पाकिस्तान में आतंक, भारत को सावधान रहना होगा pakistan aatnkvadi

तहरीक-ए-तालिबान नें फिर से पाकिस्तान में आतंकी घटना को अंजाम दिया है।  जिसमें कई आतंकियों और पुलिसकर्मियों के मारे जानें की खबर आ रही है। पाकिस्तान में आतंकी घटनायें बढ़ रहीं हैं। वहाँ यूं भी भुखमरी का माहौल है, लूटपाट और आराजकता की और पाकिस्तान तेजी से बढ़ रहा है। पाकिस्तान में परमाणु हथियार खतरे में हैं। अमेरिका भी इसको लेकर चिंतित है।

यूं तो जबसे अफगानिस्तान तालिवानी हुकूमत के कब्जे में आया है तब से ही भारत को खतरा बढ़ गया है। जम्मू कश्मीर में टारगेट किलिंग की घटनायें बड़ी हैं। भारत में आंतरिक रूप से भी मुस्लिम उग्रता में इजाफा हो रहा है।

अब पाकिस्तान में दहस्तगर्दी का माहौल है, चीन दुकान बंद कर भाग गया है। पाकिस्तान और श्रीलंका की बर्बादी चीन के कारण ही हुई है। यह आतंकबाद भारत से ज्यादा यूरोप के लिए भी खतरनाक है। पाकिस्तान का पतन तय है, उसके टुकड़े टुकड़े भी संभव हैं। तालिबान यदि पाकिस्तान को भी कंट्रोल कर लेता है तो इससे पूरे विश्व में आतंकबाद बड़ेगा।

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

‘फ्रीडम टु पब्लिश’ : सत्य पथ के बलिदानी महाशय राजपाल

‘‘भूरेटिया नी मानू रे’’: अंग्रेजों तुम्हारी नहीं मानूंगा - गोविन्द गुरू

कांग्रेस के पास एक भी बड़ा काम गिनाने को नहीं है - अरविन्द सिसोदिया

माँ बाण माता : सिसोदिया वंश की कुलदेवी

“Truth is one — whether witnessed in a laboratory or realized in the depths of meditation.” – Arvind Sisodia

सत्य एक ही है,वह चाहे प्रयोगशाला में देखा जाए या ध्यान में अनुभव किया जाए - अरविन्द सिसोदिया Truth is one

कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान

हम विजय की ओर बढ़ते जा रहे....