सत्ता का सेमी-फ़ाइनल : 08 दिसंबर 2013 को तय होगी पांच राज्यों की सरकार



राजस्थान में 1 दिसंबर को वोट डाले जाएंगें.
8 दिसंबर को तय होगी पांच राज्यों की किस्मत
शुक्रवार, 4 अक्तूबर, 2013 को
http://www.bbc.co.uk/hindi

चुनाव आयोग ने पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा कर दी है.
चुनाव आयोग ने दिल्ली, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान, और मिजोरम में होने वाले विधानसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा की है. मतदान 11 नवंबर से 4 दिसंबर तक होंगे.
चुनाव आयोग इन्हीं चुनावों में मतदाताओं को नोटा (उपरोक्त में से कोई भी नहीं) यानि सभी उम्मीदवारों को खारिज करने का अधिकार भी प्रदान करेगा. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार आने वाले चुनावों में नोटा (नन ऑफ़ द अबव) यानि कि उपलब्ध उम्मीदवारों में से कोई भी नहीं का विकल्प भी दिया जाएगा. "

चुनाव कार्यक्रम
11 नवंबर से चार दिसंबर तक होगा पांच राज्यों में मतदान.
आठ दिसंबर को एक साथ सभी राज्यों में वोटों की गिनती.
छत्तीसगढ़ में दो चरणों में होगा मतदान. 11 और 19 नवंबर को पड़ेंगे वोट.
मध्य प्रदेश में 25 नवंबर को मतदान.
राजस्थान में एक दिसंबर को पड़ेंगे वोट.
दिल्ली और मिजोरम में मतदान की तारीख.
पांचों राज्यों में 11 करोड़ से अधिक मतदाता चुनेंगे 630 जनप्रतिनिधि.
पांच राज्यों में पोलिंग स्टेशनों की संख्या- 1,30,000

नक्सल प्रभावित छत्तीसगढ़ में दो चरणों मतदान होगा. यहां 11 और 19 नवंबर को वोट डाले जाएंगें
मध्य प्रदेश में 25 नवंबर को वोट डाले जाएंगें. राजस्थान में 1 दिसंबर को वोट डाले जाएंगें.
दिल्ली और मिज़ोरम में 4 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे.

मतगणना आठ दिसंबर को
सभी पांच राज्यों में मतों की गणना एक ही दिन 8 दिसंबर को की जाएगी.

मुख्य निर्वाचन आयुक्त वीएस संपत ने कहा कि तारीखों की घोषणा के साथ ही आचार संहिता भी लागू हो गई है.
उन्होंने कहा कि पांचों राज्यों में कुल 11 करोड़ मतदाता 1,30,000 पोलिंग स्टेशनों में वोट डालकर 630 जनप्रतिनिधियों को चुनेंगे.

चुनाव प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी करवाई जाएगी, और पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कर ली गई है.
मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार आने वाले चुनावों में नोटा (नन ऑफ़ द अबव) यानि कि उपलब्ध उम्मीदवारों में से कोई भी नहीं का विकल्प भी दिया जाएगा.
चुनाव आयोग इसके लिए चुनाव अधिकारियों और मतदाताओं को प्रशिक्षित भी करेगा.

इस बार साफ-सुथरे चुनाव की ओर एक और कदम बढ़ाते हुए चुनाव खर्च की भी निगरानी की जाएगी, और जागरूकता पर्यवेक्षकों को भी तैनात किया जाएगा.

छत्तीसगढ़ में चुनाव के पहले चरण के लिए अधिसूचना 18 अक्टूबर को जारी होगी, नामांकन भरने की आखिरी तारीख 25 अक्टूबर होगी, जबकि छंटनी का काम 26 अक्टूबर को होगा. नामांकन वापसी की आखिरी तारीख 28 अक्टूबर होगी, तथा मतदान 11 नवंबर को होगा.

छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के लिए अधिसूचना 25 अक्टूबर को जारी होगी, नामांकन भरने की आखिरी तारीख 1 नवंबर होगी, जबकि छंटनी का काम 2 नवंबर को होगा. नामांकन वापसी की आखिरी तारीख 4 नवंबर होगी, तथा मतदान 19 नवंबर को होगा.

मध्य प्रदेश में एक ही चरण में 25 नवंबर को मतदान करवाया जाएगा.इसके लिए अधिसूचना 1 नवंबर को जारी होगी, नामांकन भरने की आखिरी तारीख 8 नवंबर होगी, जबकि छंटनी का काम 9 नवंबर को होगा.नामांकन वापसी की आखिरी तारीख 11 नवंबर होगी.

सत्ता का सेमी-फ़ाइनल!

राजस्थान में भी एक ही चरण में 1 दिसंबर को मतदान होगा. इसकी अधिसूचना 5 नवंबर को जारी होगी, नामांकन भरने की आखिरी तारीख 12 नवंबर होगी, जबकि छंटनी का काम 13 नवंबर को होगा.नामांकन वापसी की आखिरी तारीख 16 नवंबर होगी.

दिल्ली और मिजोरम में एक साथ 4 दिसंबर को मतदान करवाया जाएगा.इन दोनों राज्यों में चुनाव के लिए अधिसूचना 9 नवंबर को जारी होगी, नामांकन भरने की आखिरी तारीख 16 नवंबर होगी, जबकि छंटनी का काम 18 नवंबर को होगा.नामांकन वापसी की आखिरी तारीख 20 नवंबर होगी.

इन राज्यों में इस बार चुनाव का महत्व इसलिए भी अधिक है, क्योंकि कुछ ही महीने बाद अगले साल मई में लोकसभा चुनाव भी होने हैं. इन विधानसभा चुनावों को आम चुनाव के सेमी-फाइनल के तौर पर देखा जा रहा है.छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है वही दिल्ली, राजस्थान और मिजोरम में कांग्रेस की सरकार है.



टिप्पणियाँ

  1. बहुत सुन्दर प्रस्तुति.. आपको सूचित करते हुए हर्ष हो रहा है कि आपकी पोस्ट हिंदी ब्लॉग समूह में सामिल की गयी और आप की इस प्रविष्टि की चर्चा कल - रविवार - 06/10/2013 को
    वोट / पात्रता - हिंदी ब्लॉग समूह चर्चा-अंकः30 पर लिंक की गयी है , ताकि अधिक से अधिक लोग आपकी रचना पढ़ सकें . कृपया पधारें, सादर .... Darshan jangra


    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

इन्हे भी पढे़....

Veer Bal Diwas वीर बाल दिवस और बलिदानी सप्ताह

अटलजी का सपना साकार करते मोदीजी, भजनलालजी और मोहन यादव जी

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

सफलता के लिए प्रयासों की निरंतरता आवश्यक - अरविन्द सिसोदिया

रामसेतु (Ram - setu) 17.5 लाख वर्ष पूर्व

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

हम ईश्वर के खिलोने हैँ वह खेल रहा है - अरविन्द सिसोदिया hm ishwar ke khilone

माता पिता की सेवा ही ईश्वर के प्रति सर्वोच्च अर्पण है mata pita ishwr ke saman

हमारा शरीर, ईश्वर की परम श्रेष्ठ वैज्ञानिकता का प्रमाण