सपा की लिस्ट में प्रत्याशी नम्बर वन जेल में और अंतिम वाला बेल पर - अनुराग ठाकुरAnurag Thakur


 

 

CM योगी ने भी सपा की सूची पर साधा निशाना
गौरतलब है कि सिर्फ अनुराग ठाकुर ने ही नहीं बल्कि UP के CM योगी आदित्यनाथ ने भी सपा प्रत्याशियों की लिस्ट पर कहा, 'भारतीय जनता पार्टी (BJP) द्वारा कल (शनिवार) अपने प्रत्याशियों की जारी की गई पहली सूची 'सामाजिक न्याय' की प्रतीक है. लेकिन आपने समाजवादी पार्टी (SP) की भी सूची देखी होगी. कैराना पलायन के जिम्मेदार लोगों और मुजफ्फरनगर के दंगाइयों को टिकट देने के साथ और पेशेवर हिस्ट्रीशीटर को टिकट देना समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) का चरित्र उजागर करता है.
 

-------------

 प्रेस कॉन्फ्रेंस में 

अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने कहा कि सपा में शामिल होने वाले लोग दंगा करते हैं, भाजपा में शामिल होने वाले लोग दंगाइयों को पकड़ते हैं. सपा विधायक या तो जेल में हैं या जमानत पर, यही उनका असली खेल है. यह स्पष्ट है कि स्वच्छ चरित्र वाले लोग भाजपा में शामिल होते हैं, और खून से लथपथ कई दंगाइयों सहित सपा में शामिल होते हैं.

सपा की लिस्ट में प्रत्याशी नम्बर वन जेल में और अंतिम वाला बेल पर है,

केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने सपा प्रमुख अखिलेश  यादव पर हमला बोला है. उन्होने कहा कि उत्तर प्रदेश में दंगाराज और गुण्डाराज की वापसी कराने के लिए सपा चुनाव मैदान में आई है.
 UP Election 2022: केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के उत्तर प्रदेश चुनाव सहप्रभारी अनुराग ठाकुर ने समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि फर्क साफ हो चुका है. सपा में वो लोग हैं जो दंगा करवाते हैं जबकि बीजेपी में वे लोग शामिल हो रहे हैं, जो दंगों को रोकते हैं. उनकी सूची देख लें. उम्मीदवार नंबर एक जेल में है और सूची का अंतिम आदमी बेल पर है. समाजवादी पार्टी गुंडों, दंगाइयों, माफियाओं को टिकट देकर उत्तर प्रदेश में दंगाराज और गुण्डाराज की वापसी का मंसूबा पाले हुए है.

अनुराग ठाकुर ने कहा कि सपा की सूची में पहला उम्मीदवार नाहिद हसन हिस्ट्रीशीटर है. शनिवार को ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है. उम्मीदवार नंबर एक के बारे में पूरा प्रदेश जनता है, जो जेल में है. लिस्ट में आखिरी प्रत्याशी अब्दुल्लाह आजम है, जो 43 मामलों में बेल पर है. शुभारंभ जेल वालों से किया है, समापन बेल वालों से. जेल और बेल का इनका खेल उत्तर प्रदेश के लिए अहितकर है.

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

सरदार पटेल प्रथम प्रधानमंत्री होते तो क्या कुछ अलग होता, एक विश्लेषण - अरविन्द सिसोदिया

कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान

Sanatan thought, festivals and celebrations

कांग्रेस की धमकियों से, "आरएसएस" का यह प्रबल प्रवाह नहीं रुकने वाला - अरविन्द सिसोदिया

सरदार पटेल के साथ वोट चोरी नहीं होती तो, वे भारत के प्रथम प्रधानमंत्री होते - अरविन्द सिसोदिया

‘‘भूरेटिया नी मानू रे’’: अंग्रेजों तुम्हारी नहीं मानूंगा - गोविन्द गुरू

कविता - संघर्ष और परिवर्तन

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश