भजनलाल शर्मा सरकार की ठोस उपलब्धियों से राजस्थान वास्तविक विकास के अग्रपथ पर – अरविन्द सिसोदिया bjp rajasthan kota
भजनलाल शर्मा सरकार की ठोस उपलब्धियों से राजस्थान वास्तविक विकास के अग्रपथ पर – अरविन्द सिसोदिया
कोटा, 18 दिसंबर। भाजपा मीडिया विभाग के कोटा संभाग संयोजक एवं राजस्थान राज्य पाठ्यपुस्तक मंडल के शिक्षा प्रोत्साहन प्रन्याशी अरविन्द सिसोदिया नें कहा कि " राजस्थान में भाजपा की लोकप्रिय भजनलाल शर्मा सरकार ठोस उपलब्धियों के साथ निरंतर आगे बढ़ रही है। सरकार की नीतियां और निर्णय प्रदेश को स्थाई, समावेशी एवं दूरगामी विकास की दिशा में ले जा रहे हैं, जिससे राजस्थान वास्तविक विकास की राह पर अग्रसर हुआ है। "
सिसोदिया नें कहा कि " राजस्थान–मध्यप्रदेश सिंचाई परियोजनाओं सहित सभी लघु एवं मध्यम सिंचाई योजनाओं के माध्यम से प्रदेश को कृषि के लिए पर्याप्त पानी, औद्योगिक आवश्यकताओं हेतु जल और आमजन के लिए पेयजल की सुविधा में बहुअयामी वृद्धि की व्यवस्था की जा रही है । यह परियोजनाएं राजस्थान की कृषि अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के साथ-साथ जल संकट का स्थायी समाधान प्रदान करेंगी और प्रदेश को दीर्घकालीन समृद्धि की ओर ले जाएंगी।"
सिसोदिया ने बताया कि " सरकार ने पिछले दो सालों में कैनाल सिस्टम को मजबूत करने पर लगभग 5,000 करोड़ रुपये निवेश किए हैं। आईजीएनपी कैनाल के मॉडर्नाइजेशन के लिए अकेले 3,400 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।" वहीं " पीएम किसान स्कीम के तहत 76 लाख से अधिक किसानों को 10,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि ट्रांसफर,
44,000 करोड़ रुपये से ज्यादा के बिना ब्याज वाले फसल ऋण जारी हुये हैँ। इसके अलावा, राम जल सेतु लिंक और यमुना जल समझौते के लिए डीपीआर तैयार करने का काम जारी है।"
उन्होंने कहा कि " पश्चिमी राजस्थान विश्व के सबसे बड़े सौर ऊर्जा उत्पादन केंद्र के रूप में तेजी से उभर रहा है। सौर ऊर्जा के क्षेत्र में हो रहे निवेश से न केवल प्रदेश आत्मनिर्भर विद्युत उत्पादन की दिशा में आगे बढ़ेगा, बल्कि स्वच्छ और हरित ऊर्जा के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण को भी बल मिलेगा। यह पहल विद्युत आपूर्ति का स्थायी और भरोसेमंद समाधान सिद्ध होगी।"
सिसोदिया ने बताया कि "खेत के समीप भूमि पर लगने वाले 5 मेगावाट क्षमता तक के सौर ऊर्जा संयंत्रों से किसानों को खेती से जुड़े कार्यों के लिए उनको दिन में बिजली सुलभ होने लगी है। राजस्थान के ग्रामीण क्षेत्रों में उद्यमिता के एक नए युग की शुरूआत हुई है। अपनी भूमि पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाकर किसान अन्नदाता के साथ-साथ ऊर्जादाता भी बन रहे हैं जिससे उन्हें आमदनी का एक अतिरिक्त जरिया भी मिला है।"
सिसोदिया नें कहा कि " राज्य सरकार द्वारा औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। विभिन्न क्षेत्रों में किए जा रहे एमओयू और बढ़ते निवेश से राजस्थान एक नए विकसित स्वरूप में ढल रहा है। इससे उद्योगों को प्रोत्साहन मिलने के साथ-साथ बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर भी सृजित हो रहे हैं। "
सिसोदिया नें बताया कि " भजनलाल शर्मा सरकार का 'राइजिंग राजस्थान' निवेश और आर्थिक विकास की दिशा में एक प्रमुख अभियान है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य राजस्थान को 2030 तक 350 बिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाना है। "
उन्होंने कहा कि "भजनलाल शर्मा सरकार द्वारा आधारभूत ढांचे के विकास पर विशेष जोर दिया जा रहा है। सड़कों, एक्सप्रेस-वे, रेल नेटवर्क और लॉजिस्टिक सुविधाओं के विस्तार से आवागमन सुगम हुआ है, जिससे व्यापार, उद्योग और पर्यटन को नई गति मिली है। इससे प्रदेश की आर्थिक गतिविधियों में तेजी आई है।"
सिसोदिया नें कहा कि " सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं किसान, गरीब, महिला, युवा और वंचित वर्गों को सशक्त बना रही हैं। पारदर्शी शासन व्यवस्था, भ्रष्टाचार पर नियंत्रण और योजनाओं का लाभ सीधे पात्र व्यक्ति तक पहुंचाना भजनलाल शर्मा सरकार की प्राथमिकता है। इन ठोस और दूरदर्शी प्रयासों से राजस्थान आर्थिक रूप से सशक्त, सामाजिक रूप से समरस और आत्मनिर्भर राज्य के रूप में स्थापित हो रहा है ।"
भवदीय
अरविन्द सिसोदिया
9414180151
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें