श्री चांदमारी बालाजी मंदिर मार्ग कोटा की समस्या व समाधान Chandmari Balaji Kota
विषय :- 1- श्री चांदमारी बालाजी मंदिर मार्ग कोटा जंक्शन को चित्तौड़गढ़ गेट स्टेशन रोड़ कोटा जंक्शन, राजस्थान के सेना द्वारा जबरिया बंद किये गये पराँपरागत मार्ग को जनहित में खोले जानें के सन्दर्भ में। 2- श्री चांदमारी बालाजी मंदिर मार्ग के राजस्थान सरकार सार्वजनकि निर्माण विभाग द्वारा पूर्व में बनवाये गये डामरीकृत मार्ग , जो वर्तमान में अत्यंत क्षतिग्रस्त है, को पुनः बनवाया जाने हेतु। इस हेतु राशि भी स्विकृति है। 3- श्री चांदमारी बालाजी मंदिर मार्ग में रोशनी हेतु नगर निगम को खम्भे खडे करने में भी सेना की बाधा हटाई जाने हेतु । 4- मेन रोड से मंदिर तक कवर्ड रूट बना कर भी समस्या का स्थायी समाधान किये जाने हेतु । प्राचीन और चमत्कारी हनुमान मंदिर चांदमारी बालाजी आदरणीय, यदि आप स्वयं विजिट कर इस क्षेत्र को देखलें तो मात्र 10 मिनिट में जबरिया उत्पन्न की गईं समस्या से श्री हनुमान जी महाराज मुक्त करवा देंगे । निवेदन इस प्रकार से है कि :- 1- कोटा में अत्यंत प्राचीनकालीन हनुमान जी म...