली 10 जनवरी। भारत तिब्बत सहयोग मंच के चितोड़ प्रान्त प्रमुख अरविन्द सिसोदिया नें बताया कि मंच के राष्ट्रीय प्रचार विभाग की मंगलवार रात्रि में ऑनलाइन बेविनार सम्पन्न हुईं जिसमें संगठन के राष्ट्रीय, प्रांतीय एवं जिला केंद्रों के प्रचार प्रमुख एवं अन्य पदाधिकारी जुड़े।

वेबिनार को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि भारत तिब्बत सहयोग मंच के अखिल भारतीय महामंत्री पंकज गोयल नें कहा कि " राष्ट्रहित चिंतन को समाज के मध्य निरंतर जाग्रत करते रहना, सभी देश भक्त नागरिकों का सर्वोच्च कर्तव्य है और मंच इस दिशा में निरंतर प्रयत्नशील रहता है। 


राष्ट्रीय महामंत्री गोयल नें कहा चीन के अवैध और अमानवीय अतिक्रमण से तिब्बत को मुक्त करवाने की आवाज उठाना , कैलाश मानसरोवर की मुक्ति और भारत की मजबूती के लिए मंच माननीय इन्द्रेश कुमार जी के नेतृत्व में क्रियाशील है। उन्होंने कहा मंच प्रतिवर्ष तवांग यात्रा कर अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न अंग है प्रमाणित करता है और चीन के झूठ की पोल खोलता है, वहीं चीनी सामानों के बहिष्कार के द्वारा स्वदेशी वस्तुओं की खरीद की प्रेरणा देता है। श्रावण माह में प्रतिवर्ष भगवान शंकर को समर्पित आयोजनों के द्वारा चीन से कैलाश मानसरोवर की  मुक्ति का चिंतन किया जाता है। उन्होंने कहा विचारों को जिन्दा रखने और उन्हें समाज में स्थापित करने की निरंतरता से ही समय विशेष पर लक्ष्य की सफलता प्राप्त होती है।

महामंत्री गोयल नें कहा मंच का संगठन कार्य वर्तमान में 11 क्षेत्र, 47 प्रान्त, 300 से अधिक जिलों में कार्यरत है। लाखों - लाखों कार्यकर्ता कार्यरत हैँ। मंच बहुअयामी कार्य करता है, चीन से तिब्बत की मुक्ती, हिमालय की सुरक्षा, कैलाश मानसरोवर की मुक्ती, पूर्वोत्तर भारत की महानदी ब्रह्मपुत्र का  संरक्षण, चीनी समान का बहिस्कार करना , मानवधिकार की सुरक्षा, स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग बढ़ाना ,पर्यावरण की रक्षा करना। यह सभी कार्य राष्ट्रीय कार्य हैँ, ईश्वरीय कार्य हैँ, इनके लिए हमें कुछ समय अवश्य निकलना चाहिए।

उन्होंने कहा है कि प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रोनिक मीडिया सहित फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम, यू ट्यूब सहित सभी सोसल मीडिया प्लर्टफार्म पर जागरूकता व निरंतर सक्रियता की आवश्यकता है, समाज को जाग्रत रखने के लिए, विचारों, कार्यक्रमों की नित्यप्रति निरंतरता और प्रवाह आवश्यक है। इससे सभी कार्यकर्ताओं और समाज के जाग्रत बंधुओं को जुड़ना चाहिए।

 इस अवसर पर मंच के राष्ट्रीय मंत्री रामकिशोर पसारी नें संबोधित कर करणीय कार्यों पर प्रकाश डाला। बेविनार का संचालन राष्ट्रीय प्रचार प्रमुख एवं वरिष्ठ पत्रकार जगदंबा सिंह नें किया। वेबीनार को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा कि भारत तिब्बत सहयोग मंच के सभी कार्यकर्ताओं को एवं राष्ट्रवादी विचारों को आगे ले जाने वाले कार्यकर्ताओं को मिलकर के राष्ट्रीय हित चिंतन के विषयों पर अधिकतम मुखर रहकर के जन जागरण करते रहना चाहिए और इसकी निरंतरता बनी रहनी चाहिए। वर्तमान परिपेक्ष्य में इसकी सर्वाधिक आवश्यकता हे ।

इस बेविनार में राजस्थान के चित्तौड़ प्रान्त की और से प्रान्त प्रचार प्रमुख अरविन्द सिसोदिया नें भाग लिया और उन्होंने बताया की मंच की प्रत्येक माह की 5 तारीख को राष्ट्रीय बैठक और प्रत्येक माह के द्वितीय मंगलवार को प्रचार विभाग की राष्ट्रीय बैठक ऑनलाइन माध्यम से होती है। जिसमें मंच के पदाधिकारी बड़ी संख्या में जुड़ते हैँ।

भवदीय
अरविन्द सिसोदिया
9414189151

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

पहले दिन से सुपरफ़ास्ट दौड़ रही है भजनलाल शर्मा सरकार - अरविन्द सिसोदिया cm rajasthan bhajanlal sharma

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

युवाओं को रोजगार से जोडने की भाजपा की ऐतिहासिक पहल - राकेश जैन BJP Kota City

जन गण मन : राजस्थान का जिक्र तक नहीं

ईश्वर तो समदर्शी, भेद हमारे अपने - अरविन्द सिसोदिया ishwar

महापुरुषों के शौर्य को पाठ्यक्रम में पर्याप्त स्थान दिया जाये Mahapurushon ko sthan

खींची राजवंश : गागरोण दुर्ग