स्याम ! मने चाकर राखो जी ( भजन ) meera bhajan

स्याम! मने चाकर राखो जी, 
मीरा बाई का सुप्रशिद्ध भजन - 

गिरधारिलाल! चाकर राखो जी॥

चाकर रह सूँ बाग लगा सूँ, नित उठ दरसण पासूँ। 
बिंद्राबन की कुंजगलिन में, तेरी लीला गासूँ॥ 
चाकरी में दरसण पाऊँ, सुमिरन पाऊँ खरची। 
भाव भगति जागीरी पाऊँ, तीनूँ बाताँ सरसी॥ 
मोर मुगट पीतांबर सोहे, गल बैजंती माला। 
बिंद्राबन में धेनु चरावे, मोहन मुरली वाला॥ 
हरे हरे नित बाग लगाऊँ, बिच बिच राखूँ क्यारी। 
साँवरिया के दरसण पाऊँ, पहर कुसुम्मी सारी॥ 
जोगी आया जोग करण कूँ, तप करणे संन्यासी। 
हरि भजन कूँ साधु आयो, बिंद्राबन के बासी॥ 
मीरा के प्रभु गहिर गंभीरा, सदा रहो जी धीरा। 
आधी रात प्रभु दरसन दीन्हें, प्रेम नदी के तीरा

अर्थात - 
श्याम मुझे नौकर रख लो। गिरधर लाल मुझे नौकर रख लो। मैं तुम्हारी नौकरी करूँगी, बाग़ लगाऊँगी, रोज़ उठते ही तुम्हारा दीदार करूँगी और वृंदावन की हरी-भरी गलियों में तुम्हारी लीला गाऊँगी। नौकरी के बदले दीदार मिलेगा, तुम्हारा नाम जपना मेरी तनख़्वाह होगी तुम्हारे तसव्वुर और भक्ति की मुझे जागीर मिलेगी, तीनों ही बातें अच्छी हैं। सिर पर मोर पंख का मुकुट, जिस्म पर पीला कपड़ा गले में वैजयंती माला पहने मुरली वाला मोहन वृंदावन में गायें चराता है। रोज़ मैं हरे-भरे बाग़ लगाऊँगी, बीच-बीच में क्यारियाँ रखूँगी और कुसुंबी रंग की साड़ी पहनकर साँवरिया के दर्शन पाऊँगी। जोगी जोग करने को आया और संन्यासी तपस्या करने को वृंदावन के साधु हरि का भजन करने को आए। मीरा के प्रभु बेहद गंभीर है, हमेशा दिल में सब्र रखो। प्रभु आधी रात को प्रेम नदी के किनारे दर्शन देंगे।

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

हमें वीर केशव मिले आप जबसे : संघ गीत

सर्व हिंदू समाज की " हिंदू नववर्ष शोभायात्रा " अद्भुत और दिव्यस्वरूप में होगी Hindu Nav Varsh Kota

स्वदेशी मेला हिंदू संस्कृति के विविध रंगारंग कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न Hindu Nav Varsh Kota

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

आज होगा विराट हिंदू संगम, लघु कुंभ जैसा दृश्य बनेगा कोटा महानगर में Hindu Nav Varsh

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

प्रत्येक हिंदू 365 में से 65 दिन देश को दे, जनसंख्या में वृद्धि कर समाज की सुरक्षा करें - महामंडलेश्वर उत्तम स्वामी जी महाराज

हिन्दू नव वर्ष 2082 के आगमन पर मेटा AI से बनाये कुछ चित्र Hindu Nav Varsh AI Meta