संकल्प अपना "कैलाश मानसरोवर चीन से मुक्त करवाना है kelash mansarovar mukti btsm


कैलाश मानसरोवर मुक्ती संकल्प अभियान 

संकल्प अपना "कैलाश मानसरोवर चीन से मुक्त करवाना है "  

कोटा 22 जुलाई। भारत तिब्बत सहयोग मंच चित्तौड़ प्रान्त के तत्वाधान में श्रावण मास के प्रथम सोमवार के अवसर पर श्रीराम संकटमोचन हनुमान मंदिर परिसर, श्रीराम सर्किल, महावीर नगर विस्तार योजना, कोटा स्थिति भगवान शंकर की प्रतिमा के समक्ष अपराह्न में आदिदेव भगवान शंकर के निवास कैलाश मानसरोवर को चीन से मुक्त करने का संकल्प दिलाया गया।

मंच के प्रांतीय प्रचार प्रमुख अरविन्द सिसोदिया नें मुख्य वक्ता के रुपमें कहा " अनादिकाल से कैलाश मानसरोवर भारत का अभिन्न अंग रहा है किन्तु आजादी के समय तत्कालीन सरकार की गलती व उपेक्षा से सनातन धर्म का सर्वोच्च धर्म स्थल कैलाश चीन के कब्जे में चला गया, जिसे चीन से मुक्त करवाना प्रत्येक सनातन भारतवंशी का कर्तव्य है। " 

उन्होंने कहा " कैलाश मानसरोवर हमारा है और उसे वापस लेना है इस तथ्य को निरंतर जाग्रत रखना है ताकि उपयुक्त अवसर आनें पर इसे वापस भारत हांसिल कर सके।

उन्होंने बताया कि इसीलिए भारत तिब्बत सहयोग मंच मुख्य मार्गदर्शक माननीय इन्द्रेश कुमार के नेतृत्व में 25 वर्ष से निरंतर जनजागरण के माध्यम से चीन पर दवाब डालने का कार्य कर रहा है। "

सिसोदिया नें कहा " सभी भारतवंशीयों को स्वस्फूर्त कैलाश मानसरोवर की मुक्ती के अभियान में सम्मिलत होना चाहिए एवं अपने संस्थानों में, शिवालयों में, मंदिरों में, देवालयों में चीन से मुक्ती का संकल्प वर्तमान पीढ़ी को दिलाना चाहिए, ताकी उचित परिस्थिति में चीन से मुक्ती प्राप्त की जा सके।

कार्यक्रम संयोजक हुकूमत सिंह झाला ने संकल्प दिलाया। संकल्प इस प्रकार से है जिसे कोई भी सनातनी कहीं भी दिला सकता है - " आज श्रावण मास में मैं भगवान शंकर का गंगाजल अभिषेक करते समय यह संकल्प लेता हूं कि भगवान शिव के निवास कैलाश मानसरोवर को चीन के अधिपत्य से मुक्त कराने हेतु यथाशक्ति प्रयास करूंगा। अतः इस दिशा में किए जाने वाले प्रयास में हर संभव सहयोग करूंगा। भगवान शंकर मेरे इस पवित्र संकल्प को पूर्ण करने की शक्ति प्रदान करें।"
इस क्रम में मंच के प्रान्तप्रचार प्रमुख अरविंद सिसोदिया, जिला कार्यक्रम संयोजक हुकूमत सिंह झाला, मंच के कार्यक्रम प्रमुख पुरुषोत्तम दाधीच, अनिल गौड़, रघुराम गौड़, अविनाश, विक्रांत मेहरा, चंद्र शेखर, यशवंत मीना, विजय आदि मौजूद रहे। मंच की और से श्रावण मास में प्रतिदिन यह संकल्प कार्यक्रम चलेगा।

भवदीय 

अरविन्द सिसोदिया 
प्रान्त प्रचार प्रमुख 
भारत तिब्बत सहयोग मंच , चित्तौड़ प्रांत 
9414180151

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

संघ नें हिंदुत्व को नई प्राणशक्ति दी हैँ - अरविन्द सिसोदिया

रामराज के सिद्धांत को जिला प्रशासन को अपनाना ही चाहिए - अरविन्द सिसोदिया

हिन्दु भूमि की हम संतान नित्य करेंगे उसका ध्यान

कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान

खींची राजवंश : गागरोण दुर्ग

ऋषि, मुनि, साधु और संन्यासी

"जननी जन्मभूमि स्वर्ग से महान है"।