संदेश

Punjab government लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Great awareness has to be maintained on global conspiracies against Modi ji and BJP - Arvind Sisodia

चित्र
   मोदीजी एवं भाजपा के विरूद्ध वैश्विक षडयंत्रों पर बडी सावचेतना रखनी होगी   - अरविन्द सिसौदिया Great awareness has to be maintained on global conspiracies against Modi ji and BJP - Arvind Sisodia     भारत में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा को रोकनें के लिये, विश्व की बडी बडी ताकतें लगीं हुईं है। उनके सबके अपने अपने हित निहित है। टूलकिट सामनें आ चुका था और भी न जानें कितने टूलकिट बने हुये है।  इन सभी तथ्यों से भारत के केन्द्रीय गृह मंत्रालय को भी एर्लट रहना ही चाहिये था एवं आगे भी एलर्ट रहना होगा । विश्व की कुछ शक्तियों के सामनें सवाल नरेन्द्र मोदी जी को रोकने का नहीं है, भाजपा को रोकने नहीं है, बल्कि हिन्दुत्व के उत्थान एवं विकास को रोकने है। इसलिये नरेन्द्र मोदी एवं भाजपा को रोकना है उसे क्षती पहुंचानी है। यह तभी संभव है कि देश में आराजकता उत्पन्न कर दी जाये। अस्थिरता उत्पन्न कर दी जाये। To stop Prime Minister Narendra Modi and BJP in India, big forces of the world are engaged. They all have their own interests. The toolkit was revealed and...