कविता - वन्देमातरम फांसी के फंदों पर भारी था vndematram

कविता
वन्देमातरम फांसी के फंदों पर भारी था

राष्ट्रधर्म की ज्वाला बन कर, धधक उठी चिंगारी थी,
वन्देमातरम वन्देमातरम वन्देमातरम फांसी के फंदों पर भारी था।
शब्द बृह्म के जयघोष से अंग्रेजों की सत्ता हारी थी ,
आजादी के महामंत्र की अमृत वर्षा आज भी सब पर भारी है।
राष्ट्रधर्म की ज्वाला बन कर धधक उठी चिंगारी थी,
वन्देमातरम वन्देमातरम वन्देमातरम फांसी के फंदों पर भारी था।
===1===
क्रांति-वीर नें उँगली थामी, जनता भी हुंकार उठी ,
मातृ भूमि से उठा जनपथ, स्वाभिमान की शंखनाद सुनी ।
मां के चरणों में सर्वस्व रखा, भय का नाम न भारी था,
अग्नि-पथों पर चलने वालों ने, इतिहास में बलिदान लिखा था ।
===2===
छाती तान सभी बढ़ चले थे, लक्ष्य स्वतंत्रता के गंतव्य को ,
अमर शहीदों ने रक्त से मातृभूमि को तिलक लगाया था।
धर्म नहीं, मजहब नहीं, भाषा नहीं! सब एक सूत्र में चले थे,
वन्देमातरम के जयकारों ने,युग युग को आजादी का दीप जलाया था।
===3===
गूँज रहा है अब भी हर कोने में, त्याग-तपस्या और बलिदान !
एकता की वह शक्ति जिसने किया हर संकट का निदान ।
नये भारत की राहों में कर लें हम संकल्प नया,
स्वाधीनता का पावन अमृत युगों युगों तक़ रहे सदा।
=== समाप्त ===


टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

दीवान टोडरमल के समर्पण शौर्य पर हिन्दुत्व का सीना गर्व से चौंडा हो जाता है - अरविन्द सिसौदिया Diwan-Todar-Mal

अटल बिहारी वाजपेयी : अनमोल विचार Atal Bihari Vajpayee

कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान

‘‘भूरेटिया नी मानू रे’’: अंग्रेजों तुम्हारी नहीं मानूंगा - गोविन्द गुरू

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

हिन्दू , एक मरती हुई नस्ल Hindu , Ek Marti Hui Nashal

पुत्रदा एकादशी व्रत कथा Putrada Ekadashi fast story

खींची राजवंश : गागरोण दुर्ग