गणतंत्र दिवस के शुभकामना संदेश

 

गणतंत्र दिवस के शुभकामना संदेश  2

Happy Republic Day 2022 Wishes:
मेरे वतन की याद आने लगी . . .
यहां से भेजें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं
By Prabhat khabar Digital
Updated Date Wed, Jan 26, 2022, 


गणतंत्र दिवस के शुभकामना संदेश 

 
Happy Republic Day 2022 

Republic Day wishes-Quotes: भारत में 26 जनवरी 2022 को 73वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है. इस मौके पर भी अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों को खास मैसेज भेजकर गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दे सकते हैं.

1-
ना जियो धर्म के नाम पर
ना जियो धर्म के नाम पर
ना मरो धर्म के नाम पर
इंसानियत ही है धर्म वतन का
बस जियो वतन के नाम पर
2-

भारत माता तेरी गाथा
भारत माता तेरी गाथा,
सबसे ऊंची तेरी शान,
तेरे आगे शीश झुकाएं,
दें तुझको सब सम्मान
भारत माता की जय
3-

मेरे मुल्क की अपनी-अलग पहचान है
मेरे मुल्क की अपनी-अलग पहचान है,
यहां कोई हिन्दू तो कोई मुसलमान है
इसकी जितनी तारीफ करूं कम है
क्यूंकि यह हमारा हिन्दुस्‍तान है।
4-
दें सलामी इस तिरंगे को, जिससे हमारी शान है
दें सलामी इस तिरंगे को, जिससे हमारी शान है,
सर हमेशा ऊंचा रखना इसका, जब तक आप में जान है.
5-

राष्ट्र के लिए मान-सम्मान रहे
राष्ट्र के लिए मान-सम्मान रहे,
हर एक दिल में हिन्दुस्तान रहे,
देश के लिए एक-दो तारीख नहीं,
भारत मां के लिए ही हर सांस रहे
6-

देशभक्तों से ही देश की शान है...
देशभक्तों से ही देश की शान है...
देशभक्तों से ही देश की शान है,
देशभक्तों से ही देश का मान है,
हम उस देश के फूल हैं यारों
जिस देश का नाम हिंदुस्तान है वंदे मातरम !

7-

मन की आज़ादी, शब्दों में ताकत
मन की आज़ादी, शब्दों में ताकत,
खून में पवित्रता, दिलों में जोश,
आइए गणतंत्र दिवस पर देश को सलाम करें।
8-

भारतीय सैनिक कहते हैं…
भारतीय सैनिक कहते हैं…
इतनी सी बात हवाओं को बताये रखना,
रौशनी होगी, चिरागों को जलाये रखना।
लहू देकर जिसकी हिफाजद की हमने,
उस तिरंगे को आँखों में बसाये रखना।
आपको और आपके परिवार को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
9-

सभी स्वतंत्रता सेनानियों को…
सभी स्वतंत्रता सेनानियों को…
स्वतंत्रता सेनानियों का जब नाम लेते हैं,
भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु सबसे पहले आते हैं।
भारत माता के लिए दे दी अपनी जान,
सभी स्वतंत्रता सेनानियों को हम करते हैं प्रणाम।
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

10-

एक बार मरकर देखो वतन के लिए...
एक बार मरकर देखो वतन के लिए...
अभी तक मर के देखा बेवफा सनम के लिए,
दुपट्टा भी ना मिला कफ़न के लिए!
एक बार मरकर देखो वतन के लिए,
तिरंगा मिलेगा कफ़न के लिए!!
11-

मेरे मुल्क की अपनी-अलग पहचान है
मेरे मुल्क की अपनी-अलग पहचान है,
यहां कोई हिन्दू तो कोई मुसलमान है
इसकी जितनी तारीफ करूं कम है
क्यूंकि यह हमारा हिन्दुस्‍तान है।

 

12-

वीरों के बलिदान की भूमि है भारत
वीरों के बलिदान की भूमि है भारत
वीरों के बलिदान की कहानी है ये
मां के कुर्बान लालों की निशानी है ये
यूं लड़-लड़ कर इसे तबाह ना करना
देश को धर्म के नाम पर नीलाम ना करना।

13-

लहराएगा तिरंगा अब सारे आस्मां पर
लहराएगा तिरंगा अब सारे आस्मां पर
लहराएगा तिरंगा अब सारे आस्मां पर,
भारत का नाम होगा सब की जुबान पर,
ले लेंगे उसकी जान या दे देंगे अपनी जान,
कोई जो उठाएगा आंख हमारे हिंदुस्तान पर।

 

14-

कभी ठंड में ठिठुर कर देख लेना
कभी ठंड में ठिठुर कर देख लेना,
कभी तपती धूप में जल कर देख लेना,
कैसे होती है हिफाज़त मुल्क की,
कभी सरहद पर चल कर देख लेना।
जय हिंद, जय भारत।।

15-
भारत माता तेरी गाथा
भारत माता तेरी गाथा,
सबसे ऊंची तेरी शान,
तेरे आगे शीश झुकाएं,
दें तुझको सब सम्मान
भारत माता की जय
16-

बचपन का वो भी एक दौर था
बचपन का वो भी एक दौर था
गणतंत्र में भी ख़ुशी का शौर था
ना जाने क्यूँ मैं इतना बड़ा हो गया
इंसानियत में मज़हबी बैर हो गया

17-

पैसे की चाह में देश छूट गया
पैसे की चाह में देश छूट गया ,
ऐ वतन मैं तुझसे दूर हो गया
आज जब तिरंगा देखा मैंने,
मेरे वतन की याद आने लगी
आज जब राष्ट्रगान सुना मैंने,
मुझे वतन की खुशबू सताने लगी


18-

अभी तक मर के देखा बेवफा सनम के लिए
अभी तक मर के देखा बेवफा सनम के लिए
दुपट्टा भी ना मिला कफ़न के लिए
एक बार मरकर देखो वतन के लिए
तिरंगा मिलेगा कफ़न के लिए...

 

19-

ये बात हवाओं को बताये रखना
ये बात हवाओं को बताये रखना
रौशनी होगी चिरागों को जलाये रखना
लहू देकर जिसकी हिफाजत हमने की
ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना...

20-

ना जियो धर्म के नाम पर
ना जियो धर्म के नाम पर
ना मरो धर्म के नाम पर
इंसानियत ही है धर्म वतन का
बस जियो वतन के नाम पर

21-

कुछ नशा तिरंगे की आन का है
कुछ नशा तिरंगे की आन का है
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है
हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा
नशा ये हिंदुस्तान की शान का है...

Happy Republic Day 2022

Happy Republic Day 2022:
ना जियो धर्म के नाम पर
ना जियो धर्म के नाम पर
ना मरो धर्म के नाम पर
इंसानियत ही है धर्म वतन का
बस जियो वतन के नाम पर

22-

देशभक्तों से ही देश की शान है
देशभक्तों से ही देश की शान है
देशभक्तों से ही देश का मान है
हम उस देश के फूल हैं यारों
जिस देश का नाम हिंदुस्तान है
23-

मुझे ना तन चाहिए, ना धन चाहिए
मुझे ना तन चाहिए, ना धन चाहिए
बस अमन से भरा यह वतन चाहिए
जब तक जिन्दा रहूं, इस मातृ-भूमि के लिए
और जब मरुं तो तिरंगा कफन चाहिए

24-

ऐ मेरे वतन के लोगों तुम खूब लगा लो नारा
ऐ मेरे वतन के लोगों तुम खूब लगा लो नारा
ये शुभ दिन है हम सब का लहरा लो तिरंगा प्यारा
पर मत भूलो सीमा पर वीरों ने है प्राण गंवाए
कुछ याद उन्हें भी कर लो जो लौट के घर न आये…
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

25-

सारे जहां से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा
सारे जहां से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा,
हम बुलबुले हैं इसके,
ये गुलिस्तान हमारा


26-
दिल एक है और जान एक है….
दिल एक है और जान एक है….
हिन्दोस्तान हमारा और हम इसकी शान हैं
27-

हमें जान से प्यारा यह गणतंत्र हमारा
हमें जान से प्यारा यह गणतंत्र हमारा,
याद रखेंगे शहीदों को और बलिदान तुम्हारा।
28-

अभी तक मर के देखा बेवफा सनम के लिए . . .
अभी तक मर के देखा बेवफा सनम के लिए
दुपट्टा भी ना मिला कफ़न के लिए
एक बार मरकर देखो वतन के लिए
तिरंगा मिलेगा कफ़न के लिए
29-

ना पूछो जमाने से कि क्या हमारी कहानी है . . .
ना पूछो जमाने से कि क्या हमारी कहानी है,
हमारी पहचान तो बस एक हिन्दुस्तानी हैं


30-

मुझे ना तन चाहिए, ना धन चाहिए . . .
मुझे ना तन चाहिए, ना धन चाहिए
बस अमन से भरा यह वतन चाहिए
जब तक जिन्दा रहूं, इस मातृ-भूमि के लिए
और जब मरुं तो तिरंगा कफन चाहिए
 

31-

देशभक्तों से ही देश की शान है . . .
देशभक्तों से ही देश की शान है
देशभक्तों से ही देश का मान है
हम उस देश के फूल हैं यारों
जिस देश का नाम हिंदुस्तान है
 

Happy Republic Day 2022


गणतंत्र दिवस के शुभकामना संदेश 1

 

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

हिंडेनबर्ग और उसके आकाओं की राष्ट्रहित में गहरी जांच हो - अरविन्द सिसौदिया

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

महापुरुषों के शौर्य को पाठ्यक्रम में पर्याप्त स्थान दिया जाये Mahapurushon ko sthan

मुस्लिम वोट के लिए कांग्रेस नौटंकी दिल्ली में काम नहीं आएगी - अरविन्द सिसोदिया

जन गण मन : राजस्थान का जिक्र तक नहीं

किसी के काम जो आये, उसे इन्सान कहते हैं

भारत को भी अमेरिका की तरह अजेय बनना होगा - अरविन्द सिसोदिया