नीतीश,अब बिहार से गेट आऊट मुख्यमंत्री - अरविन्द सिसौदिया

नीतीश,अब बिहार से गेट आऊट मुख्यमंत्री - अरविन्द सिसौदिया

नीतीश,अब बिहार से गेट आऊट मुख्यमंत्री - अरविन्द सिसौदिया

पलटू चाचा अब बिहार में तुम्हारा कोई काम नहीं ....!

नीतीश कुमार आज अर्थात 5 सितंबर 2022 को दिल्ली आ रहे हैं । वे दिल्ली आकर सभी विपक्षी दलों को एकजुट करेंगे । प्रधानमंत्री बनने के सपनें सँजोये मई 2024 तक जो जीना है ।

यूं भी भाजपा उन्हें कभी प्रधानमंत्री बनानें वाली नहीं थी, मुख्यमंत्री दुबारा अब आना नहीं था सो pm की जोर आजमाइश में क्या नुकशान । यूँ भी वे मुख्यमंत्री लायक कभी नहीं थे, मगर वक्त जरूरत वे मुख्यमंत्री बनें भी और खूब बनें । लाटरी लग जाये ! मुंगेरीलाल के हसीन सपनें देखनें में हर्ज क्या है ।

दिल्ली आना नीतीश को लाभ का ही सौदा है, बिहार में अब उनके लिए कुछ नहीं बचा है । बिहार में उनका मालिक लालूप्रसाद यादव है और बिहार का असली मुख्यमंत्री भी तेजस्वी यादव है । सो इज्जत बचानें पलटू चाचा को दिल्ली आना ही था ।

वे विपक्ष को एक जुट करनें तो चले हैं मगर असली समस्या यह है कि वे विपक्ष में भी कब तक रहेंगे ? क्यों कि उनका मन हर छह महीनें में पलटता रहता है । पता नहीं मई 2024 तक वे किस किस को साथ दें और किस किस की पीठ में छुरा घोंप दें । 

कुछ साल पहले ही लालूप्रसाद यादव ने नीतीश कुमार को पीठ में छुरा भौंकेन वाला बताया था।
 
--------
Bihar : 2014 में चली थी मोदी लहर
2014 के लोकसभा चुनाव में यहां मोदी लगह देखी गई थी. 40 सीटों में 22 सीटें अकेले बीजेपी को मिली थी. वहीं, 6 सीटें सहयोगी दल राम विलास पासवान के एलजेपी को मिली थी. एक और सहयोगी दल आरएलएसपी ने यहां से 3 सीटें जीती थीं. यानी एनडीए को कुल 31 सीटें हासिल हुई थीं. वहीं जेडीयू को 2, कांग्रेस को 2, लालू यादव के आरजेडी को 4 और एनसीपी को 1 सीट मिली थी.

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

हमें वीर केशव मिले आप जबसे : संघ गीत

सर्व हिंदू समाज की " हिंदू नववर्ष शोभायात्रा " अद्भुत और दिव्यस्वरूप में होगी Hindu Nav Varsh Kota

स्वदेशी मेला हिंदू संस्कृति के विविध रंगारंग कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न Hindu Nav Varsh Kota

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

आज होगा विराट हिंदू संगम, लघु कुंभ जैसा दृश्य बनेगा कोटा महानगर में Hindu Nav Varsh

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

प्रत्येक हिंदू 365 में से 65 दिन देश को दे, जनसंख्या में वृद्धि कर समाज की सुरक्षा करें - महामंडलेश्वर उत्तम स्वामी जी महाराज

हिन्दू नव वर्ष 2082 के आगमन पर मेटा AI से बनाये कुछ चित्र Hindu Nav Varsh AI Meta