संघ
स्व. राजेन्द्र प्रसाद वर्मा पुत्र स्व0 गणेशराम जी
माता - कंवरी बाई अभी जीवित हैं।
जन्म 1 मई 1952
ग्राम - रायथल, जिला बूंदी ।
छैः भाई बहनों में सबसे छोटे थे।
किसान परिवार में जन्म हुआ ।
शिक्षा बूंदी एवं कोटा में हुई ।
बी. काम उतीर्ण करने के बाद राजस्थान स्टेट इलेट्रिकसिटि बोर्ड में लगे बाद में पदोन्नति होकर कोटा थर्मल पावर स्टेशन में नियुक्त हुये । हालही में 31 मई 2013 में वे सेवानिवृत हुये थे। 30 अक्टूबर को कोटा से उदयपुर जाते समय सड़क दुर्घटना में निधन हो गया ।
संघ प्रवेश:- 1970में छावनी शाखा कोटा से संघ प्रवेश किया, तब से निरंतर आप मुख्य शिक्षक , कार्यवाह मण्डल कार्यवाह रहते हुये 1985 में तृतीय वर्ष किया,1988 में महानगर शारीरिक प्रमुख, 2000 में विभाग शारीरिक प्रमुख, तत् पश्चात विभाग सेवा प्रमुख पर कार्य करते हुये, 2012 में वै चित्तौड़ प्रांत सह सेवा प्रमुख के दायित्व निर्वहन कर रहे थे।
माता - कंवरी बाई अभी जीवित हैं।
जन्म 1 मई 1952
ग्राम - रायथल, जिला बूंदी ।
छैः भाई बहनों में सबसे छोटे थे।
किसान परिवार में जन्म हुआ ।
शिक्षा बूंदी एवं कोटा में हुई ।
बी. काम उतीर्ण करने के बाद राजस्थान स्टेट इलेट्रिकसिटि बोर्ड में लगे बाद में पदोन्नति होकर कोटा थर्मल पावर स्टेशन में नियुक्त हुये । हालही में 31 मई 2013 में वे सेवानिवृत हुये थे। 30 अक्टूबर को कोटा से उदयपुर जाते समय सड़क दुर्घटना में निधन हो गया ।
संघ प्रवेश:- 1970में छावनी शाखा कोटा से संघ प्रवेश किया, तब से निरंतर आप मुख्य शिक्षक , कार्यवाह मण्डल कार्यवाह रहते हुये 1985 में तृतीय वर्ष किया,1988 में महानगर शारीरिक प्रमुख, 2000 में विभाग शारीरिक प्रमुख, तत् पश्चात विभाग सेवा प्रमुख पर कार्य करते हुये, 2012 में वै चित्तौड़ प्रांत सह सेवा प्रमुख के दायित्व निर्वहन कर रहे थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें