बिहार का जंगलराज,अब पूरे देश में फैलायेंगे नीतीश

बिहार का जंगलराज,अब पूरे देश में फैलायेंगे नीतीश 

Bihar's jungle raj, now Nitish will spread all over the country

बिहार में लौटा जंगलराज !

पटना में दो दोस्तों की गोली मारकर हत्या, सीवान में कॉन्स्टेबल पर फायरिंग, मौत !!
बिहार के मुख्यमंत्री नितिश कुमार कह रहे है कि पूरे देश में बिहार मॉडल लायेंगे, मगर बिहार में लालू राज का जंगलराज आ चुका है। क्या यही जंगलराज पूरे देश में लायेंगे ?

प्रश्न यह है कि इस तरह से भगवान भरोषे बिहार को छोड कर ,बिहार के मुख्यमंत्री नितिश कुमार बिहार की जनता से बिहार के लोगों से धोका कर रहे हैं। जिन राजनेताओं को वे गुण्डा बदमाश कहते थे। उन्ही को बिहार सौंप कर वे क्या दिखाना चाहते है। पूरे देश का सच यह है कि बिहारी बाबू नितिश को कोई भी वेटिंग प्रधानमंत्री नहीं मानता है। मोदी जी को 2014 में भी लोकसभा चुनावों में चुनौती दी थी और 40 में से महज 2 सीटें उन्हे मिली थीं। लालू जी को मात्र 4 सीटें मिली थीं। महज  फिर भी वे लगातार बिहार से धोका दिये जा रहे है। मन में पीएम बनने के ही लड्डू फूट रहे हैं और यहां भी झूठ बोले जा रहे हैैं।

उनमें जरा भी नैतिकता है तो वे पहले बिहार के मुख्यमंत्री से त्यागपत्र दें और फिर पूरा समय वेटिंग प्रधानमंत्री में लगायें।

बिहार के मुख्यमंत्री का पद भी नहीं छोडूं और प्रधानमंत्री बनने के लिये उसका दुरउपयोग भी करता रहूं यह तो अनैतिकता ही है।

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

अटलजी का सपना साकार करते मोदीजी, भजनलालजी और मोहन यादव जी

Veer Bal Diwas वीर बाल दिवस और बलिदानी सप्ताह

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

जन गण मन : राजस्थान का जिक्र तक नहीं

सफलता के लिए प्रयासों की निरंतरता आवश्यक - अरविन्द सिसोदिया

स्वामी विवेकानंद और राष्ट्रवाद Swami Vivekananda and Nationalism

खींची राजवंश : गागरोण दुर्ग

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश