संदेश

नवंबर, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा shree ram mandir pran prtishtha

श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा - गृह संपर्क अभियान  ⁃ *०१ जनवरी से १५ जनवरी तक*  • पूजित अक्षत, पत्रक व श्री राम मंदिर का चित्र यह तीन वस्तु को लेकर प्रत्येक घर में संपर्क करना है ।  *• २२ जनवरी को* ⁃ पूर्वाहन ११.०० से अपरान्ह १.०० तक अपने ग्राम, नगर,मोहल्ला, कॉलोनी में स्थित किसी मंदिर में सभी रामभक्त को एकत्र होकर भजन कीर्तन करना है । ⁃ बड़े पर्दे पर अयोध्या का प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव साथ में देखें । ⁃ शंखध्वनि, घंटानाद, प्रसाद वितरण करें ।  ⁃ सभी मंदिरों में स्थित देवी देवता का भजन-कीर्तन-आरती-पूजा करना है । ⁃ “श्री राम जय राम जय जय राम” विजय महामंत्र का १०८ बार सामूहिक जाप करना है । ⁃ हनुमान चालीसा, सुंदरकांड, रामरक्षा स्तोत्र आदि का सामूहिक पाठ कर सकते हैं । ⁃ मंदिरों को अच्छे से सजाया जा सकता है ।  ⁃ अपने अपने घर को अच्छे से सजा सकते है , जैसे तोरण, रंगोली, झालर इत्यादि सजावट कर सकते हैं ।  ⁃ अपने क्षेत्र के सभी हिन्दू घरों में भगवा पताका लगा सकते हैं ।  ⁃ संभव हो तो उस दिन प्राण प्रतिष्ठा तक उपवास रखें ।  ⁃ यदि संभव हो तो भंडारे का आयोजन भी कर सकते हैं । ⁃ सूर्यास्त के बाद अपन

संविधान को राष्ट्र का सुरक्षा कवच बनाना जरूरी है - अरविन्द सिसोदिया Sanvidhan

चित्र
संविधान को राष्ट्र का सुरक्षा कवच बनाना जरूरी है - अरविन्द सिसोदिया भारत में एक समय इस तरह की परिस्थिति उत्पन्न हो गईं कि विदेशी मूल की सोनिया गाँधी प्रधानमंत्री की कुर्सी के अत्यंत निकट पहुंच गईं थीं, क्योंकि भारत का संविधान उन्हें रोकनेँ में असहाय था। तब सुब्रमयम स्वामी और सुषमा स्वराज के विरोध को देखते हुए, कांग्रेस ने मनमोहन सिंह जी को प्रधानमंत्री तय किया और राज्यसभा सांसद मनमोहन सिंह भारत के प्रधानमंत्री बनें। जबकि सोनिया गाँधी के मूल राष्ट्र इटली में भारत में जन्मा कोई व्यक्ती इटली में चुनाव नहीं लड़ सकता। अर्थाय इटली का संविधान इतना मज़बूत है कि वहाँ कोई विदेशी उनके राष्ट्र की सत्ता पर नहीं बैठ सकता, वहीं भारत का संविधान इतना कमजोर है कि इस प्रलोभनकारी युग में इसकी राष्ट्रीय सत्ता पर भारत विरोधी ताकतें अपने प्यादे तक बिठा सकती हैं। संविधान दिवस आत्म निरिक्षण का दिन भी है, देश को राष्ट्रीय सुरक्षा प्रदान करने वाली सुरक्षा व्यवस्था करनी ही चाहिए। मेरा मानना है कि देश के अधिकांश दल दूसरे देश में जन्मे नागरिक को संसद से दूर रखनें के पक्ष में ही होंगे।

