असंभव को संभवकर्ता, इन्द्रेश कुमार indresh kumar rss
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक
माननीय इंद्रेश कुमार जी को जन्म दिवस की हार्दिक बधाई !
जन्म:18 फ़रवरी 1949|स्थान: कैथल, हरियाणा.
1970 में संघ प्रचारक में बने.
माननीय इंद्रेश कुमार जी,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रभावशाली स्वंयसेवक में शुमार किए जाते हैं। इंद्रेश जी कैथल जिले के प्रसिद्ध सराफ परिवार से हैं। चंडीगढ़ स्थित पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज से बी.ई. (मैकेनिकल) करने के बाद 1970 में संघ प्रचारक बन गए। इंद्रेश कुमार जी ने 24 दिसंबर 2002 को मुस्लिम राष्ट्रीय मंच नाम का संगठन बनवाया। आपातकाल में भूमिगत आंदोलन में भी उन्होंने सक्रिय भूमिका निभाई। वह जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद से विस्थाति कश्मीरियों के पुनर्वास, ग्राम सुरक्षा समितियों का गठन, पूर्व सैनिक सैल की स्थापना, हिमालय परिवार, समग्र राष्ट्रीय सुरक्षा मंच, भारत - तिब्बत सहयोग मंच, राष्ट्रीय कवि संगम, अमरनाथ यात्रियों के लिए सरकार से ज़मीन दिलाने वाले आंदोलन के अगुआ रहे हैं। इन्द्रेश जी का एक परिचय यह है कि वे भारत के करोड़ों लोगों के दिल पर राज करते हैं। लोग उन्हें प्रेरणा स्रोत मानते हैं।
श्री इन्द्रेश कुमार की पहचान, असंभव दिखनें वाले कार्यों में संभव की तलाश वाले जीवट के रूप में है। उन्होनें घोषणा की है कि तिब्बत को चीन से मुक्त करवाना है। भारत का कैलाश मानसरोवर चीन से वापस लेना है। मुसिलम वर्ग को राष्ट्रवाद की मुख्यधरा में लाना है। हिमालय के पर्यावरण की रक्षा करनी है। अीनी वस्तुओं से मुक्त भारत बनाना है। उनका कहना है कि पाकिस्तान टूट जायेगा और भविष्य में भारत पुनः अखण्ड बनेगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें