दिल्ली में ऑटो में क्यों नहीं घूमते नौटंकीवाल - अरविन्द सिसौदिया

 दिल्ली में ऑटो में क्यों नहीं घूमते नौटंकीवाल - अरविन्द सिसौदिया


Why don't nautankiwal roam in auto in Delhi - Arvind Sisodia
 

* गुजरात में केजरीवाल की सुरक्षा के लिये कौन जिम्मेवार माना जायेगा, गुजरात पुलिस ! केजरीवाल नें आज ऑटो स्टंट किया है । कल वे अपने उपर हमला करवानें का प्रायोजित स्टंट करेंगे ? घडियाली आंसू बहायेंगे ! गुजरात पुलिस को इस नौटंकीबाज पर कडी नजर रखनी ही होगी क्यों कि यह गुजरात के लॉ एण्ड आर्डर से जुडा मसला है। केजरीवाल मोहौल बिगाड कर खुद को खडा करनें का षडयंत्र कर रहे हैं। 

भारत एक भावुक देश है । यह देश भावों से भरा है, रत्नों से भरा है कार्यक्षमता का तंत्र इस देश ने विकसित किया है। इसी लिये यह भारत कहलाता है। स्व0 इन्दिरा गांधी की हत्या होनें पर कांगेस को 400 से ज्यादा सीटें मिलीं। स्व0 राजीव गांधी की हत्या होनें पर बाम चुनाव के दूसरे चरण में कांग्रेस को लाभ मिला और नरसिंहराव के नेतृत्व में सरकार बनीं। अटलजी पर जहां हमला हुआ था वह सीट भाजपा ने जीती थी। ममता बनर्जी ने पैर की चोट को व्हील चेयर पर बैठ कर भुनाया,हारी बाजी बंगाल में जीती है। और भी कई उदाहरण हैं। यह आम चुनाव और भावनात्मक लाभ का गणित है। गुजरात चुनाव आते आते दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल अपने उपर प्रयोजित हमला करवा कर,गुजरात सरकार पर हमले कर ठीकरा फोड़ कर, विचारे बन कर भावनात्मक वोट ठगनें की कोशिश कर सकते हैं। एक विधानसभा प्रत्याशी ने मतदान के ठीक पूर्व की रात में 11 -12 बजे अपने उपर फायरिंग की झूठी रिपोर्ट लिखवा कर , मतदान के दिन मुख्यपृष्ट की न्यूज बनवा ली, विचारा बन कर चुनाव जीत गया। यह भी टेकनिक है जिसका उपयोग मीडिया से मिल कर किया जा सकता है।

अरविन्द केजरीवाल का दिल्ली में ऑटो में बैठे कर कहीं जानें का कोई समाचार अभी तक नहीं देखा गया मगर गुजरात में फुल नौटंकी की गई है। खबर को कई गुणा ज्यादा बड चड कर बार बार नेशनल चैनलों पर दिखवाया जा रहा है। क्यों कि यही तो पैड न्यूज होती है, जो दिखता नहीं मगर मूलरूप में विज्ञापन होती हैं।मीडिया को केजरीवाल की उन कारों को भी दिखाना चाहिये जो दिल्ली में वे मुख्यमंत्री के रूप में उपयोग करते हैं। अन्यथा यह खबर अधूरी है, आधा सच ही कही जायेगी ।

अरविन्द केजरीवाल की सबसे पहली कार है Maruti Suzuki Wagon R. दरअसल, इस कार की कीमत 6 लाख रूपये है. वहीं केजरीवाल की दूसरी कार की बात की जाए तो वो है Toyota Innova जिसकी मार्केट में कीमत 18 लाख रूपये है । सीएम के कार कलेक्शन की बात करें तो उनके पास Mahindra Alturas G4 जैसी लग्ज़री गाड़ी भी मौजूद है, इस गाड़ी की कीमत 30 लाख रूपये है । इसके अलावा केजरीवाल के पास Toyota Innova Crysta जैसी गाडियां भी मौजूद है बता दें, इस गाड़ी की कीमत है 24 लाख रूपये।




टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

अटलजी का सपना साकार करते मोदीजी, भजनलालजी और मोहन यादव जी

Veer Bal Diwas वीर बाल दिवस और बलिदानी सप्ताह

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

जन गण मन : राजस्थान का जिक्र तक नहीं

सफलता के लिए प्रयासों की निरंतरता आवश्यक - अरविन्द सिसोदिया

स्वामी विवेकानंद और राष्ट्रवाद Swami Vivekananda and Nationalism

खींची राजवंश : गागरोण दुर्ग

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश