Chandra Grahan कांग्रेस सरकार रूपी चन्द्रग्रहण








Chandra Grahan
चन्द्र ग्रहण तो समाप्त हो गया,
मगर कांग्रेस सरकार रूपी चन्द्रग्रहण समाप्त नहीं हुआ है।
जनता को कब तक यह दुखः-दर्द पहुचायेगा,पता नहीं ........!!!!!

----
जोधपुर- शनिवार 10.11.2011 को खग्रास चंद्र ग्रहण दिखाई दिया। ज्योतिषविद् रमेश भोजराज द्विवेदी ने बताया कि यह चंद्रग्रहण वृषभ राशि व रोहिणी व मृगशिरा नक्षत्र में 3 घंटे 33 मिनट तक नजर आया।

जोधपुर में चंद्र ग्रहण शाम 6.15 बजे शुरू हुआ। इससे पूर्व सुबह करीब 9:15 बजे से सूतक लगने के बाद मंदिरों के पट बंद कर दिए गए। शनिवार को चंद्रग्रहण की वजह से शनिधाम में दिन भर पूजन वर्जित रहा।

ग्रहण के मद्देनजर श्रद्धालुओं ने अन्न व वस्त्र के साथ ही नकद राशि का भी दान किया। ग्रहण की समाप्ति के बाद मंदिर को धोकर भगवान को स्नान करवाने के बाद नए वस्त्र पहनाए गए। श्रद्धालुओं ने भी स्नान किया।


टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

दीवान टोडरमल के समर्पण शौर्य पर हिन्दुत्व का सीना गर्व से चौंडा हो जाता है - अरविन्द सिसौदिया Diwan-Todar-Mal

कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान

‘‘भूरेटिया नी मानू रे’’: अंग्रेजों तुम्हारी नहीं मानूंगा - गोविन्द गुरू

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

राहुल गांधी भारत-विरोधी वैश्विक शक्तियों के प्रवक्ता - सुधांशु त्रिवेदी

पुत्रदा एकादशी व्रत कथा Putrada Ekadashi fast story

कविता - गिरेवान में जब झाँकोंगे तब खुद को पहचानोगे

खींची राजवंश : गागरोण दुर्ग