कांग्रेस ने घोषणा पत्र नहीं, छलावा पत्र जारी किया - शहजाद पूनावाल

चित्र
  कांग्रेस ने घोषणा पत्र नहीं, छलावा पत्र जारी किया  - शहजाद पूनावाल धारीवाल नें चुनावी फायदे के लिए दो होनहार लोगों की जान ले ली - शहजाद पूनावाल धारीवाल नें कोटा को करप्शन फ्रंट बना दिया  - शहजाद पूनावाला खलनायक धारीवाल नें कोटा का नाम बहुत खराब किया - शहजाद पूनावाला यह तो मोदी जी का आकर्षण था जो भारी संख्या में देश के कर्णधार स्टूडेंट उन्हें सुनने आये - शहजाद पूनावाला “शांती धारीवाल मानसिकता” पर प्रियंका गांधी, राहुल गांधी और कांग्रेस हाईकमान जवाब दे - शहजाद पूनावाला गहलोत सरकार की तमाम घोषणायें और गारंटियां झूठ की गारंटी - शहजाद पूनावाला कोटा 22 नवम्बर। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की अंता-कोटा विजय संकल्प रैलियों में की गई प्रचंड गर्जना के बाद कोटा संभाग की जनता में हाड़ौती को कांग्रेस मुक्त बनाने का संकल्प ले लिया है। उन्होंने कहा यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी के आह्वान पर संपूर्ण राजस्थान प्रधानमंत्री जी के नारे ‘‘3 दिसंबर जादूगर - सौदागर - छुमंतर ’’ को सिद्ध करने में जुट चुका है। इसी क्रम में कोटा संभाग में भाजपा सभी सीटें जीतकर ऐति

कोटा में एयरपोर्ट बनाने की गारंटी दी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने BJP Rajasthan Kota

चित्र
  - हमारे पास भक्त प्रह्लाद और राणा सांगा की प्रेरणाएं हैं, लेकिन कांग्रेस के लिए सिर्फ और सिर्फ एक परिवार ही सब कुछ है।  - भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टिकरण... कांग्रेस इन तीनों बुराइयों की सबसे बड़ी प्रतीक है। - लाल डायरी के पन्ने जैसे-जैसे खुल रहे हैं, वैसे-वैसे जादूगर जी के चेहरे पर हवाइयां उड़ रही हैं। - आज कांग्रेस के समर्थन से राजस्थान में समाज विरोधी ताकतों के हौसले बुलंद हैं। - कांग्रेस के जादूगर साहब अब कुछ ही दिनों के लिए सीएम की कुर्सी पर हैं।  - किसानों का कल्याण भाजपा की प्राथमिकता है।  - जिन भामाशाह पर पूरा राजस्थान गर्व करता है, कांग्रेस ने उनका भी अपमान किया है।  - जिन्हें कांग्रेस ने कभी नहीं पूछा, मैं सेवक बनकर उनकी पूजा कर रहा हूं ।  - राजस्थान की कांग्रेस सरकार को लेकर जिस तरह का घनघोर गुस्सा है, वैसा मैंने पहले कभी नहीं देखा। - 3 दिसंबर...कांग्रेस हो जाएगी छू-मंतर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार कोटा और अंता में जनसभा को सम्बोधित करते हुए राजस्थान में कमल खिलाने का आह्वान किया। दोनों ही सभा में मोदी ने गहलोत पर सीधा हमला बोला। मोदी ने कोटा में एयरपोर्ट बना

कांग्रेस के घोषणा पत्र झूठ का पुलिन्दा , पिछले वादों का हाल भी बताए कांग्रेस - अरविन्द सिसोदिया BJP RAJASTHAN

चित्र
  कांग्रेस के घोषणा पत्र झूठ का पुलिन्दा , पिछले वादों का हाल भी बताएं कांग्रेस  - अरविन्द सिसोदिया सीएम गहलोत और कांग्रेस की, झूठ बोल कर वोट ठगी नहीं चलेगी - अरविन्द सिसोदिया कोटा 21 नवम्बर । भाजपा मीडिया सेंटर कोटा के संयोजक अरविन्द सिसोदिया ने कांग्रेस द्वारा जारी किए गये घोषणा पत्र को झूठ का पुलिंदा करार देते हुए कहा है कि “ कांग्रेस नें पांच साल पहले भी इसी तरह के झूठों को बोल - बोल कर, नागरिकों से वोट ठगे थे और राजस्थान सरकार बनाई थी। किन्तु सरकार बनने के बाद सारे वादे भूल कर पूरे साढ़े चार साल कुर्सी युद्ध के महाभारत में गहलोत , सचिन और हाईकमान व्यस्त रहे। मैं मुख्यमंत्री बनूं - में मुख्यमंत्री बनूं की इस लड़ाई में कांग्रेस और उनकी गहलोत सरकार नें पूरे पांच साल जनता को अपराधियों और भ्रष्टाचारियों के भरोसे छोड़ रखा। उसी तरह की ठगी के लिए एक बार फिर कांग्रेस झूठ का पुलिंदा लेकर आई है किन्तु इस बार जनता उनके झांसे में आने वाली नहीं है। सिसोदिया नें कहा है कि कांग्रेस नें तमाम झूठी बातों के सहारे जनता के सभी वर्गों के वोट ठगने की कोशिश की है, किन्तु अब राजस्थान भारत के प्रधानमंत्री

