आधुनिक कोटा के निर्माता महाराव उम्मेद सिंह - ||

आधुनिक कोटा के निर्माता महाराव साहब उम्मेद सिंह जी द्वितीय की जयंती ओर अनंत चतुर्दशी के पावन पर्व पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाऐं।
महाराव साहब एक दूरदर्शी शासक थे, और व्यापक रूप से आधुनिक कोटा के निर्माता के रूप में जाने जाते हैं। उनका 50 वर्ष का शासनकाल कोटा राज्य का स्वर्ण युग कहलाता है।
उनके शासनकाल में कराए गए कार्यों का फल हमें आज भी मिल रहा है । 1929 में बने अकेलगढ़ के वाटर वर्क्स उस समय के 60,000 आबादी और आज के लाखों कोटा के निवासियों के लिए काम कर रहा है। उन्होंने शिक्षा को कोटा राज्य में बढ़ावा देने के लिए हर्बर्ट कॉलेज (अब राजकीय कला महाविद्यालय), और महारानी कन्या विद्यालय बनाए। कोटा में अलग अलग तहसीलों और कोटा को आपस में  शहर से जोड़ने के लिए रोड बनाए, साथ ही राज्य में रेल्वे लाइन बिछाई, टेलिग्राफ केबल भी लगाई ।
कोटा के अनेक खूबसूरत बिल्डिंग भी उनके शासनकाल में ही निर्मित किए गए थे जिनमें - उम्मेद भवन पैलेस, घंटाघर (बेली क्लॉक टावर), कोटा गढ़ ( Kotah Garh ) में ज़नाना महल और नया दरवाज़ा, कलेक्ट्रेट (उस समय state secretariat महकमा ख़ास), गांधी भवन (तब कर्ज़न-वाइली मेमोरीयल), उम्मेद क्लब (तब क्रास्थ्वेट इंस्टिट्यूट), कोटा ज़ू, टेलेफ़ोन इक्स्चेंज, पुलिस लाइन और साथ पुलिस मुख्यालय (HQ), मिलिट्री के लिए रहने के घर (barracks for Umed Infantry), सर्किट हाउस (उस समय दीवान के रहने के लिए घर) सहित अनेक इमारतों का निर्माण किया गया।

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

नेताजी सुभाषचन्द्र बोस, मास्को जेल में..?

खींची राजवंश : गागरोण दुर्ग

टुकड़े टुकड़े नगर निगमों को एक करने से जनता को राहत मिलेगी - अरविन्द सिसोदिया bjp rajasthan kota

पृथ्वी ईश्वर की प्रयोगशाला और जीवन प्रयोग से निकला उत्पादन jeevn or ishwar

बड़ी जनहानि से बचना सौभाग्य, बहुअयामी विशेषज्ञ जाँच होनी ही चाहिए - अरविन्द सिसोदिया cfcl

कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान