पूरे देश की पहली पशंद योगी मॉडल की सरकार

पूरे देश की पहली पशंद योगी मॉडल की सरकार
The government of the first choice Yogi model of the whole country

 

योगी मॉडल

उत्तर प्रदेश के फायर ब्रांड हिन्दूत्ववादी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रशासनिक क्षमता की भारत ही नहीं विश्व में भी तारीफ हो रही है। योगी मॉडल को भारत के अन्य राज्यों की सरकारें भी अपना रहीं है। उनकी कार्य कुशलता की लगातार सराहना होती रहती है। क्यों कि यूपी में डबल इंजन की सरकार है। डबल इंजन के मायनें केन्द्र सरकार की अनुगामी राज्य सरकार । इसका उत्तर प्रदेश को पूरा पूरा फायदा मिला क्योंकि केन्द्र से हजारों करोड़ रुपये की मेगा योजनाओं पर यूपी में काम हुआ । वैचारिक द्वेषतावाली राज्य सरकारें किन्तु - परन्तु एवं राजनैतिक लाभ हानी में फंस कर काम ही नहीं करती, नुकसान प्रदेश के लोगों को उठाना पडता है। किन्तु यूपी ने केंद्र कीं भाजपा सरकार होनें का पूरा पूरा फायदा उठाया और विकास में अब उसकी तुलना जापान, ब्रिटेन और अमरीका से हो रही है। पांच पहले वाला गंदा और गलियों में बसा उत्तर प्रदेश में बहुत बदलाव आया है। लोग आश्चर्यचकित हैं कि इनता बदलाव भी हो सकता है।

हिन्दू , हिन्दुत्व और हिन्दुत्ववादी सरकार का सबसे बडा फायदा यह होता है कि वह मानवतावादी और सबका साथ सबका विकास वाली सोच की होती है। यह जरूर है कि हिन्दुत्व अधर्मियों को दण्डित करनें में विश्वास रखता है। हिन्दूओं के देवों एवं देवियों ने अधर्मियों को हमेशा दण्डित कर दीन दुखियों एवं सच्चे व अच्छे को राहत दी है। यह योगी माडल का मुख्य आधार है। जो उन्होने हिन्दू यानी कि मानवतावादी होनें के संस्कारों में जीना सीखा है।

क्यों कि उन्होनें उत्तरप्रदेश की कई सदियों पुरानी आपराधिक प्रवृति के बर्चस्व की परम्परा को ध्वस्त करते हुये कानून व्यवस्था का राज स्थापित किया है। अब यूपी में गुण्डों का राज नहीं है, उनका बर्चस्व भी नहीं है। उनकी चूं चपट भी नहीं है। अब यूपी में अपराधी स्वयं जेल जा कर पुलिस से बचता है। पुलिस का या शासन का भय अपराधियों में कहीं स्थापित हुआ है तो वह प्रदेश यूपी है। जिसकी नकल अब अन्य प्रदेशों में भी हो रही है।

- विश्व स्वास्थय संगठन एवं अस्ट्रेलिया के सांसद नें कोविड पर काबू पानें में यूपी सरकार के योगी माडल की तारीफ की है।
- महिलाओं की सुरक्षा और महिलाओं पर होनें वाले अपराधों के नियंत्रण में केन्द्र सरकार और कांग्रेस के सांसद तक नें योगी माडल की प्रशंसा करते हुये अन्य प्रदेशों को भी इस तरह की व्यवस्था अपनानें का परामर्श दिया है।
- यूपी सबसे ज्यादा योगी सरकार का फायदा मुस्लिम महिलाओं को हुआ है। अब किसी की दम नहीं कि तीन जलाक बोल दे।
- पेपर लीक मामले में भारत के प्रमुख प्रतिष्ठित अखबार दैनिक भास्कर ने यूपी सरकार की प्रशंसा करते हुये राजस्थान सरकार को सीख दी है।
इस तरह के हजारों उदाहरण हैं योगी सरकार के जिन्हे अपनाये जानें का अनुगमन अन्य राज्य सरकारें भी कर रहीं है।

कुल मिला कर योगी सरकार सिर्फ हिन्दत्व के विकास तक सीमित नहीं है। बल्कि वह महिला सुरक्षा, लोक कल्याण , अपराधों पर नियंत्रण जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी कामयाब रही है। इसका कारण यह है कि मुख्यमंत्री बनने से पहले पांच बार सांसद भी रह चुके है। योगी आदित्यनाथ।  


------
योगी मॉडल
कांग्रेस नेता को भाया योगी मॉडल - कांग्रेस सांसद आनंद शर्मा ने की महिला सुरक्षा पर योगी सरकार की तारीफ, कहा- यूपी के सिंगल विंडो सिस्टम से दूसरे राज्य भी सीखें
गृह मंत्रालय की पार्लियामेंट्री स्टैंडिंग कमेटी की रिपोर्ट में योगी मॉडल की तारीफ।

गृह मंत्रालय की पार्लियामेंट्री स्टैंडिंग कमेटी की रिपोर्ट में योगी मॉडल की तारीफ।
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार महिला सुरक्षा को लेकर बेहद सख्त मोड में रहती है। ऐसे में शुक्रवार को कांग्रेस सांसद आनंद शर्मा ने योगी सरकार की जमकर तारीफ की है। गृह मंत्रालय की पार्लियामेंट्री स्टैंडिंग कमेटी की रिपोर्ट में महिलाओं के खिलाफ हिंसा से निपटने को लेकर योगी मॉडल को बेहतर बताया। कमेटी ने प्रदेश के विभिन्न विभागों को जोड़ने और राज्य सरकार की ओर से हिंसा की शिकार महिलाओं की मदद के लिए सिंगल विंडो प्रणाली के निर्माण जैसी पहल को सराहनीय कदम बताया है।

दूसरे राज्य भी यूपी से सीखें
गृह मंत्रालय की पार्लियामेंट्री स्टैंडिंग कमेटी ने सिफारिश की है कि अन्य राज्यों को भी महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा से संबंधित विभिन्न विभागों के बीच इस तरह का तालमेल और समन्वय स्थापित करना चाहिए। महिलाओं की सुरक्षा के लिए सिंगल विंडो की व्यवस्था होनी चाहिए।

महिलाओं की सुरक्षा के लिए सिंगल विंडो की सराहना
रिपोर्ट से स्पष्ट है कि उत्तर प्रदेश ने अन्य राज्यों के लिए एक मिसाल कायम की है। राज्य ने हिंसा से पीड़ित महिलाओं के लिए सभी जिलों में वन स्टॉप सेंटर की स्थापना की है। इन वन स्टॉप सेंटरों से अब तक लगभग 1,04,859 महिलाएं लाभान्वित हो चुकी हैं। कांग्रेस सांसद ने रिपोर्ट में बताया कि अन्य राज्यों को भी यूपी के इस मॉडल का पालन करना चाहिए।

महिलाओं की सुरक्षा के लिए सिंगल विंडो की सराहना
यूपी में महिला सुरक्षा सर्वाेच्च का योगी सरकार का दावा
उत्तर प्रदेश सरकार का दावा है कि 2017 में योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद से महिलाओं की सुरक्षा यूपी सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता रही है। यूपी सरकार ने न केवल महिलाओं को सभी प्रकार के अपराधों से बचाने के लिए उचित कदम उठाए हैं, बल्कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए भी बड़े कदम उठाए हैं। अपराधियों को सख्त सजा भी सुनिश्चित की है, ताकि संभावित अपराधी अपने तरीके से सुधार करें।

-----------------------

योगी मॉडल को क्यों कॉपी कर रहे भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री ?

उत्तर प्रदेश में भी कुछ इसी तरह का कानून इस साल आया था। मध्यप्रदेश से पहले हरियाणा में भी इसी तरह का कानून लागू किया जा चुका है। माना जा रहा है कि भाजपा के मुख्यमंत्रियों में योगी मॉडल को लागू करने की होड़ मच गई है।

हाल में ही मध्य प्रदेश सरकार ने दंगे या अन्य किसी भी तरह के आंदोलन के दौरान सार्वजनिक संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने को लेकर एक कानून बनाया। कानून के मुताबिक अगर सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया जाता है तो ऐसा करने वालों की पहचान करके उससे नुकसान की भरपाई की जाएगी। माना जा रहा है कि मध्य प्रदेश सरकार ने उत्तर प्रदेश सरकार जैसा ही यह कानून बनाया है। उत्तर प्रदेश में भी कुछ इसी तरह का कानून इस साल आया था। मध्यप्रदेश से पहले हरियाणा में भी इसी तरह का कानून लागू किया जा चुका है। माना जा रहा है कि भाजपा के मुख्यमंत्रियों में योगी मॉडल को लागू करने की होड़ मच गई है।


उत्तर प्रदेश के ऐसे कई कानून है जो भाजपा शासित दूसरे राज्यों में भी लागू किए जा रहे हैं। इससे पहले शादी के लिए धर्मांतरण को रोकने वाला कानून लाया गया था जिसे आम बोलचाल में लव जिहाद के खिलाफ कानून का नाम दिया गया। सबसे पहले यह कानून उत्तर प्रदेश में आया जिसके बाद से अब तक यह मध्य प्रदेश, गुजरात, उत्तराखंड, हरियाणा, असम जैसे राज्यों में भी लाया जा चुका है। इसके अलावा गोवंश हत्या को रोकने के लिए भी उत्तर प्रदेश में कानून बनाकर कई प्रावधान किए गए हैं जो कि अब दूसरे राज्यों में भी लागू किए जा रहे हैं। सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर योगी मॉडल को दूसरे राज्यों के मुख्यमंत्री इतना फॉलो क्यों कर रहे हैं?

दरअसल, 2017 के बाद से भाजपा योगी मॉडल को खूब प्रमोट कर रही है। योगी आदित्यनाथ में मुख्यमंत्री बनने के बाद ऐसे सख्त प्रशासन की छवि बनाई है जो उन्हें हिंदुत्व का भी ब्रांड बना रहा है। योगी ने उत्तर प्रदेश में ऐसे कई कानून बनाए जो सख्त प्रशासन के साथ साथ हिंदुत्व से भी सीधा जुड़ता है। 2017 में जब भाजपा ने सत्ता में वापसी की तो योगी मुख्यमंत्री के रेस में दूर-दूर तक नहीं थे। हालांकि, हिंदुत्व की वजह से उन्हें नरेंद्र मोदी और अमित शाह की ओर से आगे किया गया। अपने प्रशासन से योगी ने कुछ ऐसे छवि बनाई जिससे कि उनकी पहचान हिंदुत्व के ध्वजवाहक के रूप में होने लगी। यही कारण है कि फिलहाल भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी योगी मॉडल को लागू करने में जुटे हुए हैं ताकि सख्त प्रशासन के साथ-साथ हिंदुत्व के भी ब्रांड के रूप में उभरे।

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

Veer Bal Diwas वीर बाल दिवस और बलिदानी सप्ताह

अटलजी का सपना साकार करते मोदीजी, भजनलालजी और मोहन यादव जी

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

सफलता के लिए प्रयासों की निरंतरता आवश्यक - अरविन्द सिसोदिया

रामसेतु (Ram - setu) 17.5 लाख वर्ष पूर्व

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

हम ईश्वर के खिलोने हैँ वह खेल रहा है - अरविन्द सिसोदिया hm ishwar ke khilone

माता पिता की सेवा ही ईश्वर के प्रति सर्वोच्च अर्पण है mata pita ishwr ke saman

हमारा शरीर, ईश्वर की परम श्रेष्ठ वैज्ञानिकता का प्रमाण