भाजपा की sp में सर्जिकल स्ट्राइक : Aparna Yadav Joins BJP

Aparna Yadav Joins BJP

भाजपा की sp में सर्जिकल स्ट्राइक : मुलायम की बहू अपर्णा यादव  भाजपा में सम्मिलित

Aparna Yadav Joins BJP

अपर्णा यादव नें बीजेपी में  शामिल हो गई हैं । उन्होंने  पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ की तथा  कहा कि राष्ट्रधर्म उनके लिए सबसे पहले है।

मैं अब राष्ट्र की आराधना करने निकली हूं - अपर्णा यादव

अपर्णा यादव (aparna yadav) ने  बुधवार  19 जनवरी 2022 को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ज्वाइन कर ली है। अपर्णा समाजवादी पार्टी के संरक्षक  एवं संस्थापक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू हैं, उनका बीजेपी में जाना समाजवादी पार्टी के लिए बड़ा झटका है। किन्तु अखिलेश के  अहंकारी व्यवहार को देखते हुए ये आश्चर्यजनक भी नहीं हैं ।
 अपर्णा यादव ने इस अवसर पर कहा कि  मैं बस यह कहना चाहती हूं कि मैंने हमेशा राष्ट्र को धर्म माना है। हमेशा राष्ट्र के लिए ही फैसला लिया है, यह मेरी नई पारी है। मैं पीएम मोदी, सीएम योगी से बहुत प्रभावित हूं ।उनकी नीतियां मुझे नैतिक रूप से भाती हैं, इसलिए मैंने बीजेपी ज्वाइन की।


बीजेपी ज्वाइन करने के बाद अपर्णा  यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सीएम योगी की तारीफ की। अपर्णा ने यह भी कहा कि राष्ट्रधर्म उनके लिए सबसे ऊपर है।

वह बोली कि यह मेरा निजी विचार है कि पिछले पांच सालों में जिस तरह से प्रदेश में सीएम योगी ने काम किया है, जितनी स्कीम आई हैं वह प्रभावशाली है।
   अपर्णा ने कहा कि वह किसी शर्त पर बीजेपी में नहीं आई हैं । उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी यूपी में सरकार बनाएगी ।

अपर्णा ने आगे कहा कि वह पीएम मोदी की कार्यशैली से प्रभावित रहती हैं. उन्होंने यहां स्वच्छ भारत अभियान, महिलाओं, रोजगार के लिए चलाई गई स्कीम्स का जिक्र किया.

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

भारत नें सालों तक याद रखने वाला सबक पाकिस्तान को सिखाया है - प्रधानमंत्री मोदी PM Modi

कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान

योगिराज श्यामा चरण लाहिरी महाशय Yogiraj Shyama Charan Lahiri Mahasaya

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

जीवन मे कुछ करना है तो, मन को मारे मत बैठो

‘‘भूरेटिया नी मानू रे’’: अंग्रेजों तुम्हारी नहीं मानूंगा - गोविन्द गुरू

कांग्रेस का पाकिस्तान को बचाने का ये षड्यंत्र देशवासी समझ चुके है - अमित शाह Amit Shah Lok Sabha

खींची राजवंश : गागरोण दुर्ग