"जनता का जो प्यार और स्नेह मिला, वही मेरी ताकत"- बिरला
कोटा. स्पीकर ओम बिरला का काफिला गुरुद्वारा अगमगढ़ पहुंचाया गया। बिरला ने यहां माथा टेका। इस दौरान बाबा लक्खा सिंह और बाबा बलविंदर सिंह ने उन्हें शुभकामनाएं दीं।
कोटा. चम्बल की धरती पर पीले-बढ़े और छात्र जीवन से राजनीति की पारी शुरू करने वाले कोटा-बूंदी के सांसद ओम बिरला लगातार दूसरी बार देश की सबसे बड़ी पंचायत के मुखिया यानी कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद शनिवार को पहली बार अपने जन्म और कर्मभूमि पर पहुंचे। यहां कोटा-बूंदी वासियों ने महास्वागत-महाभिनंदन किया।
हिण्डौली में सुबह जब हेलीकॉप्टर उतरा तो कोटा-बूंदी सांसद ओम बिरला के स्वागत-अभिनंदन के लिए कारवां चला गया। यहां से स्वागत का दौर शुरू हुआ जो शिक्षा नगरी की धरती पर प्रवेश करते ही महास्वागत-महाभिनंदन में आनन्दित हो गया। बड़गांव से स्वागत के लिए उपभोक्ताओं की संख्या में लोग पहुंच गए। ऐसा लग रहा था कि सामुदायिक शिक्षानगरी के लोग अपने लाडले के अभिनंदन के लिए पहुंच गए हैं। सड़क के दोनों तरफ लोग फूल मालाएं लेकर खड़े थे। ढोल-नगाड़े बज रहे थे और शहनाइयों की गूंज से हर कोई प्रफुल्लित था। ज्यों ही काफिला घूमता है, बिरला के फूलों के हार से प्रसन्न होता है। बिरला स्वागत-अभिनन्दन से संतुष्ट हो गए। कई बार भावुक हो गए और नम आंखों से दोनों हाथ जोड़कर बार-बार लोगों का अभिभावन करते रहे। इस दौरान बिरला बोले, जनता का जो प्यार और स्नेह मिला वही मेरी ताकत है।
कोटा के सड़कों पर उतर आया मरीन ड्राइव का मिनी रूप
बड़गांव से उनके निवास तक स्वागत, अभिनंदन और जयकारों के बीच मेहमाननवाजी का माहौल ऐसा लगा जैसे मरीन ड्राइव के मिनी रूप कोटा की सड़कों पर उतर आया हो।
देशी घी के लड्डुओं से तोला
भाजपा अध्यक्ष राकेश जैन के नेतृत्व में बड़गांव बावड़ी पर देशी घी के लड्डुओं से तोला गया। महिला मोर्चा ने कविता पचवारिया के नेतृत्व में सिर पर कलश भाव बिरला की अगवानी की। पूर्व कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी, रामगोपाल बैरवा, देहाती स्थानीय प्रेम गोचर, नगर मंत्री जगदीश जिंदल, महापौर राजीव अग्रवाल, नेता प्रतिपक्ष विवेक राजवंशी, लव शर्मा, पूर्व उपमहापौर सुनीता व्यास, योगेंद्र सिंह खींची, पूर्व स्थानीय हेमंत विजय ने कांग्रेस अध्यक्ष को साफा, शॉल , 51 किलो का पुष्पहार एवं श्रीराम मंदिर का प्रतीक देकर भव्य स्वागत किया गया। गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज के प्रदेश अध्यक्ष विशाल शर्मा ने भी 51 किलो के पुष्पहार से अभिनंदन किया।
सुबह 11 बजे स्वागत का दौर शुरू हुआ
80 किमी मार्ग पर जगह-जगह स्वागत
2000 से अधिक स्वागत द्वार
1200 से अधिक संगठनों ने किया स्वागत
03 लाख लोगों के स्वागत के लिए उमड़े
04 हजार से अधिक चौपाया वाहन
20 हजार दो पर वाहन हुए शामिल
20 हजार किलो फूलों का स्वागत
तंग चादर में लटकना अपार स्नेह
परकोटे के भीतर तंग चादरें और पुराने बाजार में भी बिरला के प्रति शहरवासियों का अपार स्नेह मिलेगा। एक तरफ फूलों की बारिश होती रही तो दूसरी और आसमानी गोलियों से नहाया नजर आया। बंदवादन, देश भक्ति संगीत व जय श्री राम के नारे भी गूंजते रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें