साम्प्रदायिकता फैलानें में गिरफतारसुदा पादरी से मुलाकात कर राहुल क्या संदेश दे रहे है ?

 


धर्म के आधार पर देश के आरोपी गिरफतारसुदा “ईसाई पादरी” से मुलाकात कर राहुल क्या संदेश दे रहे है ?

What message is Rahul giving by meeting the accused arrested "Christian priest" of the country on the basis of religion?

 
  कांग्रेस की “ भारत जोड़ो यात्रा “ पर निकले कांग्रेस युवराज नें एक ब्रेक के दौरान तमिलनाडु में भारत विरोधी हेड स्पीच में गिरफतार हो चुके एक पादरी से मुलाकात कर, देश को संदेश दे दिया है कि देश से भी बडा वह व्यक्ति है जो भारत के विरूद्ध बोलने वाला हो या मोदी जी को अपशब्द बोलने वाला हो। मुख्य सवाल वीडियो का नहीं है, बल्कि उससे बड कर देश में साम्प्रदायिकता फैलानें वाले गिरफतारसुदा पादरी से ही मुलाकात की क्या जरूरत थी का है । यही सवाल मुख्यरूप से देश के सामनें है ।

पिछले साल जॉर्ज पोन्नैया का वीडियो सोशल माडिया पर वायरल हुआ था, जिसके बाद पोन्नैया को गिरफ्तार किया गया था। पादरी के ऊपर सांप्रदायिक दंगों को भड़काने के आरोप लगे और कई शिकायतें भी दर्ज कराई गई। बाद में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और गिरफ्तारी के खिलाफ याचिका पर मद्रास हाई कोर्ट ने भी जमकर फटकार लगाई थी। पोन्नैया की याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कहा था कि कोई दूसरों के धर्म या धार्मिक मान्यताओं का अपमान नहीं कर सकता है। हिंदुओं की धार्मिक मान्यताओं को चोट पहुंचाने की बिल्कुल ही कोई जरूरत नहीं थी। कोर्ट की ओर से कहा गया कि पूरे भाषण को पढ़ने के बाद कोई भी व्यक्ति संदेह में नहीं रहेगा। उनके निशाने पर हिंदू समुदाय है। वह (हिंदू समुदाय को) एक ओर और दूसरी ओर ईसाई और मुसलमान को रख रहे हैं। वह स्पष्ट रूप से एक समूह को दूसरे के खिलाफ खड़ा कर रहे हैं। यह अंतर केवल धर्म के आधार पर किया गया है।

राहुल गांधी की मुलाकात का वीडियो सामने आया है, जिसमें कैथोलिक पादरी युवराज राहुल
से बातचीत के दौरान कह रहे हैं, “ यीशु ही असली भगवान हैं. शक्ति या अन्य देवता नहीं “ दोनों के बीच हो रही इस बातचीत पर देश भर में तीखी प्रतिक्रिया हुई है । भाजपा के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने ट्विटर पर वीडियो क्लिप शेयर करते हुए कहा “ इस आदमी को पहले भी हिंदुओं से नफरत करने को लेकर गिरफ्तार किया गया था। उसने यह भी कहा था कि मैं जूते इसलिए पहनता हूं ताकि भारत माता की अशुद्धता हमें दूषित न कर दे। भारत टोड़ो आइकन के साथ भारत जोड़ो ? “

राहुल गांधी ने पादरी जॉर्ज पोन्नैया से मुट्टीडिचन पराई चर्च, पुलियूरकुरिची में मुलाकात की, जहां वे शुक्रवार की सुबह रेस्ट के लिए रुके थे। शेयर किए गए वीडियो में राहुल गांधी को यह पूछते हुए सुना गया, “ यीशु मसीह भगवान का एक रूप है? क्या यह सही है?“ जिस पर पादरी ने कहा,“ वह असली भगवान हैं ।“ पोन्निय्याह ने आगे कहा, “ भगवान उसे (स्वयं) एक आदमी के रूप में प्रकट करते हैं, एक वास्तविक व्यक्ति, शक्ति की तरह नहीं, इसलिए हम एक मानव व्यक्ति को देखते हैं।“

इधर, बीजेपी पर पलटवार करते हुए कांग्रेस ने भी कहा, “ बीजेपी की हेट फैक्ट्री एक घटिया ट्वीट वायरल करने का प्रयास कर रही है। ऑडियो में जो कुछ भी रिकॉर्ड किया गया है, उससे इसका कोई संबंध नहीं है। यह बीजेपी का विशिष्ट तुच्छ तरीका है।  वे भारत जोडो यात्री की सफल शुरुआत और लोगों द्वारा मिल रहे समर्थन को देखकर ये हताश हो गए हैं ।

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान

जीवन मे कुछ करना है तो, मन को मारे मत बैठो

‘‘भूरेटिया नी मानू रे’’: अंग्रेजों तुम्हारी नहीं मानूंगा - गोविन्द गुरू

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

हिन्दु भूमि की हम संतान नित्य करेंगे उसका ध्यान

राजपूतो की शान रोहणी ठिकाना : सिर कटने के बाद भी लड़ने वाले वीरों की कहानी

खींची राजवंश : गागरोण दुर्ग

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे