Now be careful, Corona has not gone, sir.. - Arvind Sisodia

अब तो संभलो, कोरोना गया नहीं है साहब ! - अरविन्द सिसौदिया


भारत सहित विश्व के तमाम मीडिया संसाधन कोरोना की मौजूदगी की घोषणा बार बार कर रहा है। कोरोना के केस आ रहे है। मौतें भी हों रहीं है। बात डरानें की नहीं है। मगर जीवन बचानें की तो है। प्रधानमंत्री मोदी जी कह रहे है। केन्द्रीय स्वास्थय मंत्रालय सावचेतना कर रहा है। कोरोना का घर हम अपने शरीर को बना रहे है। अब तो मान लो भई विशेषकर राज्य सरकारें एवं जिला स्तरीय प्रशासन से आग्रह है कि आप तो बचाव के लिये सक्रीय हो जायें। तमाम कानूनी प्रावधान आपके पास है।


भारत में आज मंगलवार को जारी नए आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना के 37,379 नए मामले सामने आए. जबकि 11,007 मरीज रिकवर हो गए. हालांकि पिछले 24 घंटे में 124 मरीजों की मौत भी हो गई. देश में एक्टिव केस की संख्या 1,71,830 तक पहुंच गई है.
    
भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. एक हफ्ते पहले तक जहां कोविड-19 के रोजाना 6 से 7 हजार नए मामले सामने आ रहे थे, वहीं अब यह आंकड़ा आज बढ़कर 37,379 पहुंच गया है. बढ़ते संक्रमण के मामलों ने देशभर की सरकारों की चिंता में खासा इजाफा किया है.


पिछले 24 घंटे में /
मंगलवार को :-
1- तमिलनाडु में कोरोना के 2731 नए मामले सामने आए हैं जबकि 9 लोगों की मौत हो गई है
2- महाराष्ट्र में कोरोना के 18466 नए मामले सामने आए हैं जबकि 20 लोगों की मौत हो गई है    
3- पश्चिम बंगाल में कोरोना के 9073 नए मामले सामने आए हैं जबकि 16 लोगों की मौत हो गई है.
4- गुजरात में कोरोना के 2265 नए मामले सामने आए हैं  वहीं 2 लोगों की मौत भी हो गई है.
5- कर्नाटक में कोरोना के 2479 नए मामले सामने आए हैं जबकि 4 लोगों की मौत हो गई है.
6- केरल में कोरोना के 3640 नए मामले सामने आए है जबकि 30 लोगों की मौत हो गई है.
7- उत्‍तर प्रदेश में कोरोना के 992 नए मामले सामने आए हैं और कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई है.
8- दिल्ली में कोरोना के 5481 न‌ए मामले सामने आए हैं दिल्ली में 24 घंटे में 3 लोगों की मौत हो गई है.
9-
राजस्थान में  मंगलवार को 1137 केस आए हैं । 7 महीने के बाद राजस्थान में 24 घंटे में कोरोना के 1 हजार से ज्यादा मरीज मिले हैं। इससे पहले 4 जून 2021 को 1 हजार से ज्यादा केस आए थे। वहीं, अकेले जयपुर में 24 घंटे में 745 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। जयपुर में कोरोना से एक मरीज की मौत भी हो गई।

 6 राज्यों में 100 से ज्यादा ओमिक्रॉन केस

    ओमिक्रॉन के मामले 1892 तक पहुंच गए हैं. इसमें 6 राज्य ऐसे हैं जहां 100 से ज्यादा मामले दर्ज हो चुके हैं. महाराष्ट्र में अब तक सबसे अधिक 568 मामले दर्ज किए गए हैं, महाराष्ट्र के बाद दिल्ली में 382, केरल में 185, राजस्थान में 174, गुजरात में 152 और तमिलनाडु में 121 मामले सामने आ चुके हैं.


    राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा, राजस्थान में पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध है. कल 15-18 आयु वर्ष के 3 लाख से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन किया गया है. राजस्थान में 90% से ज्यादा लोगों को कोरोना की पहली डोज़ और लगभग 80% लोगों को कोरोना की दूसरी डोज़ लगाई गई है. प्रदेश में 31 जनवरी तक सभी का वैक्सीनेशन पूरा हो जाएगा और 15-18 आयु वर्ष के लोगों का वैक्सीनेशन तेजी से किया जा रहा है वो भी जल्द ही पूरा हो जाएगा.



    

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

चुनाव में अराजकतावाद स्वीकार नहीं किया जा सकता Aarajktavad

‘फ्रीडम टु पब्लिश’ : सत्य पथ के बलिदानी महाशय राजपाल

सांसारिक सुख, मोह और मायाजाल ही दु:खों का मुख्य कारण Sukh Dukhah

जीवन मे कुछ करना है तो, मन को मारे मत बैठो

ईश्वर की परमशक्ति पर हिंदुत्व का महाज्ञान - अरविन्द सिसोदिया Hinduism's great wisdom on divine supreme power

मोक्ष : ईश्वर के कार्य योग्य अपने आपको बनाओ Moksha Ishwar Ka Dham

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

भगवान की संपत्ति हैं जीवात्माएं हैं , उन्हें सहयोग करना ईश्वर की सेवा है - अरविन्द सिसोदिया Ishwar ki Seva