तीन तलाक हटानें पर,धन्यवाद मोदीजी


तीन तलाक हटानें पर,धन्यवाद मोदीजी

तीन तलाक के अपमान को, सदियों से सहती थी बेटियां,
डरती थीं बेटियां, खून के आंसू पीती थी बेटियां,
नर्क जैसा जीवन जीती थीं बेटियां।
किया तुमने बड़ा उपकार, धन्य हुआ संसार।
तीन तलाक के अपमान को हटानें पर धन्यवाद मोदीजी ,
अब बेटियों की मुस्कान पर नाज है मोदीजी  ।
====1====
सदियों के आँसू पोंछे,अन्याय की जंजीरें तोड़ीं,
तलाक के अंधकूप को,पूरी तरह पाट किया कमाल ।
धन्य है मोदी सरकार, जिसने खत्म किया अत्याचार ,
मिला मुस्लिम महिलाओं को सम्मान, 
उनका जीवन को मिला नया सौभाग्य ।
====2====
हक़ की राह से जो डरी थीं, अब निर्भय चलती हैं वे,
जो कभी डरी सहमी सी रहती थीं,अब निर्भय मुस्कान जीती है वे।

आज हर बेटी के चेहरे पर अभिनंदन की रौशनीयां है तमाम,
उनकी हर दुआ में गूंजता है, धन्यवाद, मोदीजी… आपके नाम।


इस बदलते दौर की धूप में, अब उजियारा फैला है चारों ओर,
अन्याय की बेड़ियाँ टूटीं, खुल गए नए सपनों के द्वार।

जो आवाज़ें दबती थीं कल तक, आज गर्व से गूंज रही हैं,
सम्मान के नए अध्याय में, बेटियों की ख़ुशी खुल कर गूंजती हैं।

धन्य धन्य मोदी सरकार, आपके निर्णयों ने दिया संबल,
बिखरी ज़िंदगियों को जोड़ा, और बनाए भविष्य के नए आधार ।

बेटियों की मुस्कान मोदीजी के नाम, हर दिल से उठती धन्यवाद की धुन,
आपके इस उपकार को याद रखेगा, समय, समाज और आने वाला हिंदुस्तान ।
---


टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

दीवान टोडरमल के समर्पण शौर्य पर हिन्दुत्व का सीना गर्व से चौंडा हो जाता है - अरविन्द सिसौदिया Diwan-Todar-Mal

अटल बिहारी वाजपेयी : अनमोल विचार Atal Bihari Vajpayee

कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान

‘‘भूरेटिया नी मानू रे’’: अंग्रेजों तुम्हारी नहीं मानूंगा - गोविन्द गुरू

हिन्दू , एक मरती हुई नस्ल Hindu , Ek Marti Hui Nashal

खींची राजवंश : गागरोण दुर्ग

गोवा का कुख्यात 'हाथ काटरो खम्भ' ईसाई मिशनरियों की बर्बरता का प्रतीक है

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे