क्या सचमुच चीन में तख्ता पलट हो चुका है...?


 क्या सचमुच चीन में तख्ता पलट हो चुका है...?
xi-jinping-under-house-arrest...?

 
लगता है कि चीन में सब कुछ ठीक ठाक नहीं है। क्यों कि छोटी छोटी सी बात पर अपनी प्रतिक्रिया देनें वाली चीन की समाचार एजेंसी पूरी तरह खामोश है। वह न तो तख्तापलट का खण्डन कर रही, न पुष्ठि कर रही है। सामान्य सी बात है कि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग शासन में होते तो , इस खबर का तत्काल खण्डन आता । खण्डन नहीं आना ही इस बात का सबूत है कि उनका तख्तापलट हो गया है।

चीन की कम्युनिष्ट पार्टी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से नाराज इसलिये है कि वे पूरी दुनिया को चीन का दुष्मन बनाते जा रहे थे । ताईवान और अमेरिका को लेकर जहां चीन की कम्युनिष्ट पार्टी ना खुश थी । वहीं चीन में कोरोना ने हालात खराब की हुई है । मंहगाई और कम आपूर्ति से वहां जनमत भी परेशान है । इन सभी तथ्यों से लगता है कि चीन में तख्ता पलट हो चुका है। नये राष्ट्रपति की घोषणा होते ही सब कुछ सामनें आ जायेगा । तब तक अटकलों के भरोषे ही इंतजार करना होगा।
.....

दावा किया जा रहा है कि राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) को पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) ने नजरबंद (House Arrest) कर दिया है । हालांकि, चीन के मीडिया या आधिकारिक तौर चीन तख्तापलट (Military Coup) की जानकारी नहीं है ।
1-लगातार यह समाचार आ रहा है कि “चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को सेना ने नजरबन्द कर लिया है । ”
2-कई चैनलों एवं सोशल मीडिया पर यह चल रहा है, इसका खण्डन कहीं से भी नहीं हुआ ।
3- चीन मामलों के विशेषज्ञ बीजेपी नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी ने भी ट्वीट कर यही बात उठाई है ।
4- चीन की ओर से अधिकारिक पुष्ठि या खण्डन अभी तक नहीं आया है।

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के एस सी ओ समिट से वापस बिजिंग,चीन लौटने पर उनकी सेना के द्वारा कथित गिरफ्तारी की खबरें लगातार मीडिया एवं सोसल मीडिया पर बनीं हुई हैं। सोशल मीडिया पर चीनी राष्ट्रपति को हाउस अरेस्ट किये जाने की है। सोशल मीडिया पर किये जा रहे इन दावों के मुताबिक समरकंद में एस सी ओ समिट से आने के पहले ही शी जिनपिंग को उनकी चाइनीज़ कम्युनिस्ट पार्टी ने सेना के अध्यक्ष की जिम्मेदारी से हटा दिया था। इसके बाद देश लौटने पर उन्हें झोंगनानहाई स्थित उनके घर पर हाउस अरेस्ट कर लिया गया है। इस दावे को लेकर पूर्व राज्यसभा सांसद सुब्रह्मण्यम स्वामी भी ट्वीट कर चुके हैं। हालांकि अभी तक खबर की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है।

दरअसल ट्विटर पर मौजूद चीनी यूजर्स ने सबसे पहले इस बात का खुलासा किया कि सेना ने समरकंद से लौटने के बाद राष्ट्रपति शी जिनपिंग को हाउस अरेस्ट कर लिया है । चीन पर रिपोर्ट करने वाली न्यूज़ वेबसाइट न्यू हाइलैंड विज़न के मुताबिक चीनी राष्ट्रपति को हाउस अरेस्ट पूर्व चीनी राष्ट्रपति हू जिंताओ और पूर्व चीनी प्रीमियर वेन जियाबाओ के कहने पर किया गया है, जिन्होंने स्थायी समिति के पूर्व सदस्य सोंग पिंग को चीन की सेंट्रल गार्ड ब्यूरो (सीजीबी) का नियंत्रण वापस लेने के लिए मना लिया था

---

Twiter....

Gordon G. Chang
@GordonGChang
·
This video of military vehicles moving to #Beijing comes immediately after the grounding of 59% of the flights in the country and the jailings of senior officials. There’s a lot of smoke, which means there is a fire somewhere inside the #CCP. #China is unstable.
Jennifer Zeng
@jenniferatntd

#PLA military vehicles heading to #Beijing on Sep 22. Starting from Huanlai County near Beijing & ending in Zhangjiakou City, Hebei Province, entire procession as long as 80 KM. Meanwhile, rumor has it that #XiJinping was under arrest after #CCP seniors removed him as head of PLA

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

पहले दिन से सुपरफ़ास्ट दौड़ रही है भजनलाल शर्मा सरकार - अरविन्द सिसोदिया cm rajasthan bhajanlal sharma

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

युवाओं को रोजगार से जोडने की भाजपा की ऐतिहासिक पहल - राकेश जैन BJP Kota City

जन गण मन : राजस्थान का जिक्र तक नहीं

ईश्वर तो समदर्शी, भेद हमारे अपने - अरविन्द सिसोदिया ishwar

खींची राजवंश : गागरोण दुर्ग

महापुरुषों के शौर्य को पाठ्यक्रम में पर्याप्त स्थान दिया जाये Mahapurushon ko sthan