भाजपा की sp में सर्जिकल स्ट्राइक : Aparna Yadav Joins BJP

Aparna Yadav Joins BJP

भाजपा की sp में सर्जिकल स्ट्राइक : मुलायम की बहू अपर्णा यादव  भाजपा में सम्मिलित

Aparna Yadav Joins BJP

अपर्णा यादव नें बीजेपी में  शामिल हो गई हैं । उन्होंने  पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ की तथा  कहा कि राष्ट्रधर्म उनके लिए सबसे पहले है।

मैं अब राष्ट्र की आराधना करने निकली हूं - अपर्णा यादव

अपर्णा यादव (aparna yadav) ने  बुधवार  19 जनवरी 2022 को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ज्वाइन कर ली है। अपर्णा समाजवादी पार्टी के संरक्षक  एवं संस्थापक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू हैं, उनका बीजेपी में जाना समाजवादी पार्टी के लिए बड़ा झटका है। किन्तु अखिलेश के  अहंकारी व्यवहार को देखते हुए ये आश्चर्यजनक भी नहीं हैं ।
 अपर्णा यादव ने इस अवसर पर कहा कि  मैं बस यह कहना चाहती हूं कि मैंने हमेशा राष्ट्र को धर्म माना है। हमेशा राष्ट्र के लिए ही फैसला लिया है, यह मेरी नई पारी है। मैं पीएम मोदी, सीएम योगी से बहुत प्रभावित हूं ।उनकी नीतियां मुझे नैतिक रूप से भाती हैं, इसलिए मैंने बीजेपी ज्वाइन की।


बीजेपी ज्वाइन करने के बाद अपर्णा  यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सीएम योगी की तारीफ की। अपर्णा ने यह भी कहा कि राष्ट्रधर्म उनके लिए सबसे ऊपर है।

वह बोली कि यह मेरा निजी विचार है कि पिछले पांच सालों में जिस तरह से प्रदेश में सीएम योगी ने काम किया है, जितनी स्कीम आई हैं वह प्रभावशाली है।
   अपर्णा ने कहा कि वह किसी शर्त पर बीजेपी में नहीं आई हैं । उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी यूपी में सरकार बनाएगी ।

अपर्णा ने आगे कहा कि वह पीएम मोदी की कार्यशैली से प्रभावित रहती हैं. उन्होंने यहां स्वच्छ भारत अभियान, महिलाओं, रोजगार के लिए चलाई गई स्कीम्स का जिक्र किया.

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

हमें वीर केशव मिले आप जबसे : संघ गीत

सर्व हिंदू समाज की " हिंदू नववर्ष शोभायात्रा " अद्भुत और दिव्यस्वरूप में होगी Hindu Nav Varsh Kota

स्वदेशी मेला हिंदू संस्कृति के विविध रंगारंग कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न Hindu Nav Varsh Kota

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

आज होगा विराट हिंदू संगम, लघु कुंभ जैसा दृश्य बनेगा कोटा महानगर में Hindu Nav Varsh

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

प्रत्येक हिंदू 365 में से 65 दिन देश को दे, जनसंख्या में वृद्धि कर समाज की सुरक्षा करें - महामंडलेश्वर उत्तम स्वामी जी महाराज

हिन्दू नव वर्ष 2082 के आगमन पर मेटा AI से बनाये कुछ चित्र Hindu Nav Varsh AI Meta