Chandra Grahan कांग्रेस सरकार रूपी चन्द्रग्रहण








Chandra Grahan
चन्द्र ग्रहण तो समाप्त हो गया,
मगर कांग्रेस सरकार रूपी चन्द्रग्रहण समाप्त नहीं हुआ है।
जनता को कब तक यह दुखः-दर्द पहुचायेगा,पता नहीं ........!!!!!

----
जोधपुर- शनिवार 10.11.2011 को खग्रास चंद्र ग्रहण दिखाई दिया। ज्योतिषविद् रमेश भोजराज द्विवेदी ने बताया कि यह चंद्रग्रहण वृषभ राशि व रोहिणी व मृगशिरा नक्षत्र में 3 घंटे 33 मिनट तक नजर आया।

जोधपुर में चंद्र ग्रहण शाम 6.15 बजे शुरू हुआ। इससे पूर्व सुबह करीब 9:15 बजे से सूतक लगने के बाद मंदिरों के पट बंद कर दिए गए। शनिवार को चंद्रग्रहण की वजह से शनिधाम में दिन भर पूजन वर्जित रहा।

ग्रहण के मद्देनजर श्रद्धालुओं ने अन्न व वस्त्र के साथ ही नकद राशि का भी दान किया। ग्रहण की समाप्ति के बाद मंदिर को धोकर भगवान को स्नान करवाने के बाद नए वस्त्र पहनाए गए। श्रद्धालुओं ने भी स्नान किया।


टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

हमें वीर केशव मिले आप जबसे : संघ गीत

सर्व हिंदू समाज की " हिंदू नववर्ष शोभायात्रा " अद्भुत और दिव्यस्वरूप में होगी Hindu Nav Varsh Kota

स्वदेशी मेला हिंदू संस्कृति के विविध रंगारंग कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न Hindu Nav Varsh Kota

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

आज होगा विराट हिंदू संगम, लघु कुंभ जैसा दृश्य बनेगा कोटा महानगर में Hindu Nav Varsh

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

प्रत्येक हिंदू 365 में से 65 दिन देश को दे, जनसंख्या में वृद्धि कर समाज की सुरक्षा करें - महामंडलेश्वर उत्तम स्वामी जी महाराज

हिन्दू नव वर्ष 2082 के आगमन पर मेटा AI से बनाये कुछ चित्र Hindu Nav Varsh AI Meta