कांग्रेस के विदेशियों से छुप – छुप कर मिलने वाले नेताओं को ही डर सता रहा है – अरविन्द सिसोदिया bjp rajasthan kota

डिजिटल फ्राड को रोकने की कोशिश में कांग्रेस अङ्गेबाजी बंद करे - अरविन्द सिसोदिया 

कांग्रेस के विदेशियों से छुप – छुप कर मिलने वाले नेताओं को ही डर सता रहा है – अरविन्द सिसोदिया

3 दिसंबर, कोटा। राजस्थान राज्य पाठ्यपुस्तक मंडल के शिक्षा प्रोत्साहन प्रन्याशी अरविन्द सिसोदिया ने कांग्रेस द्वारा बहुउपयोगी संचार साथी ऐप को लेकर लगाए गए जासूसी संबंधी आरोपों को बेबुनियाद, असत्य तथा जनता को भ्रमित करने का एक कुचक्र बताया है । "

सिसोदिया नें कहा कि " संचार साथी ऐप ऑनलाइन फ्रॉड, फर्जी कॉल, साइबर ठगी और मोबाइल चोरी जैसी बढ़ती चुनौतियों के खिलाफ एक प्रभावी सुरक्षा कवच है। इसकी उपयोगिता को जनता ने स्वयं प्रमाणित पाया है। यही कारण है कि ऐप की डाउनलोड संख्या असाधारण रूप से बढ़ रही है। जो इसकी लोकप्रियता और उपयोगिता को सिद्ध करती है कि यह जनता के लिए अत्यंत लाभकारी है।”

सिसोदिया ने आगे कहा कि " कांग्रेस का यह फर्जी विवाद खड़ा करना पूरी तरह राष्ट्रघाती और दूषित राजनीतिक है और कांग्रेस के जासूसी के झूठे आरोप डिजिटल अपराधियों को अपरोक्ष सहयोग है। सरकार द्वारा डिजिटल फ्राड को रोकने की कोशिश में अङ्गेबाजी मात्र है। "

उन्होंने कहा कि " वास्तव में देश जासूसी से नहीं डरता, देशवासी येशा कुछ नहीं करते जिससे वे डरें। डर केवल उन कांग्रेस नेताओं को है जो स्वयं चुपके चुपके विदेशियों से मिलते हैँ और देश की सुरक्षा मजबूत करने वाली तकनीक विस्तार में बाधा डालते है। " 

सिसोदिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार ने लगातार यह सिद्ध किया है कि नागरिक सुरक्षा, तकनीकी पारदर्शिता और डिजिटल अधिकारों की रक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया नें अपने वक्तव्य से इसकी उपयोगिता और लोकप्रियता की सार्थकता पर विस्तार से प्रकाश डाला है। 

उन्हीने कहा कि “कांग्रेस के आरोप यह दर्शाते हैं कि उन्हें जनता की सुरक्षा से नहीं, बल्कि अपनी खिसकती राजनीतिक जमीन की चिंता हो रही है। संचार साथी जैसे नवोन्मेषी और बहुउपयोगी ऐप को बदनाम करना जनता के साथ खुली धोखाधड़ी है।”

अंत में उन्होंने कहा कि " देश की जनता कांग्रेस की इस राजनीति को भली-भांति समझती है और किसी भी भ्रामक प्रचार से विचलित नहीं होने वाली।"

भवदीय 

अरविन्द सिसोदिया 
9414180151

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान

गुरु पूर्णिमा : गुरु के बिना, राष्ट्र धर्म भी नहीं : तरुण विजय

कविता - क्यों न कहें मोदी है ईश्वर के समान

कविता - धन्य धन्य जीवनदाता मोदी

हिन्दु भूमि की हम संतान नित्य करेंगे उसका ध्यान

किष्किंधा नगर { कर्नाटक } : जहाँ मिले थे पहलीवार श्रीराम से हनुमानजी

सांस्कृतिक राष्ट्रवाद

कविता - भगवान तुम्हारे साथ लड़ेगा