कविता - राष्ट्र प्रथम

कविता - राष्ट्र प्रथम 

राष्ट्र प्रथम का भाव लिए जब आई भाजपा सरकार ,
भारत ने नयी दिशा पकड़ी; मातृभूमि का ऊँचा हुआ भाल।
अटल-मोदी लाये दृढ़ नेतृत्व, राष्ट्र-गौरव का हुआ प्रबल उत्थान ।

पोखरण की धरती गूँजी, परमाणु शक्ति बनी कवच;
विश्व मंच पर भारत बोला, स्वाभिमान का उठा सुरज।

कारगिल की बर्फ़ीली चोटियाँ, वीरों के साहस से चमकीं;
अटल के अडिग निर्णयों ने, देशभक्ति की राहें थामीं।

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, गाँवों में नई रोशनी लाई;
हर पथ पर विकास की धारा, भारत की गति और बढ़ाई।
---
फिर आया समय दृढ़ इरादों का, जब नये नेतृत्व ने कमान संभाली;
मोदी के संकल्पों ने फिर, राष्ट्र-सेवा की राह निकाली।

सर्जिकल–एयर स्ट्राइक के दम पर, भारत ने दिखलाई ताकत;
घर में घुसकर दुश्मन को दी, न्यायपूर्ण, निर्णायक सीख-सूरत।

स्वच्छ भारत की हवा बहायी, जन-जन में जागा दायित्व जाग;
आयुष्मान ने जीवन छुआ,उज्ज्वला ने मिट्टी की महक बढ़ाई आग।

डिजिटल भारत की उड़ान से, नई पीढ़ी ने पाया आकाश;
आत्मनिर्भरता के स्वप्न सजाकर, राष्ट्र ने पाई नई पहचान।
---
अटल से मोदी तक, दो ध्रुव, पर लक्ष्य रहा सदैव समान—
राष्ट्र हित सर्वोपरि रखकर, भारत को बनाना महान।

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

6 दिसंबर : राष्ट्रीय और सांस्कृतिक स्वाभिमान के पुनरोदय का ऐतिहासिक दिन 6 December

कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान

पत्नी को रोते और बच्चों को बिलखते हुए छोड़ कर निकले थे अयोध्या कारसेवा को - अरविन्द सिसोदिया bjp rajasthan kota

रामलला : 27 साल 3 महीने 18 दिन तंबू में किसके कारण ?

खींची राजवंश : गागरोण दुर्ग

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

शिव-भाव से जीव-सेवा करें : प्रधानमंत्री मोदी : मन की बात

‘‘भूरेटिया नी मानू रे’’: अंग्रेजों तुम्हारी नहीं मानूंगा - गोविन्द गुरू