भाजपा की sp में सर्जिकल स्ट्राइक : Aparna Yadav Joins BJP

Aparna Yadav Joins BJP

भाजपा की sp में सर्जिकल स्ट्राइक : मुलायम की बहू अपर्णा यादव  भाजपा में सम्मिलित

Aparna Yadav Joins BJP

अपर्णा यादव नें बीजेपी में  शामिल हो गई हैं । उन्होंने  पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ की तथा  कहा कि राष्ट्रधर्म उनके लिए सबसे पहले है।

मैं अब राष्ट्र की आराधना करने निकली हूं - अपर्णा यादव

अपर्णा यादव (aparna yadav) ने  बुधवार  19 जनवरी 2022 को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ज्वाइन कर ली है। अपर्णा समाजवादी पार्टी के संरक्षक  एवं संस्थापक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू हैं, उनका बीजेपी में जाना समाजवादी पार्टी के लिए बड़ा झटका है। किन्तु अखिलेश के  अहंकारी व्यवहार को देखते हुए ये आश्चर्यजनक भी नहीं हैं ।
 अपर्णा यादव ने इस अवसर पर कहा कि  मैं बस यह कहना चाहती हूं कि मैंने हमेशा राष्ट्र को धर्म माना है। हमेशा राष्ट्र के लिए ही फैसला लिया है, यह मेरी नई पारी है। मैं पीएम मोदी, सीएम योगी से बहुत प्रभावित हूं ।उनकी नीतियां मुझे नैतिक रूप से भाती हैं, इसलिए मैंने बीजेपी ज्वाइन की।


बीजेपी ज्वाइन करने के बाद अपर्णा  यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सीएम योगी की तारीफ की। अपर्णा ने यह भी कहा कि राष्ट्रधर्म उनके लिए सबसे ऊपर है।

वह बोली कि यह मेरा निजी विचार है कि पिछले पांच सालों में जिस तरह से प्रदेश में सीएम योगी ने काम किया है, जितनी स्कीम आई हैं वह प्रभावशाली है।
   अपर्णा ने कहा कि वह किसी शर्त पर बीजेपी में नहीं आई हैं । उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी यूपी में सरकार बनाएगी ।

अपर्णा ने आगे कहा कि वह पीएम मोदी की कार्यशैली से प्रभावित रहती हैं. उन्होंने यहां स्वच्छ भारत अभियान, महिलाओं, रोजगार के लिए चलाई गई स्कीम्स का जिक्र किया.

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

चुनाव में अराजकतावाद स्वीकार नहीं किया जा सकता Aarajktavad

‘फ्रीडम टु पब्लिश’ : सत्य पथ के बलिदानी महाशय राजपाल

सांसारिक सुख, मोह और मायाजाल ही दु:खों का मुख्य कारण Sukh Dukhah

जीवन मे कुछ करना है तो, मन को मारे मत बैठो

ईश्वर की परमशक्ति पर हिंदुत्व का महाज्ञान - अरविन्द सिसोदिया Hinduism's great wisdom on divine supreme power

मोक्ष : ईश्वर के कार्य योग्य अपने आपको बनाओ Moksha Ishwar Ka Dham

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

भगवान की संपत्ति हैं जीवात्माएं हैं , उन्हें सहयोग करना ईश्वर की सेवा है - अरविन्द सिसोदिया Ishwar ki Seva