कांग्रेस : यूपी में मुस्लिम वोट हडपने के लिये.....,अन्ना संघ के


- अरविन्द सिसोदिया 

अन्ना हजारे यदि संघ के हैं अथवा नहीं हैं...
इस बात की पडताल की जरूरत ही कहां है ?
जरूरत तो सिर्फ इस बात की है कि -
आपको अन्ना का जन लोकपाल बिल पशंद है या नहीं ??
नहीं पशंद तो साफ मना करो हम नहीं करते !
वे संघ के हैं या किसी ओर के हैं इसका क्या मतलब ???
आपके मन में पाप है...
इसलिये इस तरह की हल्की बात कर रहे है।
संघ स्थल पर महात्मा गांधी भी गये थे।
नेताजी सुभाषचन्द्र बोस ने माननीय हेडगेवार जी से भेंट भी की थी।
प्रधानमत्री रहते हुये जवाहरलाल नेहरू जी ने....
संघ के स्वंयसेवकों को 1963 में गणतंत्र दिवस की परेड में सम्मिलित किया था।
कांग्रेस के दिमागी दिवालिये पन की तो हद हो गई,
सब संघ के एजेंट हो गये।
साफ कहो न यूपी में मुस्लिम वोट हडपने के लिये...
अन्ना को संघ से जोडा ताकि मुस्लिम तबका बचा रहे ।

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

हिन्दु भूमि की हम संतान नित्य करेंगे उसका ध्यान

सनातन हिंदू संस्कृति : चेतन सत्ता की खोज की और विश्व को दिया परम सत्य का ज्ञान

कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान

जीवन मे कुछ करना है तो, मन को मारे मत बैठो

आरएसएस,नागरिकों में श्रेष्ठतम राष्ट्रवादी चरित्र निर्माण करता है - सिसोदिया

खींची राजवंश : गागरोण दुर्ग

ईश्वर के प्रति कृतज्ञता प्रकट करती है "सनातन हिंदू संस्कृति" - अरविन्द सिसोदिया