गरीब को वास्तविक सम्मान और संबल मोदी सरकार में ही मिला - अरविन्द सिसोदिया Modi Government Budget

  


मोदीजी के कारण ही 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन देनें का महान कल्याणकारी कार्य संभव हुआ

गरीब को वास्तविक सम्मान और संबल मोदी सरकार में ही मिला - अरविन्द सिसोदिया
The poor got real respect and strength only in the Modi government - Arvind Sisodia


2 फरवरी, कोटा। केंद्र की मोदी सरकार के बजट प्रस्ताव पर विपक्षी दलों के झूठ और भ्रम का करारा जबाब देते हुए, भाजपा के प्रदेश सहसंयोजक मिडिया संपर्क विभाग अरविन्द सिसोदिया नें कहा कि " कांग्रेस सहित विपक्ष को झूठ और भ्रम फैलाने के बजाय यह स्वीकार करना चाहिए कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रहते, भारत के गरीबों का कोई बुरा नहीं कर सकता। मोदी सरकार सच्ची गरीब हित चिंतक सरकार है। "

उन्होंने कहा " प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गरीबों के सच्चे शुभचिंतक हैं, सरकार में आते ही उन्होंने गरीबों के जनधन खाते खुलवा कर बैंक के दरवाज़े गरीबों को खोले, वहीं गरीबों कि सेवा करना बैकों को सिखाया।

मोदी सरकार नें गरीबों के घरों में महिलाओं को सम्मान देनें करोड़ो शौचालय बनबाये, तो उज्जवला योजना से करोड़ो रसोई गैस कनेक्शन गरीबों को दिलवाये। याद रखिये तीन तलाक से मुक्ती का लाभ भी गरीब महिलाओं को ही मिला है।

सिसोदिया नें दावा किया कि कोरोना काल में दुनियाभर में गरीब काल के मुंह में समा गये, वहीं भारत में मोदी सरकार के नेतृत्व में गरीबों का इलाज हुआ, मुफ्त वेक्सीन लगी और 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशनप्रति माह देनें का महान कल्याणकारी कार्य सम्पन्न हुआ। वहीं इस बजट मैं एक साल तक और  मुफ्त राशन देने का बड़ा ऐलान किया  गया है, जिसका विपक्ष को स्वागत करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि "कोविड के बाद पूरी दुनिया औंधे मुंह  पड़ी हुई है, हमारे पड़ोसी देश चीन, पाकिस्तान और श्रीलंका के बेहद खराब हालात, किसी से छुपे नहीं है, मगर मोदी सरकार नें 140 करोड़ के बड़े देश और बड़ी जनसंख्या को जिस तरह सुरक्षित रखते हुये कठिन समय पार किया है, उसकी प्रशंसा पूरे विश्व में हो रही है। सिर्फ हमारे विपक्ष का मुंह सूजा हुआ है।"

सिसोदिया नें कहा " किसानों के सभी कल्याणकारी योजनाएँ  भाजपा सरकारों में ही मिलीं, किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, कृषि बीमा अटलजी की ही देन हैं, तो मोदी सरकार नें करोड़ो किसानों को किसान  सम्मान निधि प्रदान करना प्रारंभ किया है। किसान क्रेडिट कार्ड को अधिक लाभकारी बनाया, समर्थन मूल्य वृद्धि की, फ़सल बीमा को आसान किया।"

उन्होंने कहा कि गरीब एवं वंचित वर्ग सहित समाज के सभी वर्गो के लिये मोदी सरकार में ही चिंता की जा रही है। विविध प्रकार की ऋण योजनाएं, रोजगार योजनाएं, उद्योग एवं व्यापार के पुन उत्थान योजनाएँ  चल रहीं हैं। वहीं सैन्य जरूरतों, शिक्षा एवं स्वास्थ्य जरूरतों पर  विकास के कार्य खुल कर किये जा रहे हैं।"

प्रदेश संयोजक सिसोदिया ने कहा कांग्रेस के लगातार कई दशकों के शासन में ही गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार ,जातिवाद, परिवारवाद, साम्प्रदायिकता, आतंकवाद, उग्रवाद और राष्ट्रीय सुरक्षा का अभाव जैसी समस्याएं उत्पन्न हुई थीं। जिनका निदान भाजपा की मोदी सरकार कर रही है।

सिसोदिया ने कहा है कि " स्किल डेवलपमेंट से लेकर जीवन की आम और खास सभी  जरूरतों तक कि हर तरह की चिंता करना और समाधान खोजने में, सारी दुनिया मोदी जी से सीख ले रही है। तमाम विश्व मंच मोदीजी को सम्मान प्रदान करते हैं। कांग्रेस सहित भारत के विपक्ष को भी, एक भारतीय के नाते, मोदी जी से नफ़रत के बजाय, उन पर गर्व करना चाहिये।"

भवदीय
अरविन्द सिसोदिया
भाजपा प्रदेश सहसंयोजक
मीडिया संपर्क विभाग, राजस्थान
9414180151

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान

चित्तौड़ का पहला जौहर, महारानी पद्मिनी : 26 अगस्त,1303

भारत अखंड और हिंदू राष्ट्र है - परमपूज्य डॉ. मोहन भागवत जी

गणपति गजानंद भगवान ganpti gjanand bhagvan

डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के प्रेरणात्मक विचार

खींची राजवंश : गागरोण दुर्ग

कविता, शीर्षक - डटे हुये हैँ मोदीजी