भाजपा का कार्यकर्ता एक राजनीतिक सन्यासी होता है bjp

भाजपा का कार्यकर्ता एक राजनीतिक सन्यासी होता है 

- बीजेपी कार्यकर्ता के त्याग और तपस्या को अभिव्यक्त करने के लिए मुझे एक शब्द की रचना करनी पड़ी है.. राजनीतिक सन्यासी

-अगर आज मंदिर बन रहा है तो इसके पीछे बीजेपी के एक कार्यकर्ता की ताकत है.... अगर आज आजम खान जेल में है.... तो इसके पीछे बीजेपी के एक पन्ना प्रमुख की मेहनत है.... अगर आज यूपी के अंदर बहन बेटियां स्कूल जा पा रही हैं... तो इसके पीछे एक बीजेपी के एक बूथ मैनेजर का कठोर परिश्रम है... अगर आज हिंदुत्व का भगवा परचम पूरे देश में लहरा रहा है तो इसके पीछे बीजेपी के उस कार्यकर्ता की ताकत है जो अपनी पूरी जिंदगी एक पार्टी के लिए समर्पित कर देता है और बदले में पार्टी से कभी कुछ नहीं मांगता है 

- मैं काफी लंबे समय से लेख लिख रहा हूं... मेरा नंबर सार्वजनिक है और कई बार बीजेपी के कार्यकर्ताओं से मेरी बात होती है... एक बार में आजमगढ़ के एक बीजेपी कार्यकर्ता से बात की तो उन्होंने बताया कि भाई साहब ! मिलता कुछ नहीं... हमारा पेट्रोल भी खर्च हो जाता है... मैंने उनसे पूछा फिर आप क्यों जुड़े हैं बीजेपी से ? तो उन्होंने जवाब दिया... हम देश के लिए जुड़े हैं ! 

-जिस भी वर्कर से मेरी बात हुई... उन्होंने अपने कई कड़वे अनुभव सुनाए... लेकिन फिर आखिर में बात यही कहकर समाप्त होती है.... कि देश के लिए काम करना है... जीते-मरते देश सबसे पहले है.... तेरा वैभव अमर रहे मां... हम रहे चार दिन चार ! 

-दिल्ली में जब केजरीवाल की सरकार बनी तो केजरीवाल ने अपने कार्यकर्ताओं को आर्थिक लाभ पहुंचाने के लिए तरह तरह के सामाजिक कार्यों के नाम पर वैकेंसी निकाली... अपने कार्यकर्ताओं को भर्ती किया और उनको धन का लाभ पहुंचाया... आखिर क्यों ? इसलिए क्योंकि केजरीवाल जानते हैं कि मेरा कार्यकर्ता देश के लिए काम नहीं करता है वो मेरे लिए काम करता है इसलिए बदले में उसे कुछ देना होगा 

- ठीक इसी तरह समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी की ये मजबूरी है. कि जब वो सत्ता में आएगें तो उन्हें अपनी एक विशेष जाति और मजहब के लोगों को अनुचित तरीके से लाभ पहुंचाना ही पड़ेगा क्योंकि अखिलेश और मायावती दोनों ये जानते हैं कि उनका कार्यकर्ता देश के लिए नहीं बल्कि अपने जातीय प्रेम या फिर कुछ लालच के लिए उनसे जुड़ा हुआ है इसलिए उनको संतुष्ट करने के लिए करप्शन भी करना ही पड़ेगा... प्रदेश को लूटना ही पड़ेगा... इसीलिए ऐसी पार्टियों के राज्य में टॉप लेवल वाला करप्शन अत्यधिक बढ़ जाता है

