विषम विश्व में,सक्षम नेतृत्वकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी - अरविन्द सिसोदिया

           birthday shree narendra modi ji - 17 september 1950

विषम विश्व में,सक्षम नेतृत्वकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी - अरविन्द सिसोदिया


विषम विश्व में,सक्षम नेतृत्वकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी - अरविन्द सिसोदिया

इस समय संपूर्ण विश्व एक अजीब सी आपाधापी के बीच फंसा हुआ है, विभिन्न प्रकार की बहुआयामी विषमताओं ने उसे घेर रखा है । सबसे अधिक दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति यह है की संयुक्त राष्ट्र संघ पूरी तरह से विफल संस्था साबित हो रहा  है। तमाम विश्व की मानवता संकट में है। महाशक्तियों का व्यवहार अपने लाभ तक सीमित है। अमानवीय तालिबानी ताकतें सफलता के झंडे गाड़ रहीं हैं, सब कुछ असुरक्षित की स्थित में विश्व खड़ा है। अब जिस देश में जितना दम होगा वह उतना सुरक्षित होगा |

कोरोना के उत्पन्न होने और संपूर्ण विश्व को संकट में डालने से लेकर वर्तमान तक के तीन वर्षों से अधिक का समय, गंभीर संकटों में गुजरा है। कोविड 19 के पश्चात उत्पन्न प्रभावों से संपूर्ण विश्व में महंगाई और धन, संसाधनों तथा उत्पादों के अभाव से जूझती  विश्व अर्थव्यवस्था में भी, बिना डगमगाए और साहसपूर्ण सही निर्णय लेकर कोई चलता नजर आ रहा है, तो वह भारत है। बिना भय खाये आत्मविश्वास से संकटों को अवसरों में बदलने की क्षमता को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगातार साबित किया है । विश्व के कई देशों की मदद भी इस संकट काल में की है। घनघोर संकटों के बीच सही तरीके से समस्याओं का समाधान करते हुऐ, बिना किसी बड़े नुकसान के देश की 130 करोड़ की आबादी को सुरक्षित रखनें की महत्वपूर्ण भूमिका निभानें का सामर्थ्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुशलतापूर्वक सिद्ध किया है ।

सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि मोदी सरकार भारत के इतिहास में सबसे अधिक गैरजिम्मेदाराना व्यवहार करनें वाले विपक्ष की अड़ंगेबाजी के बीच काम कर रही है । मोदी सरकार को कदम कदम पर षड्यंत्रपूर्ण अड़ंगेबाजी का सामना करना पड़ रहा है । किंतु इसके बीच लगातार भारत का आमजन प्रधानमंत्री मोदी के साथ और उनके निर्णयों के पक्ष में खड़ा है। वह चुनावों के परिणामों में प्रधानमंत्री मोदी के पक्ष को मजबूती दे रहा है ।

कोबिड हो या उसके बाद की परिस्थितियों को संभालना हो या रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच महाशक्तियों का दबाव हो या चीन का सीमा विवाद हो , विभिन्न प्रकार के अंतरराष्ट्रीय संगठनों की बैठक हो, प्रधानमंत्री मोदी नें बिना भय के स्वतंत्र निर्णय लेकर, भारत का आत्मविश्वास तथा  दमखम दिखाया और यही निर्णय क्षमता है जो सम्पूर्ण विश्व के राजनयिकों के बीच प्रधानमंत्री मोदी को सर्वोच्च बनाये हुये है ।

भारत में भी जबसे प्रधानमंत्री मोदी नें केंद्र सरकार का नेतृत्व संभाला है, तब से एक चमत्कारिक परिवर्तन देश नें भी और दुनिया नें भी देखा है । आज भारत विश्व की पांचवी सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति है। अर्थशास्त्री तो पहले भी थे, मगर वे जनमानस को न तो उत्साहित कर पाते थे और न ही सही नीतियां बना पाते थे।

प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में किसानों,महिलाओं एवं गरीबों की समस्याओं के समाधान और उन्हें सम्मान दिये जानें के काम बहुत हुये, तो स्वदेशीकरण नें भी नई राह पकड़ी है। सीमा रक्षा व सुरक्षा उत्पादों का भी नवयुग प्रारंभ हुआ है । सांस्कृतिक पहचान सदियों से भारत को गौरवान्वित करती रही है, उसे पुनः सम्मान स्थापित करने का कार्य भी निसंकोच हो कर बेहिचक किया जा रहा है ।

आज दुनिया भारत की बात सुनती है, अमेरिका का राष्ट्रपति जो बाइडेन स्वयं चल कर भारत के प्रधानमंत्री मोदी के पास आता है और उनसे बात करता है । यह दृश्य भारत को गौरवान्वित करते हैं। जब भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विश्व में कहीं भी मान सम्मान मिलता है तो यह भारत का सम्मान होता है। देशवासियों को अपने प्रधानमंत्री मोदी पर गर्व भी है  और विश्वास भी है । इन परिस्थितियों में इस समय विषम विश्व में भारत को सक्षम नेतृत्व ही चाहिए जिसकी पूर्ति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शतप्रतिशत कर रहे हैं। ईश्वर उन्हें स्वस्थ रखें एवं दीर्घायु प्रदान करें ।
अरविन्द सिसोदिया
-अरविन्द सिसोदिया
sisodiaarvind0@gmail.com
9414180151 

-----

कविता-1 -

 युगों युगों में एक ही मोदी आता है - अरविन्द सिसोदिया
https://arvindsisodiakota.blogspot.com/2021/10/blog-post_0.html

  युगों युगों में एक ही मोदी आता है - अरविन्द सिसोदिया
युगों युगों में एक ही मोदी आता है
          - अरविन्द सिसोदिया
युगों युगों में एक ही मोदी आता है,
जो दिव्य नवभारत का निर्माता है ।
गर्व करे उस पर मां भारती,
आओ उतारें हम सब आरती ।
युगों युगों में एक ही मोदी आता है,
जो दिव्य नवभारत का निर्माता है ।
-----

कविता-2

"कोटि कोटि धन्यवाद मोदीजी ,देश के उत्थान के लिए "
https://arvindsisodiakota.blogspot.com/2022/05/koti-koti-dhanyavaad-modiji-modiji.html

कोटि कोटि धन्यवाद मोदीजी ,देश के उत्थान के लिए
कोटि कोटि धन्यवाद मोदीजी,मोदीजी मोदीजी मोदीजी,
- अरविन्द सिसौदिया,9414180151
गूंज रहे विश्व पटल पर, मां भारती के यशोगान के लिए,
कोटि कोटि धन्यवाद मोदीजी,देश के उत्थान के लिए !
धन्यवाद धन्यवाद मोदी जी , मोदीजी मोदीजी मोदी जी।
धन्यवाद मोदी जी, धन्यवाद मोदी जी,
कोटि कोटि धन्यवाद,धन्यवाद मोदी जी।।

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

अटलजी का सपना साकार करते मोदीजी, भजनलालजी और मोहन यादव जी

Veer Bal Diwas वीर बाल दिवस और बलिदानी सप्ताह

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

जन गण मन : राजस्थान का जिक्र तक नहीं

सफलता के लिए प्रयासों की निरंतरता आवश्यक - अरविन्द सिसोदिया

स्वामी विवेकानंद और राष्ट्रवाद Swami Vivekananda and Nationalism

खींची राजवंश : गागरोण दुर्ग

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश