स्वामी प्रसाद मौर्य : पार्टीयां बदलने की आदत swami-prsad-maurya

स्वामी प्रसाद मौर्य

 

स्वामी प्रसाद मौर्य: पार्टीयां बदलने की आदत 

जिस तरह नेताओं को अलग अलग रंग की जॉकट पहनने की आदत होती है। वैसे ही स्वामी प्रासाद मौर्य को भी जॉकट की तरह दल बदलने की आदत है। कोई बडी बात नहीं हुई है। उनके स्वाभाव के अनुसार यह सामान्य बात है। जिस थाली में खाना उसमें इेद करना इनकी राजनैतिक आदत है।

स्वामी प्रसाद मौर्य अभी तक भाजपा सरकार में मंत्री थे और अब वे सपा में जा चुके है। अससे पहले भी वे राजनैतिक दलों को बदलते रहे है। लोक दल, जनता दल, बसपा, भाजपा और अब सपा में ....! अपनी ढपली अपना राब की तरह चलने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य हवा के रूख के साथ चलने के अलावा दबाव की राजनीति भी करते है। अर्थात अपना गुट बनाना उसके द्वारा अपनी बाते मांगे मनवाना । उन्हे ज्यादातर दल झेल नहीं पाते हैं इसी लिये वे दल बदल करते रहते है। अभी तक उनका दांव सही बैठता रहा है, वे विधायक भी बनते रहे और मंत्री भी बनते रहे है। पांच बार विधायक बन चुके हैं। देखना सिर्फ इतना ही है कि अबकी बार उनका दावं कहीं ऊलटा नहीं पड़ जाये। यूं तो वे 4 बार मायावती मंत्रीमण्डल में मंत्री रहे है। कल्याणसिंह मंत्रीमण्डल और योगी आदित्यनाथ मंत्री मण्डल में भी मंत्री रहे है। वे भाजपा में 2016 में ही आये थे । यू भी भाजपा के अनुशासन में उनका रहना असंभव था । 

उनकी गिनती सौदे बाज टाईप के नेताओं में होती है। भाजपा ने उन्हे तब लिया था जब वह कमजोर थी, मायावती का जोर था। किन्तु महाराज जी ने भाजपा को बहुत मजबूती दी है। यूं भी भाजपा जैसी अनुशासित पार्टी में स्वामी प्रसाद करा रहना मुस्किल ही था।

 

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

हमें वीर केशव मिले आप जबसे : संघ गीत

सर्व हिंदू समाज की " हिंदू नववर्ष शोभायात्रा " अद्भुत और दिव्यस्वरूप में होगी Hindu Nav Varsh Kota

स्वदेशी मेला हिंदू संस्कृति के विविध रंगारंग कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न Hindu Nav Varsh Kota

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

आज होगा विराट हिंदू संगम, लघु कुंभ जैसा दृश्य बनेगा कोटा महानगर में Hindu Nav Varsh

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

प्रत्येक हिंदू 365 में से 65 दिन देश को दे, जनसंख्या में वृद्धि कर समाज की सुरक्षा करें - महामंडलेश्वर उत्तम स्वामी जी महाराज

हिन्दू नव वर्ष 2082 के आगमन पर मेटा AI से बनाये कुछ चित्र Hindu Nav Varsh AI Meta