कविता - कार्यकर्ता तो ठगा जाता है

कविता - कार्यकर्ता तो ठगा जाता है 

खूब भागा, खूब दौड़ा,
अपनों को छोड़ भगवान भरोसे,
नेताओं की जयकारों में रमता रहा,
झूठे सपनों के पीछे भागता रहा।
कार्यकर्ता था भूखा प्यासा डटा रहा।
पर सच यही था कि वह ठगा गया।
===1===
चिल्लाते नारों में उसका जोश था,
भीड़ में रहकर संख्या बढ़ाता रहा,
तालियों की गड़गड़ाहट में खोता रहा,
जीवन नेताओं के लिए पिरोता रहा।
तब पता नहीं था कि वह ठगा गया।
===2===
पर दर्द में कोई साथ न आया ,
जब मुश्किल ने दरवाज़ा खटखटाया,
न नेता था, न लेता था , न वादे थे न भाषण था,
न राशन था, न आसन था।
तब समझ आया कि वह ठगा गया।
===3===
वक्त के संग वे झूठे साबित हुए,
साँसें बोझिल, राह अकेले हुये,
आँखें जब सहारे को ढूंढें रहीं थीं,
तब समझ आया जीवन का सार,
कार्यकर्ता भ्रम में फंसा न समझा कि वह ठगा गया,
===4===
कुल मिला कर अब पार्टी नहीं, परिवार ही आधार है,
दुःख दर्द में खडे होकर वे ही करते प्यार हैँ,
नारे जयजयकारे नीति सिद्धांत तो सिर्फ बातें हैँ,
जो पैसा कमा कर लाता है वही नेताजी को भाता है।
कार्यकर्ता तो ठगा गया,कार्यकर्ता तो ठगा जाता है।
===समाप्त===

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

‘‘भूरेटिया नी मानू रे’’: अंग्रेजों तुम्हारी नहीं मानूंगा - गोविन्द गुरू

कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

हिन्दू , एक मरती हुई नस्ल Hindu , Ek Marti Hui Nashal

" प्रधानमंत्री मोदीजी की मृत्यु-कामना " वाली कांग्रेस की हिंसक मानसिकता अक्षम्य अपराध है — अरविंद सिसोदिया bjp rajasthan kota

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

वास्तविक "रघुपति राघव राजा राम " भजन Original "Raghupati Raghav Raja Ram" Bhajan

अटल बिहारी वाजपेयी : अनमोल विचार Atal Bihari Vajpayee

भजनलाल शर्मा सरकार की ठोस उपलब्धियों से राजस्थान वास्तविक विकास के अग्रपथ पर – अरविन्द सिसोदिया bjp rajasthan kota