निर्दलीय प्रत्याशी भवानीसिंह राजावत ने भाजपा प्रत्याशी श्रीमती कल्पना देवी को समर्थन दिया bjp rajasthan

चित्र
  भाजपा के पूर्व  संसदीय सचिव  एवं निर्दलीय प्रत्याशी भवानी सिंह राजावत ने भाजपा प्रत्याशी श्रीमती कल्पना देवी को समर्थन दिया 21 नवम्बर कोटा। भाजपा के तीन बार कि व्यापक रहे पूर्व संसदीय सचिव भवानी सिंह राजावत ने भाजपा प्रत्याशी महारानी श्रीमती कल्पनादेवी को अपना समर्थन दिये जाने की घोषणा की है एवं अपने आप को लाड़पूरा विधानसभा चुनाव से विड्रा कर लिया है। मंगलवार को प्रातः झालावाड़ रोड़ स्थित एक होटल में पत्रकारो के समक्ष मौजूद रहते हुए राजावत ने यह घोषणा सार्वजनिक रूप से की। उन्होंने कहा ‘‘ पार्टी मां होती है और बेटा उसके दूर नहीं रह सकता, में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में असहाय महसूस कर रहा था और अब अपने आप को चुनाव से विड्रा कर, सम्पूर्ण समर्थन भाजपा प्रत्याशी श्रीमती कल्पना देवी जी को प्रदान करता हूं। मे, मेरे समर्थक कार्यकर्ता और मतदाता पूरी ताकत से भाजपा को जिताने के पक्ष मे जुटेंगें और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की झोली मे हाडौती की 17 सीटें जीतवाकर ड़ालेगें। राजावत को पूर्ण सम्मान के साथ भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं कोटा संभाग प्रभारी मुकेश दाधीच ने पार्टी का दुपट्टा पहनाकर , उन्

रिवरफ्रंट हादसे के लिए मंत्री धारीवाल जिम्मेवार, दोनों की मौत, हत्या है - केंद्रीय मंत्री जोशी BJP Rajasthan

चित्र
केंद्रीय मंत्री माननीय प्रह्लादजी जोशी रिवरफ्रंट हादसे के लिए मंत्री धारीवाल जिम्मेवार, दोनों की मौत, हत्या है - केंद्रीय मंत्री जोशी चंबल रिवर फ्रंट की पूरी जाँच एसआईटी से करवाएंगे - प्रहलाद जोशी कोटा 20 नवंबर। भारतीय जनता पार्टी, राजस्थान के चुनाव प्रभारी और केंद्रीय संसदीय कार्य, कोयला एवं खान मंत्री प्रहलाद जोशी ने कोटा में सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी की विजय संकल्प सभा अंता और दशहरा मैदान कोटा के सभा स्थलों का मौका निरीक्षण किया और कोटा में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने आम जन से कोटा में 21 नवंबर मंगलवार की सुबह 11.30 बजे, दशहरा मैदान में आयोजित विजय संकल्प सभा में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का आव्हान किया। पत्रकारवार्ता के दौरान मंचस्थ भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं कोटा संभाग प्रभारी मुकेश दाधीच, संभाग प्रवासी प्रभारी त्रिलोक जामवाल, भाजपा जिला अध्यक्ष कृष्णकुमार सोनी, विधायक प्रत्याशी प्रहलाद गुंजल, विधायक प्रत्याशी संदीप शर्मा, संभागीय मीडिया संयोजक अरविन्द सिसोदिया मौजूद रहे। पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री न

मोदीजी की विजय संकल्प सभाएँ ऐतिहासिक होंगी, जन जन में भारी उत्साह - मुकेश दाधीच bjp rajasthan

