स्पष्ट हो कि यह अकूत धन किस पार्टी को फायदा पहुचानें एकत्र किया गया था - अरविन्द सिसौदिया IT-Raid

 


 स्पष्ट हो कि यह अकूत धन किस पार्टी को फायदा पहुचानें एकत्र किया गया था - अरविन्द सिसौदिया
It should be clear that this huge amount was collected to benefit which party - Arvind Sisodia

1- नशे और सौन्दर्य से सम्बंधित व्यवसाय के लोग अधिक टैक्स होनें और उस टैक्स की चोरी करने से मालामल होते है। इसलिये यह धन टैक्स चोरी का भी हो सकता है।

2- चुनाव में अनाप सनाप कालाधन खर्च करना पडता है। क्यों कि एक नम्बर में खर्च की सीमा बहुत कम है, इतने में तो दो दिन का चुनाव भी नहीं हो सकता। फिर लगभग एक माह लगातार पानी की तरह पैसा चुनाव में बहाया जाता है। वह सारा पैसा नम्बर दो का ही होता है। जिसे पहले ही एकत्र कर अलग अलग कई जगह रखा जाता है। यह अकूत धन चुनाव खर्च के लिये एकत्र किया हुआ प्रतीत हो रहा है।

महसूस यही हो रहा है कि यह चुनाव खर्च के लिये ही एकत्र किया हुआ पैसा है और इस तरह का पैसा अनेकों जगह और भी हो सकता है।

आयकर विभाग की कार्यवाही मात्र धन बरामदगी तक सीमित नहीं रहनी चाहिये बलिक इसके मकसद को भी धनस्वामी से उगलवाया जाये और सत्य समाज के सामनें लाया जाये।

हलांकी समाजवादी पार्टी अपने आप ही इससे अपने को अलग कर रही है। जो कि स्वयं संदिग्धता उत्पन्न करना है।
......
कानपुर, उत्तर प्रदेश के इत्र कारोबारी पीयूष जैन के कानपुर और कन्नौज स्थित आवास पर रेड में आयकर विभाग और केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड को सूत्रों के मुताबिक, इस छापे में करीब 170 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी बरामद की गई है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर वायरल हो रही रेड की कुछ कथित तस्वीरों में पीयूष जैन के घर में बड़ी-बड़ी अल्मारियों में नकदी के ढेर दिखाई देते हैं.

कौन हैं पीयूष जैन
पीयूष जैन कन्नौज में इत्र के बड़े व्यापारियों में शुमार किए जाते हैं, वह 40 से ज्‍यादा कंपनियों के मालिक हैं, इनमें से दो कंपनियां मिडिल ईस्ट में हैं, कन्‍नौज में पीयुष की परफ्यूम फैक्‍ट्री, कोल्‍ड स्‍टोरेज और पेट्रोल पंप भी हैं। मुंबई में पीयूष का हेड ऑफिस है, साथ ही वहां उनका एक बंगला भी है। पीयूष जैन इत्र का सारा बिजनेस मुंबई से करते हैं, यहीं से इनका इत्र विदेशों में भी भेजा जाता है।

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

हमें वीर केशव मिले आप जबसे : संघ गीत

सर्व हिंदू समाज की " हिंदू नववर्ष शोभायात्रा " अद्भुत और दिव्यस्वरूप में होगी Hindu Nav Varsh Kota

स्वदेशी मेला हिंदू संस्कृति के विविध रंगारंग कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न Hindu Nav Varsh Kota

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

आज होगा विराट हिंदू संगम, लघु कुंभ जैसा दृश्य बनेगा कोटा महानगर में Hindu Nav Varsh

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

प्रत्येक हिंदू 365 में से 65 दिन देश को दे, जनसंख्या में वृद्धि कर समाज की सुरक्षा करें - महामंडलेश्वर उत्तम स्वामी जी महाराज

भारतवासी भूल गए अपना खुद का हिन्दू नववर्ष Hindu New Year