नीतीश,अब बिहार से गेट आऊट मुख्यमंत्री - अरविन्द सिसौदिया

नीतीश,अब बिहार से गेट आऊट मुख्यमंत्री - अरविन्द सिसौदिया

नीतीश,अब बिहार से गेट आऊट मुख्यमंत्री - अरविन्द सिसौदिया

पलटू चाचा अब बिहार में तुम्हारा कोई काम नहीं ....!

नीतीश कुमार आज अर्थात 5 सितंबर 2022 को दिल्ली आ रहे हैं । वे दिल्ली आकर सभी विपक्षी दलों को एकजुट करेंगे । प्रधानमंत्री बनने के सपनें सँजोये मई 2024 तक जो जीना है ।

यूं भी भाजपा उन्हें कभी प्रधानमंत्री बनानें वाली नहीं थी, मुख्यमंत्री दुबारा अब आना नहीं था सो pm की जोर आजमाइश में क्या नुकशान । यूँ भी वे मुख्यमंत्री लायक कभी नहीं थे, मगर वक्त जरूरत वे मुख्यमंत्री बनें भी और खूब बनें । लाटरी लग जाये ! मुंगेरीलाल के हसीन सपनें देखनें में हर्ज क्या है ।

दिल्ली आना नीतीश को लाभ का ही सौदा है, बिहार में अब उनके लिए कुछ नहीं बचा है । बिहार में उनका मालिक लालूप्रसाद यादव है और बिहार का असली मुख्यमंत्री भी तेजस्वी यादव है । सो इज्जत बचानें पलटू चाचा को दिल्ली आना ही था ।

वे विपक्ष को एक जुट करनें तो चले हैं मगर असली समस्या यह है कि वे विपक्ष में भी कब तक रहेंगे ? क्यों कि उनका मन हर छह महीनें में पलटता रहता है । पता नहीं मई 2024 तक वे किस किस को साथ दें और किस किस की पीठ में छुरा घोंप दें । 

कुछ साल पहले ही लालूप्रसाद यादव ने नीतीश कुमार को पीठ में छुरा भौंकेन वाला बताया था।
 
--------
Bihar : 2014 में चली थी मोदी लहर
2014 के लोकसभा चुनाव में यहां मोदी लगह देखी गई थी. 40 सीटों में 22 सीटें अकेले बीजेपी को मिली थी. वहीं, 6 सीटें सहयोगी दल राम विलास पासवान के एलजेपी को मिली थी. एक और सहयोगी दल आरएलएसपी ने यहां से 3 सीटें जीती थीं. यानी एनडीए को कुल 31 सीटें हासिल हुई थीं. वहीं जेडीयू को 2, कांग्रेस को 2, लालू यादव के आरजेडी को 4 और एनसीपी को 1 सीट मिली थी.

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

अटलजी का सपना साकार करते मोदीजी, भजनलालजी और मोहन यादव जी

Veer Bal Diwas वीर बाल दिवस और बलिदानी सप्ताह

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

जन गण मन : राजस्थान का जिक्र तक नहीं

सफलता के लिए प्रयासों की निरंतरता आवश्यक - अरविन्द सिसोदिया

स्वामी विवेकानंद और राष्ट्रवाद Swami Vivekananda and Nationalism

खींची राजवंश : गागरोण दुर्ग

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश