कांग्रेस : अपने ही गिरेवान में झांके



अपने ही गिरेवान में झांके कांग्रेस
उनके सहयोगी दल और उनके ही सांसदों ने धोका दिया।
-----------------
 लोकपाल को संवैधानिक दर्जा दिए जाने को लेकर संविधान संशोधन विधेयक लोकसभा में गिरने पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी बहुत नाराज हैं। कांग्रेस सरकार अब उन सांसदों के खिलाफ कार्रवाई का मन बना रही है, जो वोटिंग के दौरान गायब थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोनिया गांधी ने वोटिंग के दौरान अनुपस्थित रहे पार्टी के 16 सांसदों की सूची भी मंगवाई है। जबकि इनमें से 6 सांसद तो सिर्फ गुजरात के ही हैं।
गुजरात के इन सांसदों के नाम हैं...
1. दिनशा पटेल 2. बिठ्ठल रादडिया 3. जगदीश ठाकोर 4. विक्रम माडम 5. किशन पटेल 6. कुंवरजी बावडिया लोकसभा में बिल पेश करने वाले नारायण सामी ने बताया कि एसएमएस और फोन द्वारा इस संबंध में सभी सांसदांे को जानकारी दे दी गई थी। लेकिन फिर भी ये लोग अनुपस्थित रहे। सामी के अनुसार अनुपस्थित सांसदों को जल्द ही शो कॉज नोटिस भेजा जाएगा।
उल्लेखनीय है कि मंगलवार को लोकपाल और लोकायुक्त को संवैधानिक दर्जा दिए जाने वाला संविधान संशोधन विधेयक दो तिहाई बहुमत के अभाव में गिर गया, जिससे यूपीए सरकार को गहरा झटका लगा है।


टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

“Truth is one — whether witnessed in a laboratory or realized in the depths of meditation.” – Arvind Sisodia

‘‘भूरेटिया नी मानू रे’’: अंग्रेजों तुम्हारी नहीं मानूंगा - गोविन्द गुरू

सत्य एक ही है,वह चाहे प्रयोगशाला में देखा जाए या ध्यान में अनुभव किया जाए - अरविन्द सिसोदिया Truth is one

‘फ्रीडम टु पब्लिश’ : सत्य पथ के बलिदानी महाशय राजपाल

कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

वीरांगना रानी अवंती बाई