चित्र
मोदीजी की विजय संकल्प सभाएँ ऐतिहासिक होंगी, जन जन में भारी उत्साह - मुकेश दाधीच हाड़ौती की सभी 17 सीटें मोदीजी की झोली में डालने को जन जन संकल्पित  - मुकेश दाधीच  कोटा 19 नवंबर। भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं कोटा संभाग प्रभारी मुकेश दाधीच नें कहा हाड़ौती में 21 नवंबर मंगलवार को हो रहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीजी की विजय संकल्प सभा  कोटा एवं अंता को लेकर कहा है कि आम जन में भारी उत्साह है और हाड़ौती की जन शक्ति प्रधानमंत्री जी की झोली में सभी 17 विधानसभा सीटें डालनें के लिए संकल्पबद्ध है। उन्होंने बताया की प्रधानमंत्री मोदीजी की 21 नवंबर मंगलवार को बारां जिले के अंता नगर में सुबह 10 बजे अनाज मंडी प्रांगण झालावाड़ संसदीय क्षेत्र की सभी 8 विधानसभा क्षेत्रों के नागरिकों को और कोटा में सुबह 11.30  बजे दशहरा मैदान में कोटा संसदीय की विधानसभाओं सहित हिण्डोली विधानसभा क्षेत्र के साथ 9 विधानसभा क्षेत्रों के नागरिकों हेतु विजय संकल्प सभाएँ संबोधित करेंगे।  दाधीच नें कहा भाजपा के कार्यकर्ता गत दो तीन दिन से पीले चावल बाँट रहे हैं एवं भाजपा संकल्प पत्र के साथ घर घर पहुंच रहे हैं। मेंै भा

अशोक गहलोत ने अपनी तुष्टिकरण की राजनीति की सारी हदें पार कर दी - अमित शाह bjp rajasthan

चित्र
  केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह द्वारा राजस्थान के मसूदा और नसीराबाद की जनसभाओं में संबोधन के मुख्य बिन्दु *************************************** कांग्रेस ने राजस्थान में इतने पेपर लीक किये है कि जनता ने कांग्रेस की हार और भाजपा की जीत का पेपर लीक कर दिया है। *************************************** राजस्थान का विकास लाल डायरी में हिसाब लिखने वाली कांग्रेस नहीं मोदी जी के नेतृव में भाजपा की सरकार ही कर सकती है। *************************************** भाजपा सरकार राजस्थान को दंगा मुक्त प्रदेश बनाएगी। *************************************** आजादी के बाद की सभी सरकारों ने जितना 'टोटल भ्रष्टाचार' नहीं किया होगा, उतना घोटाला तो गहलोत सरकार ने सिर्फ 5 साल में कर दिया।   *************************************** अशोक गहलोत ने राजस्थान को गांधी परिवार का एटीएम बना दिया है, जब भी कांग्रेस पार्टी को पैसे की जरूरत होती है तो वे राजस्थान आते हैं, कार्ड स्वाइप करते हैं और पैसे लेकर चले जाते हैं। *************************************** अशोक गहलोत ने राजस्थान को भ्रष्टाचार, तुष

फलोदी सट्‌टा बाजार में भी राजस्थान में भाजपा सरकार bjp rajasthan

चित्र
  राजस्थान के जोधपुर संभाग का फलोदी कस्बा विशेषकर राजनैतिक सट्टा बाजार के लिए पूरे विश्व में प्रसिद्ध है। यह बाजार सही के आस पास ही रहता है। क्यों कि इसमें पैसा लगता है और पैसा देना पडता है। इसलिए हेर-फेर या विज्ञापनबाजी नहीं होती है। क्यों कि जो पैसा लगाता है उसे पैसा देना पडता है। इसलिए इस बाजार में जो भाव मिलता है वही हार जीत को भी दर्शाता है। कम भाव उस पार्टी की जीत का संकेत होता है। ज्यादा भाव उस पार्टी की हार का संकेत है। वर्तमान में फलोदी का बाजार भाजपा को जीता हुआ बता रहा है। फलोदी में सट्‌टा बाजार बता रहा किसकी होगी जीत ? और किसकी होगी हार ? राजस्थान (rajasthan election 2023) के जोधपुर संभाग मुख्यालय से करीब सवा सौ किमी दूर फलौदी के घर-घर में चौखटों पर सट्‌टा बाजार सज गया है. चौक-चौराहों और नुक्कड़ों पर ही राजस्थान की सियासत के दांव खेले जा रहे हैं. चाहे पूर्वी राजस्थान हो या पश्चिमी…उम्मीदवार जीत के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं. वहीं सट्टा बाजार में उनके सिर पर जीत का सेहरा सजेगा या हार का करना होगा सामाना, ये सब पूरे दावे के साथ बता दिया जा रहा है. अगर विश्वनीयता की बात कर

भाजपा संकल्प पत्र मातृशक्ति सशक्तकरण के लिए प्रमुखता से समर्पित - अरविन्द सिसोदिया bjp rajaasthan

चित्र
भाजपा राजस्थान का लोक कल्याणकारी चुनाव घोषणा पत्र जारी हुआ भाजपा का संकल्प पत्र मातृशक्ति सशक्तिकरण के लिए प्रमुखता से समर्पित - अरविन्द सिसोदिया   कोटा 16 नवम्बर । भाजपा मीड़िया सेंटर कोटा के संयोजक अरिवन्द सिसोदिया ने प्रेस विज्ञप्ति द्वारा बताया है कि भाजपा राजस्थान ने विधानसभा चुनाव हेतु ‘‘ आपणों अग्रणी राजस्थान सकंल्प पत्र 2023’’ नाम से संकल्प पत्र जारी किया है, जिसको भाजपा राजस्थान प्रदेश कार्यालय में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमति वसुंधरा राजे, प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, केंद्रीय मंत्री एंव प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रहलाद जोशी, राष्ट्रीय महामंत्री और प्रदेश प्रभारी अरूण सिंह, केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र सिंह राठौड़ और उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनियां की मौजूदगी में विषेश कार्यक्रम के द्वारा राजस्थान की जनता के लिए समर्पित किया है। भाजपा का संकल्प पत्र मातृशक्ति सशक्तिकरण के लिए प्रमुखता से समर्पित सिसोदिया नें कहा है कि भाजपा के संकल्प पत्र मे वृद्धावस्था ए

गहलोत साहब , कांग्रेस ही धर्म के नाम पर भेदभाव करती है - अरविन्द सिसोदिया bjp rajasthan kota

चित्र
  गहलोत साहब , कांग्रेस ही धर्म के नाम पर भेदभाव करती है - अरविन्द सिसोदिया कोटा 15 नवम्बर । भाजपा के कोटा संभाग मीडिया सेंटर संयोजक अरविन्द सिसोदिया नें राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बयान कि “विपक्षी केवल धर्म के आधार पर राजनिति कर रहे है।” पर पलटबार करते हुये कहा है कि कांग्रेस ही धार्मिक भेदभाव करती है, उसनें लगातार सौ साल से हिन्दूओं के प्रति भेदभाव का ही रवैया रखा है। मात्र चुनावों में ही वे चुनावी हिन्दू बनते हैं। चुनाव बाद वे फिर से हिन्दूओं के प्रति दोयम दर्जे का व्यवहार करना प्रारम्भ कर देते हैं। उन्होनें कहा कानून से लेकर व्यवहार तक की समीक्षा कांग्रेस करले वह हमेशा हिन्दू और हिन्दूस्तान को नुकसान पहुचानें वाली और भेदभाव करने वाली ही साबित हुई है।  सीसौदिया नें कहा कर्नाटक चुनावों में कांग्रेस चुनावी हिन्दू बन गई थी मगर चुनाव के बाद सत्ता में आते ही उसनें हिन्दुओं से भेदभाव का उदाहरण प्रमाणित किया है कि 4 नवंबर, 2023 को कर्नाटक में कॉमन एंट्रेंस टेस्ट हुआ था। कर्नाटक प्रशासन ने परीक्षा में नकल रोकने के लिए उठाये कदमों में  हिन्दू लड़कियों और महिलाओं के साथ भेदभाव किया

कोटा की जनता कोचिग्स और एयरपोर्ट से खलनायकी करने वाली कांग्रेस को पूरी ताकत से हरायेगी - अरविन्द सिसोदिया bjp rajasthan kota

चित्र
  गहलोत कोटा की लाईफ लाइन कोचिंग्स से चिढ़ते हैं, इसी कारण कोटा एयरपोर्ट को रोकनें की खलनायकी जारी है - अरविन्द सिसोदिया कोटा की जनता कोचिग्स और एयरपोर्ट से खलनायकी करने वाली कांग्रेस को पूरी ताकत से हरायेगी - अरविन्द सिसोदिया कोटा 15 नवम्बर । भाजपा कोटा संभाग एवं भाजपा मीडिया सेंटर के संभागीय संयोजक अरविन्द सिसोदिया ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, राजस्थान प्रभारी सुखजिन्दर सिंह रंधावा के कोटा में दिए गए बयानों पर सवाल खड़े करते हुए कहा है कि “ मुख्यमंत्री गहलोत और कांग्रेस झूठ बोल रहीं  हैं कि उन्हानें कोई विकास किया है, पूरे राजस्थान में त्राहि त्राहि मची हुई है। सच यह है कि वे पूरे पांच साल तक “मुख्यमंत्री की कुर्सी की टांग टुडाई “ चलती रही हैं। कुर्सी युद्ध में गहलोत सरकार नें राजस्थान की जनता को पूरे पांच साल तरसा कर रखा है, डूबती सत्ता बचाने के लिए आखिरी दिनों में भारी कर्ज लेकर राहत योजनाओं की नौटंकियां की है। इस कर्ज के कारण राजस्थान के अगले 10 मुख्यमंत्री पाई पाई को तरसेंगे। सिसोदिया नें कहा राजस्थान के मुख्यमंत्री गहलोत पिछले पांच साल से सरकार में हैं, वे अब चुनावी झूठ बोल रहे हैं

कांग्रेस के कुर्सी युद्ध का अंत, भाजपा को जीता कर राजस्थान की जनता करेगी - अरविन्द सिसोदिया bjp rajasthan

चित्र
कांग्रेस का जाना तय ,राजस्थान में 30 साल से कोई सरकार रिपीट नहीं हुई - अरविन्द सिसोदिया आपसी फूट में जनविश्वास खो चुकी हताश कांग्रेस, चुनावी कैंपेन से भी नदारद - अरविन्द सिसोदिया कांग्रेस के "मुख्यमंत्री कुर्सी युद्ध " का अंत राजस्थान की जनता करेगी   - अरविन्द सिसोदिया  कोटा 12 नवम्बर । भाजपा मीडिया सेन्टर कोटा संभाग के प्रवक्ता अरविन्द सिसोदिया नें कांग्रेस की नदारद गारंटी यात्रा पर कांग्रेस को घेरते हुए कहा है कि यूं तो राजस्थान में गत 30 सालों में कोई भी सत्तारूढ़ पार्टी की सरकार रिपीट नहीं हुई है। इसलिए कांग्रेस का जाना तो निश्चित है ही। वहीं राजस्थान में जमीनी स्तर पर कांग्रेस को कोई रिस्पांस नहीं मिल रहा है, कांग्रेस के नेता अपना भविष्य कांग्रेस में असुरक्षित महसूस कर कांग्रेस छोड़ रहे हैं, पदों से त्यागपत्र दे रहे हैं, सरकारी पदों से भी त्यागपत्र हो रहे हैं।  उन्होनें कहा इससे पहले कांग्रेस नें ईआरसीपी यात्रा प्रारम्भ की थी जो न केवल फैल हुई बल्कि उससे कांग्रेस सरकार का ही निकम्मापन प्रमाणित हुआ। वहीं कांग्रेस गारंटी योजना यात्रा भी एक दिन चल कर निलंबित ह

देश को तोड़ने की साजिश में लगी पीएफआई पर मोदी सरकार ने प्रतिबंध लगाया - अमित शाह BJP Amit Shah

चित्र
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह द्वारा मध्य प्रदेश के मनावर , बदनावर और धार में आयोजित जनसभाओं तथा लुन्हेरा एवं अवल्दा में आयोजित रथ सभाओं में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु :- मध्य मध्य प्रदेश में पूर्ण बहुमत से भाजपा की सरकार बनाने का प्रदेश की जनता ने मन बना लिया है। ******************* दीपावली के बाद देशभर में परिवारवाद और भ्रष्टाचार का बीज बोने वाली कांग्रेस का मध्य प्रदेश से सफाया हो जायेगा। ******************* मोदी सरकार घुसपैठियों पर नकेल कसने का काम कर रही है। ******************* कांग्रेस को जीवनदायनी माँ नर्मदा के जयकारे से भी तकलीफ होती है। ******************* मध्य प्रदेश में कांग्रेस के इन तीन परिवारों की कपड़ा-फाड़ राजनीति कभी प्रदेश का भला नहीं कर सकती। ******************* बंटाधार के शासन में गरीब , दलित और जनजातीय समाज के लोग विकास के लिए तरस गये थे। ******************* 9 वर्षों में मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार ने देश के हर गरीब का कल्याण किया है। ******************* एक तरफ देशभर