Chandra Grahan कांग्रेस सरकार रूपी चन्द्रग्रहण








Chandra Grahan
चन्द्र ग्रहण तो समाप्त हो गया,
मगर कांग्रेस सरकार रूपी चन्द्रग्रहण समाप्त नहीं हुआ है।
जनता को कब तक यह दुखः-दर्द पहुचायेगा,पता नहीं ........!!!!!

----
जोधपुर- शनिवार 10.11.2011 को खग्रास चंद्र ग्रहण दिखाई दिया। ज्योतिषविद् रमेश भोजराज द्विवेदी ने बताया कि यह चंद्रग्रहण वृषभ राशि व रोहिणी व मृगशिरा नक्षत्र में 3 घंटे 33 मिनट तक नजर आया।

जोधपुर में चंद्र ग्रहण शाम 6.15 बजे शुरू हुआ। इससे पूर्व सुबह करीब 9:15 बजे से सूतक लगने के बाद मंदिरों के पट बंद कर दिए गए। शनिवार को चंद्रग्रहण की वजह से शनिधाम में दिन भर पूजन वर्जित रहा।

ग्रहण के मद्देनजर श्रद्धालुओं ने अन्न व वस्त्र के साथ ही नकद राशि का भी दान किया। ग्रहण की समाप्ति के बाद मंदिर को धोकर भगवान को स्नान करवाने के बाद नए वस्त्र पहनाए गए। श्रद्धालुओं ने भी स्नान किया।


टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान

God’s Creation and Our Existence - Arvind Sisodia

Sanatan thought, festivals and celebrations

‘‘भूरेटिया नी मानू रे’’: अंग्रेजों तुम्हारी नहीं मानूंगा - गोविन्द गुरू

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

कविता - संघर्ष और परिवर्तन

My Gov केदियों से रक्षा बंधन, करबा चौथ और होली की भाई दौज पर मिलनी

My Gov अनिवार्य नागरिक आर्थिक सर्वेक्षण