श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा shree ram mandir pran prtishtha
श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा - गृह संपर्क अभियान ⁃ *०१ जनवरी से १५ जनवरी तक* • पूजित अक्षत, पत्रक व श्री राम मंदिर का चित्र यह तीन वस्तु को लेकर प्रत्येक घर में संपर्क करना है । *• २२ जनवरी को* ⁃ पूर्वाहन ११.०० से अपरान्ह १.०० तक अपने ग्राम, नगर,मोहल्ला, कॉलोनी में स्थित किसी मंदिर में सभी रामभक्त को एकत्र होकर भजन कीर्तन करना है । ⁃ बड़े पर्दे पर अयोध्या का प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव साथ में देखें । ⁃ शंखध्वनि, घंटानाद, प्रसाद वितरण करें । ⁃ सभी मंदिरों में स्थित देवी देवता का भजन-कीर्तन-आरती-पूजा करना है । ⁃ “श्री राम जय राम जय जय राम” विजय महामंत्र का १०८ बार सामूहिक जाप करना है । ⁃ हनुमान चालीसा, सुंदरकांड, रामरक्षा स्तोत्र आदि का सामूहिक पाठ कर सकते हैं । ⁃ मंदिरों को अच्छे से सजाया जा सकता है । ⁃ अपने अपने घर को अच्छे से सजा सकते है , जैसे तोरण, रंगोली, झालर इत्यादि सजावट कर सकते हैं । ⁃ अपने क्षेत्र के सभी हिन्दू घरों में भगवा पताका लगा सकते हैं । ⁃ संभव हो तो उस दिन प्राण प्रतिष्ठा तक उपवास रखें । ⁃ यदि संभव हो तो भंडारे का आयोजन ...