'सीबीआई से मुलायम और मायावती डर सकते है, मैं नहीं' - नरेंद्र मोदी



नरेंद्र मोदी का कांग्रेस पर निशाना, 'सीबीआई से मुलायम और मायावती डर सकते है, मैं नहीं'
आज तक ब्यूरो [Edited By: संदीप कुमार सिन्हा] | नई दिल्ली, 1 अक्टूबर 2013

बीजेपी के पीएम प्रत्याशी नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर यूपीए सरकार पर सीबीआई के दुरुपयोग का आरोप लगाया और कहा कि उनके खिलाफ सीबीआई का इस्तेमाल किया जा रहा है पर वे इससे नहीं डरने वाले.

नरेंद्र मोदी ने कहा, 'दिल्ली की सरकार हमें सत्ता में आने से रोकना चाहती है और इसके लिए सीबीआई का इस्तेमाल हो रहा है. मैं बता दूं कि सीबीआई से मुलायम सिंह यादव और मायावती को तो चुप करा सकते हो पर मुझे नहीं.'

उन्होंने कहा, 'वे लोग जब-तब मझे सीबीआई से डराने की कोशिश कर रहे हैं. मैं IB, CBI और RAW या किसी भी एजेंसी से नहीं डरूंगा. '

प्रधानमंत्री प्रत्याशी घोषित किए जाने के बाद पहली बार मुंबई पहुंचे मोदी का उनके समर्थकों ने एयरपोर्ट पर जबरदस्त स्वागत किया. भव्य स्वागत से गद-गद मोदी ने कहा कि इस भीड़ को देखकर ही कांग्रेस डर गई होगी.

इसके बाद मोदी मुंबई के व्यापारियों को संबोधित करने पहुंचे. इस दौरान भी उन्होंने सीबीआई के दुरुपयोग की बात दोहराई. उन्होंने दावा किया कि अगले 8 महीने में बदलाव की ऐसी लहर चलेगी जो केंद्र की सत्ता बदल डालेगी.

मोदी ने कहा, 'अनेक ग्रहों की छाया देश पर पड़ी है. यह छाया अगले 8 महीने तक रहेगी.'

मनमोहन-शरीफ के मुलाकात पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा, 'सरकार जो बता रही है उसपर देश को भरोसा नहीं. देश की जनता को नहीं लगता कि इस मुलाकात को कोई नतीजा निकलेगा.'

नरेंद्र मोदी के संबोधन का मुख्य अंशः
# जब अटल बिहारी वाजपेयी प्रधानमंत्री थे तब हमने परमाणु परीक्षण किया और पूरी दुनिया जान गई कि नई सरकार आ गई है.
# भारत ने 2004-09 में अर्थशास्त्री प्रधानमंत्री पर विश्वास जताया पर आज देश कहीं नहीं पहुंचा है.
# देश में विश्वास का संकट है. केंद्र में बैठी सरकार को नहीं पता कि उसका दायित्व क्या है.
# देश में ऐसा माहौल बना हुआ है कि इंसान का इंसान पर से भरोसा टूट चुका है.
# देश पर ग्रहण लगा हुआ है पर बस आठ महीने की बात है.
# जब वाजपेयी जी बोलते थे तो पूरा विश्व सुनता था.
# बदले की भावना से काम करती है केंद्र सरकार.
# सीबीआई का सिर्फ CBI और इनकम टैक्स पर नियंत्रण है.

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

Veer Bal Diwas वीर बाल दिवस और बलिदानी सप्ताह

अटलजी का सपना साकार करते मोदीजी, भजनलालजी और मोहन यादव जी

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

सफलता के लिए प्रयासों की निरंतरता आवश्यक - अरविन्द सिसोदिया

रामसेतु (Ram - setu) 17.5 लाख वर्ष पूर्व

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

हम ईश्वर के खिलोने हैँ वह खेल रहा है - अरविन्द सिसोदिया hm ishwar ke khilone

माता पिता की सेवा ही ईश्वर के प्रति सर्वोच्च अर्पण है mata pita ishwr ke saman

हमारा शरीर, ईश्वर की परम श्रेष्ठ वैज्ञानिकता का प्रमाण