पुलवामा की शहादत का बदला, बालाकोट एयर स्ट्राइक से लिया था भारत नें pulvama balakot abhinandn


---------------------------------------------------------------

14 फरवरी काला-दिवस.,

पुलवामा आतंकी हमला

*साल 2019 में पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए सभी भारत माता के वीर जवानों के शौर्य और बलिदान को शत् शत् नमन एवं भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित !*
*आपके अदम्य साहस, वीरता व शौर्य का राष्ट्र सदैव ऋणी रहेगा।*

आज 14 फरवरी के दिन ही चार वर्ष  पहले जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमला हुआ। ये हमला भारत में हुए बड़े आतंकी हमलों में से एक था। 

*इस हमले में भारत के 40 जवान शहीद हो गए थे। इस बड़े आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान को कड़ा सबक सिखाया।*

भारत ने कड़े कदम उठाते हुए पुलवामा हमले का बदला लिया. हमारे बहादुर सैनिकों ने इस हमले का जवाब बालाकोट सर्जिकल स्ट्राइक के रूप में दिया।
भारत ने पाकिस्तान के अंदर घुसकर उसके आतंकी ठिकानों को नष्ट किया।

*क्या हुआ था 14 फरवरी 2019 को और उस हमले के बाद भारतीय सेना द्वारा क्या कदम उठाए।*

CRPF के काफिले पर हमला 

*14 फरवरी और साल 2019 जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग से होकर सीआरपीएफ का काफिला जा रहा था। इस काफिले में अधिकतर बसें थीं जिनमें जवान बैठे थे। यह काफिला जब पुलवामा पहुंचा, तभी दूसरी तरफ से एक कार आई और काफिले की एक बस में टक्‍कर मार दी। जिस कार ने बस में टक्कर मारी, उसमें भारी मात्रा में विस्‍फोटक रखा था। ऐसे में टक्कर होते ही विस्फोट हुआ और इसमें सीआरपीएफ के 40 जवान बलिदान हो गए।*

*हमले के बाद भारत ने ऐसे सिखाया सबक..*

*पुलवामा में आतंकी हमले के बाद भारत ने कड़ा रुख अपनाया और पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए कई कड़े कदम उठाए। इन कदमों ने पाक को काफी नुकसान पहुंचाया।*

26 फरवरी 2019 को भारतीय वायुसेना पाकिस्तान के बालाकोट में दाखिल हुई और एयर स्ट्राइक के जरिये आतंकवादी शिविरों को नष्ट किया।

27 फरवरी को पाकिस्तान की वायु सेना भारत को जवाब देने के लिए जम्मू कश्मीर में घुसती है और हवाई हमला करती है। जवाब में भारत वायुसेना भी उतरती है। हालांकि इस दौरान भारतीय मिग-21 पाकिस्तानी सेना के हमले की चपेट में आ जाता है और पाकिस्तान में गिर जाता है। इसके बाद मिग-21 के पायलट अभिनंदन वर्धमान को पाकिस्तानी सैनिक पकड़ लेते हैं।

*1 मार्च 2019 को अमेरिका और अन्य देशों के दबाव की वजह से पाकिस्तानी सेना अभिनंदर वर्धमान को रिहा कर देती है।*

पुलवामा हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान से सभी व्यापारिक रिश्ते खत्म कर दिए। यही नहीं भारत की तरफ से पाक से सर्वाधिक तरजीही देश का दर्जा भी वापस ले लिया गया। इससे पाकिस्तान को आर्थिक मोर्चे पर काफी नुकसान उठाना पड़ा।

*भारत सरकार ने फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स ऑन मनी लॉन्ड्रिंग (FATF) से पाक को ब्लैक लिस्ट में डालने की मांग भी की थी।*
--------
बालाकोट एयर एयरस्ट्राइक - भारत ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर किए गए आत्मघाती हमले और उसमें शहीद हुए 40 सेनिकों का बदला बालाकोट एयर स्ट्राइक के द्वारा लिया था।

तब भारतीय वायुसेना के जाबांजों सैनिकों ने पुलवामा हमले के ठीक 12 दिन बाद ही 26 फरवरी 2019 को तड़के भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों से बालाकोट में घुसकर आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया था।

पुलवामा में शहीद हुए भारत के 40 जवानों की शहादत का बदला 12 मिराज लड़ाकू विमानों ने लिया था। भारतीय वायुसेना के सूत्रों के हवाले से कहा गया था कि 26 फरवरी के तड़के भारतीय लड़ाकू विमान मिराज 2000 के एक समूह ने एलओसी पार कर पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आतंकी कैंप पर बमबारी की और उसे पूरी तरह से नष्ट कर दिया। आतंकी कैंप पर 1000 किलो के बम गिराए गए थे। इस अभियान में 12 मिराज विमानों ने हिस्सा लिया था।

वायुसेना ने तबाह किए आतंकी ठिकाने
भारतीय विदेश सचिव विजय गोखले ने तब बाकायदा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया था कि पुख्ता खुफिया सूचना के बाद भारत ने जैश के ठिकानों पर असैनिक कार्रवाई की है। भारत का हमला करना जरूरी हो गया था। हमने बालाकोट में जैश के ट्रेनिंग कैंप पर हमला किया, जिसमें कई बड़े आतंकी, सीनियर कमांडर और जेहादी मारे गए हैं।
-------
अभिनंदन ने मार गिराया था पाकिस्तान के F-16 लड़ाकू को

हवाई मुठभेड़ के दौरान मारा गया था पाकिस्तान का पायलट

 भारतीय वायुसेना के जांबाज विंग कमांडर अभिनंदन ने पाकिस्तान में घुसकर उसको सबक सिखाया था. विंग कमांडर अभिनंदन ने हवाई मुठभेड़ के दौरान अपने पुराने मिग-21 लड़ाकू विमान से पाकिस्तान के अत्याधुनिक एफ-16 लड़ाकू विमान मार गिराया था.

 उन्होंने पाकिस्तान के पायलट को भी मार गिराया था. इस दौरान अभिनंदन का लड़ाकू विमान मिग-21 दुर्घटनाग्रस्त हो गया था और वो पाकिस्तान के कब्जे वाले इलाके में पहुंच गए थे.

पाकिस्तान सेना ने भारतीय वायुसेना के जांबाज विंग कमांडर अभिनंदन को पकड़ लिया था. हालांकि भारत के दवाब के आगे पाकिस्तान की इमरान खान सरकार को झुकना पड़ा था और अभिनंदन को 48 घंटे में वापस करना पड़ा था. एक मार्च 2019 को भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन अटारी वाघा बॉर्डर से सीना ताने अपने वतन लौट आए थे.

विंग कमांडर अभिनंदन की बहादुरी का ही नतीजा था कि पाकिस्तान को हवाई मुठभेड़ में धूल चाटनी पड़ी थी.

जय भारत - जय हिन्द

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

अटलजी का सपना साकार करते मोदीजी, भजनलालजी और मोहन यादव जी

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

Veer Bal Diwas वीर बाल दिवस और बलिदानी सप्ताह

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

सफलता के लिए प्रयासों की निरंतरता आवश्यक - अरविन्द सिसोदिया

जन गण मन : राजस्थान का जिक्र तक नहीं

स्वामी विवेकानंद और राष्ट्रवाद Swami Vivekananda and Nationalism

जागो तो एक बार, हिंदु जागो तो !

11 days are simply missing from the month:Interesting History of September 1752