Great awareness has to be maintained on global conspiracies against Modi ji and BJP - Arvind Sisodia

 


 मोदीजी एवं भाजपा के विरूद्ध वैश्विक षडयंत्रों पर बडी सावचेतना रखनी होगी 

 - अरविन्द सिसौदिया
Great awareness has to be maintained on global conspiracies against Modi ji and BJP - Arvind Sisodia


    भारत में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा को रोकनें के लिये, विश्व की बडी बडी ताकतें लगीं हुईं है। उनके सबके अपने अपने हित निहित है। टूलकिट सामनें आ चुका था और भी न जानें कितने टूलकिट बने हुये है।  इन सभी तथ्यों से भारत के केन्द्रीय गृह मंत्रालय को भी एर्लट रहना ही चाहिये था एवं आगे भी एलर्ट रहना होगा । विश्व की कुछ शक्तियों के सामनें सवाल नरेन्द्र मोदी जी को रोकने का नहीं है, भाजपा को रोकने नहीं है, बल्कि हिन्दुत्व के उत्थान एवं विकास को रोकने है। इसलिये नरेन्द्र मोदी एवं भाजपा को रोकना है उसे क्षती पहुंचानी है। यह तभी संभव है कि देश में आराजकता उत्पन्न कर दी जाये। अस्थिरता उत्पन्न कर दी जाये।

To stop Prime Minister Narendra Modi and BJP in India, big forces of the world are engaged. They all have their own interests. The toolkit was revealed and don't know how many toolkits remain.  With all these facts, the Union Home Ministry of India should also have been alert and will have to remain alert even further.

The question before some powers of the world is not to stop Narendra Modi ji, not to stop BJP, but to stop the growth and development of Hindutva. That's why Narendra Modi and BJP have to be stopped and they have to do damage. This is possible only if anarchy is created in the country. Create instability.

जहां तक पंजाब सरकार और दिल्ली सरकार का प्रश्न है वह लगभग डेढ वर्ष से अपरोक्ष टूलकिट एजेण्डे के तहत इस अस्थिरता को उत्पन्न करनें में बेकअप भूमिका निभा रहीं है, सहयोग कर रहीं हैं। अर्थात बैनर और नेता कोई और उसके लिये लोगों की संख्या/ मीडिया / कुर्तक/विर्तक उपलब्ध करवानें का काम राजनैतिक दलों का ।

पंजाब में जिस तरह से पंजाब सरकार के सीएम, सीएस एवं डीजीपी गायब रहे हैं,यह बदतमीजी है तथा यह इस बात का सबूत हैं कि पंजाब सरकार को पता था कि मोदी जी के साथ अशुभ घटनें वाला है। सरकार किसी भी तर्क विर्तक कुतर्क एवं बचकानें बयानों से बच नहीं सकती। उसे जबावदेही उठानी ही होगी। 

The manner in which the CM, CS and DGP of the Punjab government have been missing in Punjab is a disgrace and it is a proof that the Punjab government knew that bad things were going to happen to Modi ji. The government cannot escape any argumentative sophistication and childish statements. He has to take accountability.


जिन लोगों की समझ विश्व स्तर सीआईए / केजीबी /  और भी अनेकों देशों कर गुप्तचर संस्थाओं के काम करनें के तरीकी की है। वे बहुत जल्द समझ भी जाते है।  कि किस आन्दोलन को कौन सा देश उत्पन्न करवा रहा है , उसका उसमें क्या हित निहित है।

इसाई पोप ने बडी स्पष्टता से घोषणा की है कि पहली सहस्त्राब्दी में यूरोप दूसरी सहस्त्रसब्दी में दूसरे महादीपों पर और अब तीसरी सहस्त्राबदी में एशिया पर ईसाईयत का परचम लहराना है। इस्लातिक राष्ट्रो की विस्तारवादी नीति एवं खाडी देशों के अपार पैसे का गठजोड सामनें आ ही चुका है। सौफ्ट कम्युनिज्य का प्रयोग दिल्ली में हो चुका है। किसान आन्दोलन के पीछे भी इनका दिमाग काम कर रहा था। अर्थात भारत को तीन प्रकार बडी चुनौतियां तो हैं ही और इन्हे तब तब बाधा लगती है जब जब राष्ट्रहित चिन्तक तथा भारतीय संस्कृति की पोषक सरकार सत्ता में आती है।

देश के अन्दर की राजनैतिक व्यवस्था में सामाजिक संगठनों में ये अपने समविचारी लोगों के माध्यम से राष्ट्रहित चिन्तक तथा भारतीय संस्कृति की पोषक सरकारों के विरूद्ध वातावरण निर्माण एवं अन्य प्रकार से बाधायें खडीं करते रहते है।

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

Veer Bal Diwas वीर बाल दिवस और बलिदानी सप्ताह

अटलजी का सपना साकार करते मोदीजी, भजनलालजी और मोहन यादव जी

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

सफलता के लिए प्रयासों की निरंतरता आवश्यक - अरविन्द सिसोदिया

रामसेतु (Ram - setu) 17.5 लाख वर्ष पूर्व

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

हम ईश्वर के खिलोने हैँ वह खेल रहा है - अरविन्द सिसोदिया hm ishwar ke khilone

माता पिता की सेवा ही ईश्वर के प्रति सर्वोच्च अर्पण है mata pita ishwr ke saman

हमारा शरीर, ईश्वर की परम श्रेष्ठ वैज्ञानिकता का प्रमाण