आतकंवाद की जन्मस्थली पाकिस्तान में 2021 में आतंकी हमले बढ़े Terrorist-attacks-increase-in-Pakistan
आतंकी हमले पाकिस्तान में Terrorist Attacks in Pakistan: तालिबान सरकार बनने के बाद पाकिस्तान में बढ़े आतंकी हमले, पिछले 4 साल का रिकॉर्ड टूटा आतकंवाद की जन्मस्थली पाकिस्तान में 2021 में आतंकी हमले बढ़े Terrorist attacks increase in 2021 in Pakistan, the birthplace of terrorism आतकंवाद की जन्मस्थली पाकिस्तान में 2021 में 56 प्रतिशत बढ़े आतंकी हमले सारी दुनिया में आतंकवाद के जन्मदाता के नाम से जाना जाने वाला पाकिस्तान बाहर कितनी भी गीदड भवकी देता हो मगर उसकी आंतरिक स्थिती बहुत खराब है। कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है। वहीं आतंकी गुटों पर उसका कोई नियंत्रण नहीं है। आये दिन आतंकी घटनायें हो रही है। यह तब है जब कि पाकिस्तान की 95 फीसदी आबादी मुस्लिम है। वहीं भारत में लगातार सरकार की आतंक विरोधी मुहिम / सक्रीयता से आतंकी घटनाओं पर नियंत्रण बना हुआ है। जबकि मनमोहनसिंह सरकार में आतंकी घटनाओं का बोल वाला था। भारत सरकार का कोई भय ही नहीं था। बताया जाता है कि 1- 2021 में पाकिस्तान में हर महीने औसत 25 आतंकी घटनाएं दर्ज की गई हैं। यह भी बताया जा रहा है कि 2- में 2021 में आतंकवादी हमल...