अमित शाह की गर्जना से गहलोत का सिंहासन डोला - अरविन्द सिसोदिया Amit Shah At Rajasthan
अमित शाह उदयपुर में अमित शाह की सिँह गर्जना से गहलोत का सिंहासन डोला - अरविन्द सिसोदिया राजस्थान के उदयपुर में देश के गृहमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के ओजस्वी, तेजस्वी और गर्जना पूर्ण संबोधन के बाद, गहलोत सरकार का सिंहासन डोल रहा है। वह एक बार फिर से सर तन से जुदा की दुर्भाग्यपूर्ण घटनाक्रम पर घिर गये है। एक बार फिर उदयपुर में हिंदुत्व पर शहीद कन्हैयालाल की सर तन से जुडा कर की गईं सांम्प्रदायिक हत्या फिर उभर कर खडी हो गई है और गहलोत कितनी भी सफाई और किन्तु परन्तु करते रहें मगर इस सच का क्या जबाव है कि उदयपुर पुलिस को कन्हैयालाल नें हत्या की आशंका की पूर्व सूचना दे दी थी और इसके बाद भी कन्हैयालाल की हत्या हुई, इस हत्या को होनें देने का अवसर देनें के पाप से गहलोत कैसे बच सकते है। गहलोत यूं भी जयपुर के बातंकवादियों को फांसी की सजा से अपरोक्ष बरी करवानें के घटनाक्रम में घिरे हुये है। उनका तुष्टिकरण पूर्ण शासन फिर से चर्चा में आगया है। पिछले तीन दिन में यह तीसरी भारतीय जनता पार्टी की बड़ी सभा है , इससे पूर्व में रक्षा मंत्री राजनाथ...