कांग्रेस की हालत वैसी ही " बेगानी शादी में अब्दुल्ला ( राहुल.... ) दीवाना" - मुकेश दाधीच




67 साल बाद तीसरीबार नरेन्द्र मोदी का लगातार तीसरीबार प्रधानमंत्री बनना ऐतिहासिक - मुकेश दाधीच 

कांग्रेस की हालत वैसी ही बेगानी शादी में अब्दुल्ला ( राहुल ) दीवाना - मुकेश दाधीच


भाजपा कार्यकर्ता आमजन तक सरकार की योजनाओं को पहुंचाये

भाजपा कोटा शहर वृहद् जिला कार्यसमिति हुई सम्पन्न 

कोटा 24 जुलाई। प्रदेश उपाध्यक्ष एवं कोटा संभाग प्रभारी मुकेश दाधीच के मुख्य आतिथ्य, प्रदेश मंत्री व कोटा संभाग सहप्रभारी भुपेंद्र सैनी के विशिष्ट अतिथि एवं जिलाध्यक्ष राकेश जैन की अध्यक्षता में भाजपा कोटा शहर जिला की वृहद् जिला कार्यसमिति बैठक बुधवार को शिव ज्योति सीनियर सेकेंडरी स्कूल श्रीनाथपुरम में सम्पन्न हुई।
भारतीय जनता पार्टी राजस्थान के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं कोटा संभाग प्रभारी मुकेश दाधीच नें कहा कांग्रेस लगातार तीसरी बार दहाई के अंक में सुकड़ी हुईं है, वह लगातार तीसरीबार हार कर 99 वे के फेर में फंसी हुईं है। कांग्रेस इस तरह उछल रही है जैसे बेगानी शादी में अब्दुल्ला ( राहुल...) दीवाना.।   वहीं भाजपा नें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में लगातार तीसरीबार केंद्र सरकार बनाई और प्रधानमंत्री पद को पाया है। यह गत 67 साल के बाद भारत के राजनैतिक  में हुआ है। यह सफलता ऐतिहासिक तो है ही हम सभी कार्यकर्ताओं को गर्व करने का अवसर प्रदान करता है। यह अवसर गौरवपूर्ण अवसर है।


जिलाध्यक्ष राकेश जैन ने मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष व कोटा संभाग प्रभारी मुकेश दाधीच, विशिष्ट अतिथि प्रदेश मंत्री व कोटा संभाग सहप्रभारी भुपेंद्र सैनी को साफा , शाल पहनाकर व पुष्प गुच्छ देकर स्वागत व अभिनंदन किया।

प्रदेश मंत्री अनुसुइया गोस्वामी, पूर्व जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार सोनी, हेमंत कृष्ण विजय, नेता प्रतिपक्ष विवेक राजवंशी, सरस कोटा दूध डेयरी अध्यक्ष चैन सिंह राठौड़, पूर्व महापौर महेश विजय, पूर्व उपमहापौर सुनीता व्यास, वरिष्ठ नेता पंकज मेहता, गोविन्द शर्मा, मंचस्थ रहे, मंच संचालन जिला उपाध्यक्ष रितेश चित्तौड़ा ने किया।

भाजपा कोटा शहर की जिला कार्यसमिति बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष व कोटा संभाग प्रभारी मुकेश दाधीच ने कहा की कांग्रेस कुशासन में राजस्थान कर्ज में डूबा हुआ था। यशस्वी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में कर्ज में डूबा राजस्थान पटरी पर लोटकर आया है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में 6 माह के अल्प कार्यकाल में 45 प्रतिशत चुनावी घोषणाओं को पूरा कर दिया गया है। अभी राजस्थान सरकार ने राजस्थान के सर्वांगीण विकास, सबका साथ, सबका विकास के विजन को लेकर बहुत ही बेहतरीन बजट पेश किया गया।
 बजट में किसानों, युवाओं, महिलाओं, पिछड़ों, व्यापारियों के हितों का पूरा ध्यान रखा गया। 

राजस्थान की भजनलाल की सरकार अन्त्योदय के सिद्धांत पर कार्य कर रही है। अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति तक विकास पहुंचे, सबका साथ हो, सबका विकास हो ऐसे विजन को लेकर कार्य किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने स्पष्ट कर दिया है कि अपराधियों को बक्शा नहीं जाएगा। अपराधियों में आज कानून का डर है। राजस्थान में कानून का राज है।

मुकेश दाधीच ने कहा की भाजपा कार्यकर्ता आमजन तक सरकारों की योजनाओं को पहुंचाये। हम जरूरतमंद व्यक्तियों की समस्याओं का समाधान कर सके। 

जिलाध्यक्षीय संबोधन में जिलाध्यक्ष राकेश जैन ने कहा कि हम सभी का सौभाग्य है कि कोटा शहर से जन जन के प्रिय, समाजसेवी, सबके सुख दुख के सहभागी माननीय ओम बिरला जी, दूसरी बार लोकसभा अध्यक्ष बने।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मजबूत नेतृत्व में केन्द्र में तीसरी बार एनडीए गठबंधन की सरकार बनी, एवं मोदी जी तीसरी बार प्रधानमंत्री बने।

केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा आमजनहित में, सर्वांगीण विकास, सबका साथ, सबका विकास के मंत्र को लेकर जो बजट पेश किया इससे देश विश्वगुरु बनने की ओर अग्रसर है।

राकेश जैन ने कार्यकर्ताओं से अपील की है कि सभी को अपने अपने वार्ड में आमजन के सुख दुख का सहभागी बनना चाहिये। हमसे जितना है सके हमें प्रयास कर आमजन की परेशानीयां दूर करने का प्रयास करना चाहिए।

प्रदेश मंत्री अनुसुइया गोस्वामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर धन्यवाद प्रस्ताव रखा।अनुमोदन पूर्व जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार सोनी, हेमंत कृष्ण विजय, वरिष्ठ नेता पंकज मेहता, गोविन्द शर्मा ने किया।

राजनैतिक प्रस्ताव एवं जनहित के फैसले एवं राजस्थान के सर्वांगीण विकास के लिए पेश शानदार बजट के लिए अभिनंदन प्रस्ताव विवेक राजवंशी ने पेश किया, अनुमोदन पूर्व महापौर महेश विजय, पूर्व उपमहापौर सुनीता व्यास, दूध डेयरी कोटा अध्यक्ष चैन सिंह राठौड़ ने किया।

प्रदेश मंत्री व कोटा संभाग सहप्रभारी भुपेंद्र सैनी ने भाजपा के पूर्व अभियानों की समीक्षा व आगामी कार्ययोजना को लेकर भाजपा कोटा शहर के संगठन सत्र को संबोधित करते हुए विस्तार से प्रकाश डाला।

बैठक में प्रदेश, जिला पदाधिकारी, मोर्चा जिला पदाधिकारी, प्रकोष्ठ संयोजक सहसंयोजक, मण्डल अध्यक्ष महामंत्री, सहित आमंत्रित सदस्य अपेक्षित रहे।

सादर प्रकाशनार्थ
संपादक महोदय
दैनिक
राकेश जैन
जिलाध्यक्ष

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

चुनाव में अराजकतावाद स्वीकार नहीं किया जा सकता Aarajktavad

‘फ्रीडम टु पब्लिश’ : सत्य पथ के बलिदानी महाशय राजपाल

Veer Bal Diwas वीर बाल दिवस और बलिदानी सप्ताह

भारत को बांटने वालों को, वोट की चोट से सबक सिखाएं - अरविन्द सिसोदिया

महाराष्ट्र व झारखंड विधानसभा में भाजपा नेतृत्व की ही सरकार बनेगी - अरविन्द सिसोदिया

जीवन मे कुछ करना है तो, मन को मारे मत बैठो

मोक्ष : ईश्वर के कार्य योग्य अपने आपको बनाओ Moksha Ishwar Ka Dham