कैलाश मानसरोवर का पवित्र जल देश के सभी जिलों तक पहुंचाया जाएगा kailash mansarovar btsm

 


भारत तिब्बत सहयोग मंच, चित्तोड़ प्रान्त, राजस्थान

कैलाश मानसरोवर का पवित्र जल देश के सभी जिलों तक पहुंचाया जाएगा - भारत तिब्बत सहयोग मंच

चीन के नापाक मंसूबों के खिलाफ व्यापक रूप से जनजागरण अभियान को गति देनी होगी- डा. इंद्रेश कुमार

भारत तिब्बत सहयोग मंच चीनी वस्तुओं के बहिष्कार सहित व्यापक जन जागरण अभियान चलाएगा

कोटा 6 फरवरी। भारत तिब्बत सहयोग मंच की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय  कार्यशाला , कैलाश मानसरोवर भवन, गाजियाबाद में 4 एवं 5 फरवरी को  मंच में संस्थापक, मार्गदर्शक व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य  वरिष्ठ प्रचारक इंद्रेश कुमार के मुख्य मार्गदर्शन में सम्पन्न हुई । जिसमें संरक्षक  डा. कुलदीप चन्द अग्निहोत्री का विशिष्ट सानिध्य, कार्यकारी अध्यक्ष सरदार हरजीत सिंह ग्रेवाल की अध्यक्षता एवं  कार्यक्रम संचालन राष्ट्रीय महामंत्री पंकज गोयल का रहा।

उपरोक्त दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारणी में चित्तोड़ प्रान्त से प्रांतीय अध्यक्ष अरविन्द कौशल के नेतृत्व में कोटा से राष्ट्रीय कार्यकारणी युवा विभाग सदस्य हेमराज जिंदल, प्रान्त प्रचार प्रमुख अरविन्द सिसोदिया,  बारां से प्रबुद्ध विभाग प्रान्त संयोजक अनिल शर्मा , भीलवाड़ा से युवा विभाग प्रान्त संयोजक मनोज शर्मा एवं  युवा विभाग  उपाध्यक्ष गोपाल लड्डा आदी प्रमुखरूप से सम्मिलित हुए।

राष्ट्रीय कार्यकारिणी में भाग लेकर लौटे चित्तौड़ प्रान्त के प्रचार प्रमुख अरविन्द सिसोदिया नें बताया कि मंच के प्रान्त अध्यक्ष अरविन्द कौशल के नेतृत्व में  राष्ट्रीय कार्यकारिणी के निर्देशानुसार चित्तोड़ प्रान्त के संगठन की दृष्टि से बनें सभी जिलों यथा बारां, झालावाड़, कोटा महानगर, कोटा जिला, बूँदी, चित्तौड़, भीलबाड़ा, प्रतापगढ़, उदयपुर महानगर,उदयपुर जिला, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, राजसमंद, अजमेर महानगर, अजमेर जिला आदी में संगठनात्मक नियुक्तियां एवं संगठन रचना के कार्यक्रमों के संचालन किया प्रारंभ किया जायेगा। प्रमुखरूप से जिला टीम, युवा, प्रबुद्ध, महिला एवं पर्यावरण विभागों का गठन किया जावेगा एवं  भारत तिब्बत सहयोग मंच चीनी वस्तुओं के बहिष्कार सहित व्यापक जन जागरण अभियान चलाएगा |

राष्ट्रीय कार्यकारिणी का मार्गदर्शन करते हुए मुख्य अतिथि एवं  मार्गदर्शनकर्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य डॉ इन्द्रेश कुमार ने कहा कि " चीन एक ऐसा देश हैँ जिसका मानवता से कोई लेना- देना नहीं हैँ | दुनिया के कई देशों को किसी न किसी रूप में तनाव देने का काम चीन  करता रहता हैँ । उससे इंसानियत एवं मानवता की कोई भी उम्मीद नहीं की जा सकती। इसलिए चीन के विरुद्ध मानवता की रक्षा हेतु निरंतर एवं सतत जागरूकता अभियान राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर  चलते रहना जरूरी है।"

उन्होंने कहा कि " हमें हर स्तर से सतर्क रह कर चीन के नापाक मंसूबों के खिलाफ व्यापक रूप से जन जागरण अभियान को और अधिक गति देनी होगी। हम सभी को संकल्प लेकर, कैलाश मानसरोवर का पवित्र जल प्रत्येक जिले तक पहुंचा कर चीन को ये कड़ा संदेश देना है कि कैलाश मानसरोवर मुक्त हो कर ही रहेगा। साथ ही जनजागरण अभियानों से  तिब्बत की आज़ादी का मार्ग प्रशस्त करना है । इसके लिए समाज के हर वर्ग तक पहुँचने एवं जागरूकता विषयों को  पहुंचाने  आवश्यकता है। "

कार्यकारणी में निर्णय लिया गया कि भारत तिब्बत सहयोग मंच की स्थापना के रजत जयंती समारोह का उद्घाटन समारोह 5 मई 2023 को हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला से की जाएगी और समापन भी 5  मई 2024 को धर्मशाला में ही होगा। इस बीच पूरे देश में अनेक तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जायेगे | कार्यक्रमों की इन्ही कड़ी के अंतर्गत कैलाश मानसरोवर का पवित्र जल देश के सभी जिलों तक पहुंचाया जाएगा।

बैठक में मंच के राष्ट्रीय महामंत्री पंकज  गोयल ने कहा कि दो दिनों में संगठन की मजबूती के दृष्टि से एवं रजत जयंती वर्ष को जन- जन तक चर्चा का विषय बनाने के लिए क्षेत्र एवं विभागों के अनुसार आयोजित हुई बैठकों में विस्तृत रूप से चर्चा हुई। सभी कार्यकर्ताओं ने माननीय इंद्रेश कुमार जी की उम्मीदों पर पूरी तरह खरा उतरने का संकल्प लिया।

 बैठक में भारत तिब्बत सहयोग मंच के संरक्षक डा. कुलदीप चंद्र अग्निहोत्री, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मास्टर मोहन लाल,  चंद्र शेखर साहू, स्वामी दिव्यानंद महाराज राष्ट्रीय मंत्री श्रीमती नीरा शास्त्री,  शिवाकांत तिवारी, विजय  शर्मा, रामकिशोर पसारी, नर्सिंग मेंगजी, प्रमोद गोयल, अनिल मोंगा सहित देशभर से आये 350 प्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।


भवदीय
अरविन्द सिसोदिया
प्रान्त प्रचार प्रमुख
भारत तिब्बत सहयोग मंच
9414180151














टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

अटलजी का सपना साकार करते मोदीजी, भजनलालजी और मोहन यादव जी

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

Veer Bal Diwas वीर बाल दिवस और बलिदानी सप्ताह

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

सफलता के लिए प्रयासों की निरंतरता आवश्यक - अरविन्द सिसोदिया

जन गण मन : राजस्थान का जिक्र तक नहीं

स्वामी विवेकानंद और राष्ट्रवाद Swami Vivekananda and Nationalism

जागो तो एक बार, हिंदु जागो तो !

11 days are simply missing from the month:Interesting History of September 1752