-अब आप सोचिए.... बीजेपी की सरकार देश में करीब 8 सालों से हैं... कई राज्यों में भी सरकार है... लेकिन अगर बीजेपी के कोई कार्यकर्ता किसी तरह का अनुचित लाभ लेना चाहें तो नहीं ले सकते हैं... यानी उनकी मेहनत से बनी हुई सरकार होने के बाद भी वो अपनी सरकार से कुछ अनुचित लाभ मांग नहीं सकते हैं.... ये सब कुछ उन्हें पता है फिर भी वो देश के लिए अपना पैसा खर्च करते हैं अपना समय खर्च करते हैं इसलिए वो राजयोगी की तरह है... राजनीतिक सन्यासी की तरह है... सच्चे कृष्ण भक्त हैं गीता का सार समझते हैं कर्म करते हैं फल की चिंता किए बगैर ! 

- अक्सर बड़े बड़े पॉलिटिकल पंडित ये कहते देखे जाते हैं कि बीजेपी का कार्यकर्ता बहुत नाराज है... लेकिन आखिर में हम यही देखते हैं कि बीजेपी का कार्यकर्ता पार्टी के लिए घर से निकलता है और वोट डलवाकर ही शाम को अपने घर लौटता है... और अभी 2022 में जब चुनाव खत्म होगा... वोटिंग खत्म होगी तो अगली सुबह से वही कार्यकर्ता 2024 की तैयारी में लग जाएगा

-आज मैं इस लेख के माध्यम से सभी से कहना चाहता हूं कि आपके दरवाजे पर जब कोई बीजेपी कार्यकर्ता आए तो उसका वैसे ही सम्मान करना जैसे आप किसी साधु और संन्यासी का करते हो... क्योंकि वो निस्वार्थ भाव से काम कर रहा है समाज के लिए अपना समय खर्च कर रहा है... हम भी उनके त्याग तपस्या की बराबरी नहीं कर सकते हैं.... पश्चिम बंगाल और केरल में कितने ही बीजेपी के कार्यकर्ता इस देश के लिए बलिदान कर चुके हैं.... मैं इसकी तुलना वीरगति से करता हूं


-मुझे ये कहने में कोई हिचक नहीं कि जो काम भारत की एकता और अखंडता के लिए सीमा पर सैनिक करता है वही काम देश के अंदर एक देशभक्त सरकार बनाकर बीजेपी का कार्यकर्ता भी करता है । ध्यान से सोचिए... ये बीजेपी का वर्कर है जो देशभक्त सरकार बनाता है इसलिए आज सीमा पर सैनिक के पास अत्याधुनिक और दुनिया के सर्वश्रेष्ठ अधिकार है

-आखिर मैं बीजेपी के एक एक कार्यकर्ता को मैं सैल्यूट करता हूं... और ये कहता हूं कि आप लगे रहो... आपका काम बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है... ये देश आपके त्याग और तपस्या को याद रखेगा... इतिहास की एक घटना मुझे याद आती है एक मराठा सैनिक ने अपना सिर एक मुगलिया तोप के मुंह में डाल दिया था ताकी एक तोप बेकार हो जाए... सिर भले ही फट जाए... जब इतने महान बलिदान होते हैं तब एक छत्रपति शिवाजी का निर्माण होता है... आपकी त्याग और तपस्या से देश हिंदू राष्ट्र बनेगा... ऐसा मुझको यकीन है

धन्यवाद
भारत माता की जय
वंदेमातरम

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

हिंडेनबर्ग और उसके आकाओं की राष्ट्रहित में गहरी जांच हो - अरविन्द सिसौदिया

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

जन गण मन : राजस्थान का जिक्र तक नहीं

महापुरुषों के शौर्य को पाठ्यक्रम में पर्याप्त स्थान दिया जाये Mahapurushon ko sthan

मुस्लिम वोट के लिए कांग्रेस नौटंकी दिल्ली में काम नहीं आएगी - अरविन्द सिसोदिया

ईश्वर तो समदर्शी, भेद हमारे अपने - अरविन्द सिसोदिया ishwar

किसी के काम जो आये, उसे इन्सान कहते हैं