राजस्थान की जनता कांग्रेस के सफाये को तैयार है - कौशल





पूजा अर्चना के बाद विधानसभा क्षैत्रों में सुराज संकल्प रथ रवाना
पूर्व सांसद कौशल ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किये रथ
राजस्थान की जनता कांग्रेस के सफाये को तैयार है - कौशल

कोटा 06 अक्टूबर । भारतीय जनता पार्टी , राजस्थान प्रदेश की ओर से सभी 200 विधानसभा क्षैत्रों में जनजागरण हेतु खुले मझोले चार पहिया वाहन सुराज संकल्प रथ के नाम से भेजे गये है। इन रथों पर बैनर - पोस्टर लगे हुये हैं। ये रथ प्रत्येक विधानसभा के लिये अलग - अलग हैं तथा लगातार 20 दिन तक विधानसभा क्षैत्र में रह कर जनजागरण करेंगे और आम मतदाताओं से कांग्रेस से कुशासन से मुक्ती  दिला कर सुराज स्थापना का आग्रह करेंगे।
कोटा देहात जिला एवं कोटा शहर जिले के लिये आये रथों को खडे गणेशजी मंदिर के बाहर पूर्जा अर्चना कर पूर्व सांसद रघुवीरसिंह कौशल ने हरी झंडी दिखा कर विधानसभा क्षैत्र हेतु प्रस्थान करवाया । इस अवसर पर कौशल सहित पूर्वमंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता हरीकुमार औदिच्य, रामगंजमण्डी से विधायक एवं प्रदेश मंत्री भाजपा चंद्रकांता मेघवाल, जिला अध्यक्ष प्रहलाद पंवार एवं जिला अध्यक्ष श्याम शर्मा ने उपस्थितों को सम्बोधित किया ।
पूर्व सांसद रघुवीरसिंह कौशल ने कहा जनता का मूड कांग्रेस के सफाये का है, बार - बार आ रहे सर्वे परिणाम यह तथ्य उजागर कर रहे हैं। कि देश से और राजस्थान से कांग्रेस साफ होने जा रही है। कार्यकर्ता पूरे परिश्रम से पार्टी को जितानें में जुट जायें।
वरिष्ठ भाजपा नेता हरीकुमार औदिच्य ने कहा जनता और पार्टी के बीच की कडी कार्यकर्ता ही है, पार्टी की बात को लेकर जनता में जायें और कांग्रेस के कष्टकारी शासन से राजस्थान को मुक्ति दिलायें। प्रदेशमंत्री चन्द्रकांता मेघवाल ने कहा हम प्रत्येक बूथ पर कांग्रेस के कुशासन की पोल खोली जायेगी और भाजपा को जिताने की अपील की जावेगी।
भाजपा के कोटा देहात जिला अध्यक्ष प्रहलाद पंवार ने कहा आज रथ आगये हैं , आज से ही हमें जनजागरण में जुट जाना है। मण्डल स्तरों पर रूट तय करके सभी गांवों तक पहुचना है। इसी के साथ गांव गांव चलो अीिायान प्रारथ्भ हो गया है।
भाजपा कोटा शहर जिला अध्यक्ष श्याम शर्मा ने कहा भाजपा की लहर है पूरे देश में पूरे प्रदेश में परिवर्तन की आंधी है। कार्यकर्ता चुनावों के परिणाम पार्टी के पक्ष में लाने में जुट जायें।

भाजपा जिला उपाध्यक्ष अरविन्द सिसौदिया ने बताया कि जयपुर से आये विधानसभा क्षैत्र सुराज संकल्प रथ लगभग 1 बजे खडे गणेशजी मंदिर के बाहर पहुंच गये थे, बाहर ही रथों कीं पूजा अर्चना की गई , रामगंजमण्डी , कोटा उत्तर और कोटा दक्षिण के रथों को वरिष्ठ नेतृत्व ने रथों को हरी झंडी दिखा कर अपने - अपने विधानसभा क्षैत्रों में रवाना किया । इससे पूर्व भाजपा कार्यकर्ता रथों की अगुवाई हेतु खडे गणेशजी मंदिर परिसर के बाहर एकत्र हुये थे।

सिसौदिया ने बताया कि इस अवसर पर पार्टी की ओर से प्रमुख तौर पर जिला महामंत्री कुंजबिहारी गौतम, जिला महामंत्री तुलसीराम नागर, जिला उपाध्यक्ष अरविन्द सिसौदिया, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य हीरालाल नागर, कोटा कोपरेटिव बैंक के उपाध्यक्ष नरेन्द्र मोहन गौतम, भाजयूमो के जिला अध्यक्ष लोकेन्द्रसिंह राजावत, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रद्युमनसिंह पौमी, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष ओम मेहता, मण्डल अध्यक्ष नरेश गूजर, मण्डल अध्यक्ष मनीष शर्मा , शहर जिला भाजपा की जिला उपाध्यक्ष शशी शर्मा, शहर जिला प्रवक्ता योगेन्द्र गुप्ता बिल्लू और जिला कार्यकारणी सदस्य किशन पाठक विशेष रूप से मौजूद थे।  चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डाॅ. आर सी गौतम, आई टी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक श्याम गौड, मीडिया सेल के सह संयोजक रघुराजसिंह हाडा , जिल कार्यसमिति सदस्य तेजेश शर्मा  सहित बडी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।


अरविन्द सिसौदिया, जिला उपाध्यक्ष
भाजपा जिला कोटा देहात । 9414180151

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

Veer Bal Diwas वीर बाल दिवस और बलिदानी सप्ताह

अटलजी का सपना साकार करते मोदीजी, भजनलालजी और मोहन यादव जी

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

सफलता के लिए प्रयासों की निरंतरता आवश्यक - अरविन्द सिसोदिया

रामसेतु (Ram - setu) 17.5 लाख वर्ष पूर्व

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

हम ईश्वर के खिलोने हैँ वह खेल रहा है - अरविन्द सिसोदिया hm ishwar ke khilone

माता पिता की सेवा ही ईश्वर के प्रति सर्वोच्च अर्पण है mata pita ishwr ke saman

हमारा शरीर, ईश्वर की परम श्रेष्ठ वैज्ञानिकता का प्रमाण