हुनर और रोजगार को बढ़ाने वाला युवा वर्ग को समर्पित बजट - अरविन्द सिसोदिया

हुनर और रोजगार को बढ़ाने वाला युवा वर्ग को समर्पित बजट - अरविन्द सिसोदिया 

कोटा 23 जुलाई। भारतीय जनता पार्टी के मीडिया विभाग कोटा के संभागीय संयोजक अरविंद सिसोदिया ने बजट प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि " भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के विजन " सबका साथ - सबका विकास" को समर्पित बजट स्वागत योग्य है। इस बजट में सभी नागरिक वर्गो का हितचिंतन किया गया है। यह बजट विशेष रूप से नौजवानों में स्किल डेवलपमेंट करने, उन्हें रोजगार परक बनाने और उनमें रोजगार करने की क्षमता भरने वाला है। इसलिए यह बजट युवा वर्ग को समर्पित बजट कहा जाना ज्यादा सार्थक होगा।" 

सिसोदिया नें कहा कि " इस बजट में जहां आधारभूत क्षमताओं को विकसित करने के लिये पर्याप्त प्रावधान हैँ वहीं देश को विश्व की बड़ी आर्थिकशक्ति बनाने के लिये उत्पादन परकता पर काफी जोर दिया गया है। जिसका लाभ समाज में आयपरक रोजगारों में वृद्धि के रुप में मिलेगा।" 

उन्होंने कहा कि " कोराना महामारी के बाद पूरा विश्व जहाँ आर्थिकरूप से टूटा है और अभी भी संघर्ष कर रहा है, वहीं भारत इससे ऊबर कर पूरी क्षमता से आगे बढ़ चुका है। यह भारत के आत्मविश्वास और क्षमता को गरिमा व शक्ति प्रदान करता है।

भवदीय 

अरविन्द सिसोदिया 
9414180151
--------------

पीएम मोदी की बजट पर रिएक्शन की बड़ी बातें...

इस बजट से शिक्षा को नई स्केल मिलेगी। यह मिडिल क्लास को नई ताकत देने वाला बजट है। यह जनजातीय समाज, दलित को मजबूत करने की योजना से आया है।

इससे महिलाओं की आर्थिक साझेदारी सुनिश्चित होगी। बजट में मैन्यूफैक्चरिंग पर भी बल है, इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी बल है।

रोजगार और स्वरोजगार के अभूतपूर्व अवसर बने हैं। यह हमारी सरकार की पहचान रही है।

दुनिया ने पीएलआई स्कीम की सफलता देखी है। इसमें सरकार ने इंटेंसिव स्कीम की घोषणा की है, इससे देश में करोड़ों रोजगार बनेंगे।

इसमें पहली नौकरी पाने वाले युवा को पहली तन्ख्वाह हमारी सरकार देगी। इससे गांव के गरीब के मेरे नौजवान बेटे-बेटी देश की टॉप कंपनी में काम करेगी।

आज डिफेंस एक्सपोर्ट रिकॉर्ड स्तर पर है। इस बजट में डिफेंस सेक्टर को आत्मनिर्भर बनाने के कई प्रयास किए गए हैं।

कृषि क्षेत्र में भारत का आत्म निर्भर बनना समय की मांग है। इसलिए दलहन-तिलहन की मांग बढ़ाने के लिए किसानों की मदद के लिए इंसेटिव की घोषणा की गई है।

गरीबी खत्म हो। गरीब का सशक्तिकरण हो। इस दिशा में भी आज के बजट में घोषणाएं की गई। 3 करोड़ नए घर बनाना तय हुआ है।

बजट नए अवसर नई ऊर्जा लेकर आया है। देश के लिए नए रोजगार-स्वरोजगार के अवसर लेकर आया है।

भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक ताकत बनाने में कैटलिस्ट का काम करेगा। विकसित भारत की नींव बनाने का काम करेगा।

किसने क्या-क्या कहा...

CM योगी आदित्यनाथ- बजट 140 करोड़ देशवासियों की आकांक्षा और अमृत काल के संकल्पों को पूरा करने वाला होगा। यह आत्मनिर्भर- विकसित भारत का एक दस्तावेज है।

सांसद कंगना रनोट- हिमाचल प्रदेश के लिए राहत कोष का वादा किया गया है। हम बजट से बहुत खुश हैं।

TDP नेता नारा लोकेश : बजट आंध्र के लिए नया सूर्याेदय है। मैं खुश और आभारी हूं। ये आंध्र प्रदेश को अपने विकास में मदद करने की दिशा में एक लंबा रास्ता तय करेंगे।

JDU नेता विजय चौधरी- पीएम मोदी को धन्यवाद, उन्होंने बिहार की पहले से चली आ रही मांगों को पूरा किया है।

राबड़ी देवी - केंद्रीय बजट झुनझुना है। इस बजट से आम लोगों को कोई फायदा नहीं होगा।

कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी - किसानों से बड़े वादे किए थे लेकिन उन्हें क्या मिला? न ही MSP का जिक्र हुआ और न ही किसान सम्मान निधि बढ़ी।

किसान नेता राकेश टिकैत - इससे किसानों को कोई फायदा नहीं है। सरकार को फसलों की कीमत देनी चाहिए, मुफ्त बिजली, सस्ती खाद, खेती के उपकरणों पर GST कम करना चाहिए।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को संसद में इकोनॉमिक सर्वे पेश किया। सर्वे में कहा गया है कि सरकार ने LPG, पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती की। इससे रिटेल ईंधन महंगाई दर नीचे बनी रही। वहीं इसमें वित्त वर्ष 2025 के लिए GDP ग्रोथ 6.5 से 7% रहने का अनुमान लगाया गया है।

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

Veer Bal Diwas वीर बाल दिवस और बलिदानी सप्ताह

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

अटलजी का सपना साकार करते मोदीजी, भजनलालजी और मोहन यादव जी

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

सफलता के लिए प्रयासों की निरंतरता आवश्यक - अरविन्द सिसोदिया

रामसेतु (Ram - setu) 17.5 लाख वर्ष पूर्व

स्वामी विवेकानंद और राष्ट्रवाद Swami Vivekananda and Nationalism

सृष्टि का सृजन ही, ईश्वर की वैज्ञानिकता की अभिव्यक्ति है - अरविन्द सिसोदिया

राहुल, आँख मारने से, धक्का मुक्की तक, अशोभनीय हरकतें